Advertisement

‘इसे दोहराया नहीं जाएगा’ Mukesh Khanna ने Sonakshi पर दिए विवादित बयान के बाद जताया अफ़सोस !

रामायण के सवाल पर सोनाक्षी के पूराने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के पिता शत्रुध्न की परवरिश पर सवाल उठाते दिए थे। सोनाक्षी का मुकेश खन्ना के इस विवादित बयान पर जमकर ग़ुस्सा फूटा था ।एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कह दिया था की अगर वो इसी तरह बयान देते रहे तो एक्ट्रेस को बड़ा कदम उठाना पड़ेगा । अब सोनाक्षी की इस चेतावनी पर मुकेश खन्ना का रिएक्शन सामने आ गया है।
‘इसे दोहराया नहीं जाएगा’ Mukesh Khanna ने Sonakshi पर दिए विवादित बयान के बाद जताया अफ़सोस !
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में बॉलीवुड के शक्तिमान मुकेश खन्ना को चेतावनी दी थी । रामायण के सवाल पर सोनाक्षी के पूराने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने एक्ट्रेस के पिता शत्रुध्न की  परवरिश पर सवाल उठाते दिए थे। सोनाक्षी का मुकेश खन्ना के इस विवादित बयान पर जमकर ग़ुस्सा फूटा था ।एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कह दिया था की अगर वो इसी तरह बयान देते रहे तो एक्ट्रेस को बड़ा कदम उठाना पड़ेगा । 

अब सोनाक्षी की इस चेतावनी पर मुकेश खन्ना का रिएक्शन सामने आ गया है। अब मामला बढ़ता देख मुकेश खन्ना ने अपना बचाव करते हुए एक्ट्रेस से माफ़ी माँग ली है। मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- डियर सोनाक्षी 'मैं हैरान हूं कि तुम्हें  जवाब देने में इतना वक्त लग गया।  मुझे ये बात पहले से पता था कि मैं इस तरह से उनका नाम लेकर शायद उन्हें नाराज कर दूंगा, लेकिन मेरा इरादा ऐसा नहीं था।  मैंने किसी भी गलत इन्टेंशन से उनका या फिर उनके पिता और मेरे सीनियर शत्रुघन सिन्हा का नाम इस्तेमाल किया था।शत्रुघन और उनके परिवार के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है। मैं तो केवल आजकल की Gen-Z जेनरेशन के लिए ये बातें कह रहा था।  आज की ये जेनरेशन केवल गूगल और मोबाइल फोन्स की गुलाम हो गई है। उनकी जानकारी केवल विकिपीडिया और यूट्यूब तक ही सीमित रह गई है मेरे सामने सोनाक्षी का सबसे हाई फाई केस था जो एक अच्छा उदाहरण बन सकता है, ताकी मैं लोगों को अपनी बात समझा सकूं।  हमारे शास्त्र, संस्कृति और हमारे इतिहास में ऐसा बहुत कुछ है जो हमारी आज की जनरेशन को जानना चाहिए। और बस जानें लेकिन इसके बारे में गर्व महसूस करें। बस इतना ही। और हां, मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपने एक से अधिक इंटरव्यूज़  में इसके बारे में बात की। पाइंट नोट किया गया। इसे दोहराया नहीं जाएगा। आप निश्चिंत रहें। अपना ध्यान रखना


तो देखा आपने मुकेश खन्ना का कहना है की उन्होंने जो भी कहा उस बात का उन्हें अफसोस है। और आगे वो इस तरह की बातें नहीं करेंगे । बता दें कि  साल 2019 में सोनाक्षी सिन्हा ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में शिरकत की थी । इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया था की रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे । लेकिन इस सवाल का जवाब एक्टेस नहीं दे पाई थी। सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर इसकी वजह से काफ़ी ट्रोल भी किया गया था । हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को रामायण के बारे में ना सिखाने के लिए उनके पिता को दोषी ठहराया था । मुकेश खन्ना ने कहा था - "सोनाक्षी को यह भी नहीं पता था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। मैं कहूंगा कि यह उनकी गलती नहीं, बल्कि उनके पिता की गलती है कि उन्होंने बच्चों को यह क्यों नहीं सिखाया। अगर मैं आज शक्तिमान होता, तो बच्चों को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति के बारे में बताता।"

मुकेश खन्ना के इसी बयान पर सोनाक्षी सिन्हा का ग़ुस्सा फूट रहा था और उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी । एक्ट्रेस ने कहा था - "डियर मुकेश खन्ना सर, मैंने आपका बयान पढ़ा था, जिसमें आपने कहा था कि मैंने रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया और इसको मेरी परवरिश की गलती बताया।आपने सिर्फ मेरा नाम क्यों लिया? उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं भी थीं, जिन्होंने वही जवाब नहीं दिया था, लेकिन आपने केवल मेरा ही नाम लिया। अगर भगवान राम ने कैकेयी को माफ किया, तो आप भी इस छोटे से मुद्दे को भूल सकते हैं। मुझे आपसे माफी की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन मैं चाहती हूं कि आप इसे छोड़ दें और बार-बार इस पर बात न करें।अगर आप मेरे पिता की परवरिश पर कोई और टिप्पणी करने का सोचें, तो याद रखें कि उन्हीं मूल्यों के कारण मैंने हमेशा अपनी बात को सम्मानपूर्वक रखा है। अगर फिर भी आप मेरे बारे में बेबुनियाद बयान देने का फैसला करते हैं, तो मुझे कदम उठाना पड़ेगा।"


बताते चलें की सोनाक्षी के अलावा उनके पिता ने भी मुकेश खन्ना की आलोचाना की थी । उन्होंने मुकेश खन्ना को लताड़ लगाते हुए कहा था की  उन्हें हिंदू धर्म संरक्षक किसने बनाया है। इतना ही नहीं मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए उन्होंने ये भी कहा था की रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का मतलब ये नहीं कि सोनाक्षी अच्छी हिंदू नहीं है। उसे किसी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। सोनाक्षी और शत्रुध्न सिन्हा दोनों से मुंहतोड़ जवाब सुनने के बाद मुकेश खन्ना अपने बयानों के लिए अफ़सोस जता रहे हैं । 
Advertisement
Advertisement