Manipur हिंसा पर बन रही इस फ़िल्म की हो रही है खूब चर्चा, Raj Kumar Rao के भाई दिखाएंगे सच!
बता दें कि मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर द डॉयरी ऑफ मणिपुर नाम की फ़िल्म बनने जा रही है । इस फ़िल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट करने वाले हैं। जो की समाज से जुड़े अहम मद्दों पर फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। सनोज मिश्रा की पिछली फ़िल्म द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल भी काफ़ी चर्चा में रही थी ।
बॉलीवुड में आपने एक्शन से लेकर क़ॉमेडी, रोमांस से लेकर intense मुद्दों पर तो कई फ़िल्में देखी होगी। आज का सिनेमा सिर्फ़ मास एंटरटेनर, थ्रिलर और हंसी मज़ाक़ वाली फ़िल्मों तक सीमीत नहीं रह गया है । बॉलीवुड में कई जाने माने डायरेक्टर्स ऐसे हैं,जो ऐसी फ़िल्में भी बनाते हैं , जिसके ज़रिए समाज को सच से रुबरू कराया जाता है। फिर चाहे वो कश्मीर फाइल्स हो, द केरल स्टोरी, हो या फिर द स़बरमती रिपोर्ट। इन फ़िल्मों के ज़रिए देश की जनता को सच का आईना दिखाया है।
अब बॉलीवुड में मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर फ़िल्म बनने जा रही है। मणिपुर हिंसा किसी से छिपी नहीं है,मणिपुर हिंसा की चर्चा आज विश्वस्तर पर हो रही है । लेकिन अभी तक इसका समाधान होता नहीं दिख रहा है । मणिपुर में दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच अक्सर हिंसक झड़प की ख़बरें आती रहती हैं। पिछले साल 4 मई को पूरा देश शर्मसार हुआ था, जब मणिपुर हिंसा का एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया था, इस हरकत पर पूरे देश ने ग़ुस्सा ज़ाहिर किया था । मणिपुर में कुकी और मैतेई के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है , जिनमें में एक आरक्षण है। मैतेई समुदाय के लोग हिंदू धर्म और कुकी ईयासी धर्म से ताल्लुख रखते हैं।
अब इसी मुद्दे पर फ़िल्म बनाने जा रही है। बता दें कि मणिपुर हिंसा के ज्वलंत मुद्दे पर द डॉयरी ऑफ मणिपुर नाम की फ़िल्म बनने जा रही है । इस फ़िल्म को सनोज मिश्रा डायरेक्ट करने वाले हैं। जो की समाज से जुड़े अहम मद्दों पर फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं।
सनोज मिश्रा की पिछली फ़िल्म द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल भी काफ़ी चर्चा में रही थी । इस फ़िल्म के ज़रिए डायरेक्टर ने देश के सामने वो सच्चाई दिखाने की कोशिश की थी, जिससे सभी अनजान थे। ये फ़िल्म 1971 के बांग्लादेश नरसंहार पर बेस्ड थी। इस फ़िल्म में दिखाया गया था की कैसे पश्मिच बंगाल सरकार विदेशी नागरिकों को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल करती है ।
इस फ़िल्म के दौरान डायरेक्टर को जान से मारने की धमकी भी मिली थी, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने ये फ़िल्म बनाई और देश के सामने इस काली सच्चाई को सबके सामने पेश किया । अब सनोज मिश्रा द डॉयरी ऑफ मणिपुर नाम की फ़िल्म लेकर आ रहे हैं। विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ती है । वामपंथी विचार धारा वाले लोग बीजेपी की विचार धारा को पसंद नहीं करते हैं,इसी लिए सरकार को घेरने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं।
बता दें कि द डॉयरी ऑफ मणिपुर में एक लव स्टोरी दिखाई जाएगी ।इसी के साथ इसमें मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी दिखाया जाएगा । फ़िल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने हाल ही में इस फ़िल्म की Press Conference रखी थी। जिसमें उन्होंने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है। सनोज मिश्रा ने बताया है की इस फिल्म में मणिपुर हिंसा के मुद्दे को बिल्कुल सटीक तरीके से दिखाया जाएगा । आखिर मणिपुर में हिंसा क्यों रही है, इसके पीछे की क्या वजह है तो इस फिल्म में देखने को मिलेगा। वहीं इस दौरान सनोज मिश्रा ने बताया है की मणिपुर हिंसा पर फ़िल्म बनाने की वजह से उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, पिछली फ़िल्म के दौरान भी उन्हें धमकिया मिली थी, लेकिन वो सच का आईना दिखाने के लिए अपनी आवाज़ को दबाएँगे नहीं । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा की - इस फिल्म के जरिए मणिपुर हिंसा की सच्चाई दिखाने जा रहा हूं। मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज के ऐसे ज्वलंत मुद्दों दिखता रहूंगा। डायरेक्टर होने के नाते मेरा यह कर्तव्य भी हैं कि अपनी फिल्मों के माध्यम से समाज की सच्ची तस्वीर पेश करूं। मैं किसी की धमकियों से नहीं डरता हूं।
वहीं Press Conference के दौरान फिल्म के Co -Producer जावेद देवरियावाले ने भी मणीपुर पर फिल्म बनाने को लेकर अपनी बात की है । उन्होंने साफ साफ कहा है की .ये फिल्म सरकार के खिलाफ नहीं है ।
बता दें कि इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के भाई अमित राव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, इस विवादित मुद्दे पर बन रही फ़िल्म में काम करने पर एक्टर अमित राव ने कहा की -मुझे काफी समय से फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैने कभी फिल्मों में एक्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया। जब इस फिल्म के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्र ने मुझसे संपर्क किया और फिल्म की कहानी सुनाई तो इस फिल्म में काम करने से खुद को नहीं रोक पाया। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत का यह अच्छा समय है।
बता दें कि सनोज मिश्रा के डायरेक्शन में बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग फ़रवरी में शुरू होगी, जिसे लंदन , मुंबई और north east में शूट किया जाएगा। सनोज मिश्रा इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ साथ इसे लिखा भी है,साथ ही वो इसके प्रोड्यूसर भी है। फिल्म के को - प्रोड्यूसर यामीन खान, जावेद देवरियावाले ,धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। अमित राव के अलावा इस फिल्म में देश की प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी एक खास किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों की कास्टिंग फिहलाल की जारी है।द डॉयरी ऑफ मणिपुर को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। खैर देखवे वाली बात तो अब ये होगी की सनोज मिश्रा की ये फिल्म लोगो को कितना पसंद आती है ।