Jaya Bachchan के इस Dance Video ने मचाया ऐसा हंगामा,लोगों ने ले डाली चुटकी !
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे वो फ़िल्म स्त्री 2 के गाने आज की रात में डांस करती दिख रही हैं। जया बच्चन को इस वीडियो में देख पूरे बॉलीवुड में भूचाल मच गया है। बता दें कि फ़िल्म स्त्री 2 का गाना आज की रात काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ है। लोग जमकर इस दाने पर रील बना रहे हैं। गाने में तमन्ना भाटिया का हॉट अंदाज देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। इस गाने को अब तक 100 million से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं।लोग जमकर इस गाने पर रील बना रहे हैं।वहीं अब इसी गाने पर जया बच्चन का डांस वीडियो वायरल हो गया है।
सपा सांसद और ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बर्ताव को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। बेवजह सदन में हंगामा करना हो, या फिर मीडिया पर भड़कना, जया बच्चन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिसमें एक्ट्रेस का अड़ियल और ग़ुस्सैल रवैया देखने को मिल चुका है।
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे वो फ़िल्म स्त्री 2 के गाने आज की रात में डांस करती दिख रही हैं। जया बच्चन को इस वीडियो में देख पूरे बॉलीवुड में भूचाल मच गया है। बता दें कि फ़िल्म स्त्री 2 का गाना आज की रात काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ है। लोग जमकर इस दाने पर रील बना रहे हैं। गाने में तमन्ना भाटिया का हॉट अंदाज देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। इस गाने को अब तक 100 million से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं।लोग जमकर इस गाने पर रील बना रहे हैं।वहीं अब इसी गाने पर जया बच्चन का डांस वीडियो वायरल हो गया है।
बता दें कि वायरल हो रहा जया बच्चन का ये वीडियो पूरी तरह से फेक है।काफ़ी दिनों से बॉलीवुड स्टार्स डीपफेक का शिकार हो रहे हैं। आलिया भट्ट से लेकर रश्मिका मंदाना और रणवीर सिंह से लेकर कैटरीना डीपफेक का शिकार हो चुके हैं।वहीं अब जया बच्चन का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। AI की मदद से तमन्ना भाटिया के फ़ेस को जया बच्चन के फ़ेस से बदल दिया गया है और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है।जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखा सभी के होश उड़ गए।लोग जमकर जया बच्चन के डीपफेक वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - Jaya Bachchan tumpr case krdegi delete krde
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Bhai ghr se uthwa lenge aapko ye ab
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Jaya bachan ne dekh liya to maregi bhot
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - Y jarur Ashwariya ka kaam hoga
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Delete kar de bhai... I am telling you... Tere account ke saath saath tu bhi suspend ho jayega
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - Jaya ne dekha na toh ghar Tak aa jayegi chabuk leke
तो देखा आपने लोग किस कदर जया बच्चन के डीपफेक वीडियो को देख कमेंट कर रहे हैं।बता दें कि जया बच्चन हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। बीते कई दिनों से जया बच्चन जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले जया बच्चन ने सदन में सभापति जगदीप धनखड़ के साथ बदतमीज़ी की थी। जया बच्चन ने जया अमिताभ बच्चन बुलाए जाने पर जमकर हंगामा किया था। सपा सांसद जया ने जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाते हुए अपनी हदें पार कर दी थी।जिसके बाद जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन को जमकर लताड़ा था।सभापति ने जया की बोलती बंद करते हुए सीट पर बैठा दिया था। जया के इस बर्ताव के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।सोशल मीडिया पर कई दिनों तक उनकी फ़ज़ीहत हुई थी।वैसे जिस तरह से जया का ये डीपपेक वीडियो वायरल हो रहा है। उसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।वैसे आपका इस खबर पर क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ।