हिंदू धर्म पर बनी इस फ़िल्म ने Sunny Deol - Bobby Deol को छोड़ा पीछे, तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
हिंदू धर्म पर बनी सबसे बड़ी भारतीय फ़िल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म अभी भी मज़बूती से थियेटर्स में टिकी हुई है। फ़िल्म की कहानी से लेकर इसके Vfx की जमकर तारीफ़ हो रही है। ये फ़िल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ साथ विदेशों में भी ज़बरदस्त कमाई कर रही है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की ये फ़िल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
Kalki : हिंदू धर्म पर बनी सबसे बड़ी भारतीय फ़िल्म Kalki 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, 27 जून को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई ये फ़िल्म अभी भी मज़बूती से थियेटर्स में टिकी हुई है। फ़िल्म की कहानी से लेकर इसके Vfx की जमकर तारीफ़ हो रही है। ये फ़िल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ साथ विदेशों में भी ज़बरदस्त कमाई कर रही है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की ये फ़िल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। हिंदू धर्म पर बनी फ़िल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के देओल brothers को धूट चटा दी है। कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए खान सनी देओल और बॉबी देओल की फ़िल्मों को मात दे डाली है।
दरअसल कल्कि ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है। जहां फ़िल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर gross 689 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं overseas में इस फ़िल्म ने 300 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी के साथ कल्कि का collection 1000 करोड़ हो गया है। प्रभास,दीपिका और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स से सजी इस फ़िल्म ने सनी देओल और बॉबी देओल की फ़िल्मों को करारी मात दी है।
बता दें कि पिछले साल सनी देओल की फ़िल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसी सुनामी लेकर आई थी की पूरा ब़ॉलीवुड देखता रह गया था। वहीं अब प्रभास की फ़िल्म कल्कि ने सनी देओल की गदर 2 के life time collection को बड़े मार्जन से बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है। दरअसल ग़दर 2 ने दुनिया भर में लगभग 691 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि हिंदू धर्म पर बनी सबसे महंगी फिल्म कल्कि ने 1000 करोड़ की कमाई सनी देओल की गदर 2 को हरा दिया है।
सनी देओल के अलावा कल्कि ने बॉबी देओल की फ़िल्म एनिमल को भी बॉक्स ऑफिस पर करारी मात दी है। दरअसल Animal ने दुनिया भर में लगभग 917 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि कल्कि ने 1000 करोड़ की कमाई कर बॉबी देओल और रणबीर कपूर का भी घमंड तोड़ दिया है। बता दें कि एनिमल भी पिछले साल दिसंबर में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिली थी। फ़िल्म में इन दोनों के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और tripti dimri भी अहम रोल में नज़र आए थे। एनिमल ने भी बॉक्स ऑफिस कई बड़ी फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे। लेकिन अब कल्कि ने बॉबी देओल की फ़िल्म एनिमल को भी मात दे दी है।
बात करें फ़िल्म कल्कि की तो इस फ़िल्म को 600 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया गया है। ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फ़िल्म है। फ़िल्म में प्रभास ने bhairava और करण के रोल में दिखाई दिए हैं।वहीं फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अश्वथामा के किरदार में नज़र आए हैं। इसके अलावा फ़िल्म में दीपिका भी नज़र आई हैं। जिन्होंने sumathi का किरदार निभाया है। फ़िल्म में इनके अलावा कमल हसन और दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आए हैं।लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजी इस फ़िल्म में कई स्टार्स ने cameo भी किया है। जिसमे में मृणाल ठाकुर , विजय देवरकोंडा और dulqeer Salman जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। 600 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने कुछ दिनों के अंदर ही दूनिया भर में 1000 करोड़ का कारोबार कर हर किसी को हैरान । इस साल फ़िल्में कुछ ख़ास कमाई नहीं कर रही हैं। लेकिन कल्कि ने महीनों के सूखे को ख़त्म कर दिया है। ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है।