Advertisement

Dhoom 4 का डायरेक्शन करेगा ये बड़ा Director, Ranbir Kapoor को दिलाएगा एक और Blockbuster !

मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की धूम 4 जैसी बड़ी फ़िल्म का डायरेक्शन कोई और नहीं बल्कि अयान मुर्खजी करने वाले हैं।अयान का नाम धूम 4 का डायरेक्शन करने के लिए फ़ाइनल माना जा रहा है।लेकिन मेकर्स की तरफ़ से फ़िलहाल इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।बता दें कि अयान मुखर्जी वेकअप सिड , ये जवानी है दीवानी, और ब्रह्मास्त्र जैसी फ़िल्मों का डायरेक्शन कर चुके है।फिलहाल अयान रितिक और जूनियार एनटीआर की फिस्म वॉर 2 का डायरेक्शन कर रहे हैं। कहा जा रहा है की इस फ़िल्म को पूरा करने के बाद अयान रणवीर के साथ धूम 4 बनाएँगे। इस फ़िल्म के साथ साथ रणबीर और अयान ब्रह्मास्त्र 2 भी लेकर आएँगे जो की काफ़ी चर्चाओं में बनी हुई है।धूम 4 में रणबीर कपूर के अलावा क़ौन कौन नज़र आएगा, फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।
Dhoom 4 का डायरेक्शन करेगा ये बड़ा Director, Ranbir Kapoor को दिलाएगा एक और Blockbuster !
धूम 4 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। धूम फ्रेंचाइजी की अभी तक रिलीज़ हुई सभी फ़िल्में  लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुईं हैं।धूम फ्रेंचाइजी की फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ बिज़नेस किया था। यही वजह है की पब्लिक इसके चौथे पार्ट का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।अब धूम   फ्रेंचाइजी के लवर्स के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है।धूम 4 का इंतज़ार कर रहे फैंस को बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा बड़ा सरप्राइज़ देने वाले है।दरअसल धूम 4 में रणबीर कपूर की एंट्री हो गई है ।

मीडिया रिपोट्स की माने तो धूम 4 के लिए मेकर्स ने रणबीर कपूर कास्ट किया है। बताया जा रहा है की धूम 4 में रणबीर कपूर मेन विलेन के रोल में नज़र आएँगे। रणबीर कपूर से पहले ये रोल जॉन अब्रहाम, रितिक रोशन और आमिर खान निभा चुके हैं।अब धूम 4 के लिए रणबीर कपूर को कास्ट करने की ख़बरें सामने आई हैं। रणबीर कपूर के जन्मदिन के मौक़े पर ये दावा किया गया था की रणबीर कपूर धूम 4 में लीड रोल निभाएँगे।एक्टर विलेन बनकर दर्शकों को Entertain करने वाले हैं।वहीं इस बीच धूम 4 को कौन डायरेक्ट करेगा इस का भी खुलासा हो गया है।

मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है की धूम 4 जैसी बड़ी फ़िल्म का डायरेक्शन कोई और नहीं बल्कि अयान मुर्खजी करने वाले हैं।अयान का नाम धूम 4 का डायरेक्शन करने के लिए फ़ाइनल माना जा रहा है।लेकिन मेकर्स की तरफ़ से फ़िलहाल इसे लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।बता दें कि अयान मुखर्जी वेकअप सिड , ये जवानी है दीवानी, और ब्रह्मास्त्र जैसी फ़िल्मों का डायरेक्शन कर चुके है।फिलहाल अयान रितिक और जूनियार एनटीआर की फिस्म वॉर 2 का डायरेक्शन कर रहे हैं। कहा जा रहा है की इस फ़िल्म को पूरा करने के बाद अयान रणवीर के साथ धूम 4 बनाएँगे। इस फ़िल्म के साथ साथ रणबीर और अयान  ब्रह्मास्त्र 2 भी लेकर आएँगे जो की काफ़ी चर्चाओं में बनी हुई है।धूम 4 में रणबीर कपूर के अलावा क़ौन कौन नज़र आएगा, फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है।

बता दें कि धूम फ़्रेंचाइज़ी की  पहली फ़िल्म साल 2004 में रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म में जॉन अब्राहम और अभिषेक अहम रोल में नज़र आए थे।11 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 72 करोड़ की कमाई की थी।वहीं फ़िल्म का दूसरा पार्ट धूम 2, साल 2006 में रिलीज़ हुआ था। फ़िल्म में रितिक, ऐश्वर्या राय बच्चन, बिपाशा बासू और अभिषेक बच्चन अहम रोल में नज़र आए थे।42 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 151 करोड़ की कमाई की थी।वहीं साल 2013 में धूम 3 रिलीज़ हुई थी, 100 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 500 करोड़ से ज़्यादा की कमाई थी।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की धूम 4 का Officially ऐलान कब तक किया जाता है ।
Advertisement
Advertisement