Naagin 7 में नज़र आएगी ये Hot हसीना, Ekta Kapor के शो में मचाएगी धमाल !
फैंस अब ये देखना चाहते हैं कि एकता कपूर नागिन 7 में किस एक्ट्रेस को लीड रोल में लेकर आती हैं।इस शो के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं। तो कुछ एक्टर्स संग मेकर्स की बातचीत की चर्चा है।कभी कहा जा रहा है की मेकर्स ने प्रियंका चौधरी को इस नागिन 7 का offer दिया है।तो कभी ख़बरें आ रही हैं की अंकिता लोखंडे नागिन 7 में दिखाई दे सकती है।हालाँकि अभी अब तक किसी भी लीडिंग लेडी का नाम confirm नहीं हुआ है।

एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन ने जब जब टीवी पर दस्तक दी है। तब तब दर्शकों ने इसे खुले दिल से अपनाया है।अब तक इस शो के छन सीज़न आ चुके हैं।वहीं अब नागिन के सातवें सीजन का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं।इस शो के कई सीजन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोडे़ हैं।ऐसे में फैंस अब देखना चाहते हैं कि एकता कपूर नागिन 7 में किस एक्ट्रेस को लीड रोल में लेकर आती हैं।इस शो के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं। तो कुछ एक्टर्स संग मेकर्स की बातचीत की चर्चा है।कभी कहा जा रहा है की मेकर्स ने प्रियंका चौधरी को इस नागिन 7 का offer दिया है।तो कभी ख़बरें आ रही हैं की अंकिता लोखंडे नागिन 7 में दिखाई दे सकती है।हालाँकि अभी अब तक किसी भी लीडिंग लेडी का नाम confirm नहीं हुआ है।
वहीं इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है की टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस Jennifer Winget नागिन सीज़न 7 में नज़र आ सकती हैं। मीडिया रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने Jennifer को नागिन 7 का ऑफ़र दिया है। सोशल मीडिया पर Jennifer की नागिन 7 के लुक में एक प्रोमो वायरल हो रही है।जिसके देखने के बाद से ही ऐसा कहा जा रहा है की Jennifer ही नागिन 7 में नज़र आने वाली हैं और उन्होंने इस की शूटिंग शुरू कर दी है। दरअसल वायरल हो रहे प्रोमो में jennifer का चेहरा देखने को मिला है,जिसके बास से ही सोशल मीडिया पर ये अफ़वाह उड़ रही है की Jennifer ही इस शो में नज़र आने वाली हैं।लेकिन आपको बता दें कि वायरल हो रहा ये प्रोमो एडिटेड प्रोमो है। Jennifer का नाम सामने आने के बाद से ही लोग जमकर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें आई की थी एकता कपूर का शो नागिन 7 पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसा सुनने में आ रहा था की एकता अब नागिन 7 को बनाने में दिलचस्प नहीं है। लेकिन अब कहा जा रहा है की नागिन 7 को साल 2025 की जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा और अब सुनने में आ रहा है की Jennifer नागिन 7 में नज़र आ सकती हैं।बता दें कि Jennifer के अलावा ऐसा भी कहा जा रहा था की टीवी एक्टर अंकित गुफ्ता को भी इस शो का ऑफ़र आया था। कहा जा रहा था की वो शो में लीड रोल प्ले करेंगे।लेकिन बाद ये ख़बर महज़ अफ़वाह ही निकली।वहीं इसके बाद सुनने में आया था की अभिषेक कुमार को नागिन 7 के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन वो भी इस शो के लिए फ़ाइनल नहीं हुए हैं।
बता दें कि नागिन के पिछले सीजव में तेजस्वी प्रकाश दिखाई दी थी। इस शो को काफ़ी पसंद किया गया था। टीआरपी के मामले में भी इस शो ने झंडे गाड़ दिए थे।यही वजह है की फैंस नागिन 7 का इंतज़ार कर रहे हैं। अभी तक इस शो में क़ई हसीनाओं ने नागिन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया है। शो के पहले और दूसरे सीज़न में मौनी रॉय और अदा खान ने नागिन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया था। वहीं नागिन के तीसरे सीज़न में सुरभि ज्योती, करिश्मा तन्ना और अनिता ने अहम रोल निभाया था। उन्हें भी इस शो से काफ़ी शौहरत मिली थी।वहीं नागिन 4 में नियामक शर्मा और जैस्मीन भसीन नज़र आई थी।इसके अलावा सीज़न 5 में हिना खान और सुरभि चंदना ने नागिन बनकर दुश्मनों को जीना दुश्वार कर दिया था। वहीं नागिन सीज़न 6 में तेजस्वी प्रकाश और महक चहल ने सबके दिलों में जगह बनाई थी। देखने वाली बात तो अब ये होगी की एकता कपूर अब किस एक्ट्रेस को नागिन 7 के लिए फ़ाइनल कर करती हैं।