Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पलक सिंधवानी की जगह लेंगी ये एक्टेस, जानिए नई सोनू के बारे में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब खुशी माली ने सोनू का किरदार निभाने के लिए एंट्री की है। पहले इस रोल को पलक सिंधवानी निभा रही थीं, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया। निर्माता असित कुमार मोदी ने खुशी की कास्टिंग की पुष्टि की है, और उन्होंने दर्शकों से उम्मीद जताई है कि वे खुशी को भी प्यार देंगे।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पलक सिंधवानी की जगह लेंगी ये एक्टेस, जानिए नई सोनू के बारे में
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब टीवी का सबसे controversial शो बनता जा रहा है। भले ही ये शो लोगो के दिलो में राज करता है लेकिन अब ये शो अपने कॉन्ट्रोवर्सी के लिए ज्यादा जाना जाता है ।बात करे  इस शो की तो , इस शो में कई एक्टर काम कर चुके हैं, लेकिन अब वो मेकर्स से अलग हो रहे हैं और कुछ ने तो खुलकर  कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। हाल ही में इस लिस्ट जुड़ा है सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिधवानी का नाम ।

शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने हाल ही में शो छोड़ दिया है। उन्होंने शो के मेकर्स पर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया है। पलक का दावा है कि प्रोडक्शन टीम उन्हें 30 मिनट के शॉट के लिए 12-12 घंटे तक सेट पर इंतजार करवाती थी। इसके अलावा, उन्होंने लगभग 21 लाख रुपये का बकाया भुगतान न करने का भी आरोप लगाया है। और अब इन सब कॉन्ट्रोवर्सी  के बीच निर्माता असित कुमार मोदी ने नई सोनो को भी कास्ट कर लिया है ।बता दें पलक सिधवानी की जगह खुशी माली को कास्ट किया गया है।इस बात की पुष्टि खुद असित कुमार मोदी ने की है।

असित मोदी का बयान

असित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, “सोनू, टप्पू सेना का एक अहम हिस्सा हैं, इसलिए हमने इस भूमिका के लिए खुशी माली को कास्ट करने का फैसला किया है। हमें उम्मीद है कि दर्शक खुशी को वही प्यार देंगे, जो उन्होंने पिछले 16 सालों से इस शो और इसके किरदारों को दिया है।”



खुशी का उत्साह
खुशी माली, जो पहले साझा सिंदूर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं, ने इस नए मौके को अपने लिए एक आशीर्वाद बताया। उन्होंने कहा, “तारक मेहता का हिस्सा बनना मेरे लिए एक शानदार अवसर है। मैं सोनू के रूप में दर्शकों से जुड़ने के लिए बहुत उत्सुक हूं।”

बात करे पलक सिधवानी और असित मोदी के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी कि तो , जहां पलक ने शो के मेकर्स पर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया है , तो वहीं मेकर्स ने पलक के खिलाफ कानूनी नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनके कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का जिक्र है।

बता दें विवाद को लेकर शो के फैंस और इंडस्ट्री में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है। पलक के आरोप और मेकर्स की प्रतिक्रिया ने हालात को और भी तगड़ा कर दिया है। अब देखना ये है कि नए चेहरे के साथ शो कितनी जल्दी अपनी पुरानी पहचान में लौटता है और फैंस के क्या रिएक्शन आते है ।

Advertisement
Advertisement