Advertisement

Anupama का रोल Reject कर इन 6 हसीनाओं ने की सबसे बड़ी गलती !

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगूली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। यूँ तो रूपाली सालो से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं।लेकिन सीरीयल अनुपमा के जरीए उन्हें घर घर में पहचान मिली है। बता दें कि अनुपमा के रोल के लिए रूपाली मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी।मेकर्स रूपाली से पहले कई एक्ट्रेसस को शो के लिए अप्रोच किया था।लेकिन सबने इस शो reject कर दिया और रूपाली की क़िस्मत चमक गई।वहीं चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उन्हें टीवी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अनुपमा जैसा शो रिजेक्ट कर बड़ी गलती कर दी है।
Anupama का रोल Reject कर इन 6 हसीनाओं ने की सबसे बड़ी गलती !
स्टार प्लस का नंबर वन शो अनुपमा दर्शकों को सालो से entertain कर रहा है। इस शो में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगूली अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। यूँ तो रूपाली सालो से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं।लेकिन सीरीयल अनुपमा के जरीए उन्हें घर घर में पहचान मिली है। बता दें कि अनुपमा के रोल के लिए रूपाली मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी।मेकर्स रूपाली से पहले कई एक्ट्रेसस को शो के  लिए अप्रोच किया था।लेकिन सबने इस शो reject कर दिया और रूपाली की क़िस्मत चमक गई।वहीं चलिए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उन्हें टीवी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अनुपमा जैसा शो रिजेक्ट कर बड़ी गलती कर दी है।



1: Juhi Parmar 
कुमकुम बनकर सबका दिल जीतने वाली जूही परमार को सबसे पहले इस सीरीयल का ऑफ़र आया था। लेकिन एक्ट्रेस ने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था।दरअसल जब उन्हें ये शो ऑफ हुआ था।तब वो हमारी वाली गुड न्यूज़ नाम के शो में काम कर रही थी। जिसके चलते उन्होंने अनुपमा को रिजेक्ट कर दिया था।


2: Gauri Pradhan 
टीवी एक्ट्रस गौरी प्रधान को भी इस शो का ऑफ़र आया था। मीडिया रिपोट्स की माने तो गौरी ने इस रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था। कहा जाता है उनके और मेकर्स के बीच बात नहीं बन पाई थी।जिसके चलते उनके हाथ से ये बड़ा शो निकल गया।


3: Mona Singh 
मोना सिंह को भी अनुपमा के रोल के लिए अप्रोच किया गया था।लेकिन मोना ने भी इस शो को ठुकराया था।एक्ट्रेस ये शो क्यों छोड़ा आजतक इसकी वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है।


4: Neha Pendse
टीवी की हॉट एक्ट्रेस नेहा पेंडसे  को भी सीरीयल अनुपमा का ऑफर आया था।लेकिन एक्ट्रेस इसे ठुकराया दिया था।जिसका वो खुद खुलासा भी कर चुकी हैं।दरअसल एक्ट्रेस सास बहू टाइप डेली सोप  नहीं करना चाहती थी जिसकी वजह से उन्होंने इस शो को रिजेक्ट कर दिया था।




5: Sakshi Tanwar
 अनुपमा के मेकर्स की टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस साक्षी तंवर को भी इस शो के लिए अप्रोच किया था। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इस रोल को ठुकरा दिया था।साक्षी तंवर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।



6: Shweta Tiwari 
टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं श्वेता तिवारी को भी अनुपमा के रोल के लिए अप्रोच किया गया था।लेकिन उन्होंने भी इस रोल को रिजेक्ट कर दिया था। रिपोट्स की माने तो एक्ट्रेस ने अपने busy schedule की वजह से इस रोल को ठुकरा दिया था।

Advertisement
Advertisement