Krrish 4 में Hrithik Roshan संग दिखाई देगी ये हसीना, Priyanka Chopra हुई फिल्म से बाहर !
कृष 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये तो पहले ही फ़ाइनल और confirm हो गया है की कृष 4 बन रही है। फ़िल्म के पिछले तीनों पार्ट्स की तरह रितीक रोशन ही कृष 4 में सुपर हीरों के रोल में नज़र आएँगे। लेकिन इस बार रितिक के साथ कृष 4 में कौनी एक्ट्रेस दिखाई देगी। इस पर फ़िलहाल स्सपेंस बना हुआ है। लेकिन अब कृष 4 की एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएँ शुरु हो गई है।
रितिक रोशन की सुपरहिट फ़्रेंचाइज़ी कृष लोगों की पसंदीदा फ़िल्मों में एक है। पिछले 11 साल से कृष 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। ये तो पहले ही फ़ाइनल और confirm हो गया है की कृष 4 बन रही है। फ़िल्म के पिछले तीनों पार्ट्स की तरह रितीक रोशन ही कृष 4 में सुपर हीरों के रोल में नज़र आएँगे। लेकिन इस बार रितिक के साथ कृष 4 में कौनी एक्ट्रेस दिखाई देगी। इस पर फ़िलहाल स्सपेंस बना हुआ है। लेकिन अब कृष 4 की एक्ट्रेस को लेकर भी चर्चाएँ शुरु हो गई है।
बता दें कि कृष साल 2003 में आई कोई मिल गया का sequel है जिसमें रितिक के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में नज़र आई थी । वहीं साल 2006 में कृष आई थी,जिसमें रितिक के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आई थी । वहीं साल 2013 में कृष 3 आई थी, जिसमें एक बार फिर से प्रियंका और रितिक रोशन मेन रोल में दिखाई दिए थे। वहीं कंगना रनौत और विवेक oberoi सपोर्टिंग रोल में नज़र आए थे ।
वहीं अब कृष 4 को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है, दरअसल ऐसा सुनने में आ रहा है की कृष 4 से प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत का पत्ता साफ हो गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसके बाद से ही ये ख़बरें उड़ रही हैं की कृष 4 में प्रियंका को श्रद्धा कपूर रिपलेस कर रही हैं। मीडिया के गलियारों में ये चर्चाएँ एक्ट्रेस के एक बयान के बाद से शुरू हुई हैं।
दरअसल रेडिट पर श्रद्धा कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें एक्ट्रेस से पूछ गया की उनकी अगली फ़िल्म कब आ रही है, तब एक्ट्रेस ने बताया था की वो जनवरी में अपनी नई फ़िल्म का ऐलान करेगी । वहीं कुछ दिनों पहले राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था की वो जनवरी में कृष 4 का ऐलान करेंगे । इतना ही नहीं श्रद्धा कपूर को कुछ दिनों पहले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस पर जाते हुए देखा गया था। ऐसे में अब फैंस कयास लगा रहे हैं की श्रद्धा कपूर ही कृष 4 में नज़र आने वाली है।
वैसे मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ़ से अब तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही कृष 4 में श्रद्धा रितिक के साथ नज़र आती हैं या नहीं।