"इन दिनों ‘छावा’ की धूम है " PM Modi ने की Chhaava की तारीफ़, गदगद हुए Vicky Kaushal !
फिल्म छावा को इतना अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है कि देश के प्रधानमंत्री भी इस फिल्म की तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए हैं। छावा की हर तरफ़ चर्चा हो रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ़ कर दी। एक इवेंट के दौरान फिल्म छावा का जिक्र करने से प्रधानमंत्री ख़ुद को रोक नहीं पाए ।

इस वक्त बॉक्स ऑफ़िस पर सिर्फ़ छावा की धूम मची हुई है। 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा ने कमाल कर दिया है। हर तरफ़ से इस फिल्म को तारीफे मिल रही हैं।मराठा साम्राज्य और उसके गौरव वीर संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
पीएम मोदी ने की छावा की तारीफ़ !
फिल्म छावा को इतना अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है कि देश के प्रधानमंत्री भी इस फिल्म की तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पाए हैं। छावा की हर तरफ़ चर्चा हो रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ़ कर दी। एक इवेंट के दौरान फिल्म छावा का जिक्र करने से प्रधानमंत्री ख़ुद को रोक नहीं पाए ।
दरअसल हाल ही में पीएम मोदी ने नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसी इवेंट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विक्की कौशल की फिल्म छावा की तारीफ़ की। पीएम मोदी ने कहा की -
विक्की कौशल ने जताया पीएम मोदी का आभार !
अब पीएम मोदी से तारीफ़ सुनने के बाद विक्की कौशल ऐसे चुप बैठने वाले थे । उन्होंने अपने ही अंदाज में देश के प्रधानमंत्री का आभार जताया । विक्की कौशल ने पीएम मोदी से मिली तारीफ़ का आभार जताने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रधानमंत्री का एक क्लिप शेयर किया और इसी के साथ कैप्शन में लिखा - “शब्दों से परे सम्मान! पीएम नरेंद्र मोदी आपका आभार।"
मैडॉक फिल्म्स ने मोदी का जताया आभार !
बता दें कि विक्की कौशल के अलावा फिल्म छावा के प्रोड्यूसर दिनेश विजान की production कंपनी maddock films ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पीएम मोदी का आभार जताया है।maddock films ने एक पोस्ट शेयर करने के साथ साथ कैप्शन में लिखा - "एक ऐतिहासिक सम्मान! यह गर्व का एक बड़ा क्षण है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने 'छावा' की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया। यह क्षण हमें कृतज्ञता से भर देता है। मैडॉक फिल्म्स, दिनेश विजान, लक्ष्मण उतेकर, विक्की कौशल और फिल्म की पूरी टीम इस विशेष उल्लेख से अभिभूत है।"
बॉक्स ऑफ़िस पर छा गया छावा !
बता दें कि विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में दमदार काम किया है।
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए थे । 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अब तक 249 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।