Advertisement

TRP LIST: 'उड़ने की आशा' ने 'अनुपमा' को पछाड़ा, बिग बॉस की हालत हुई खराब

इस हफ्ते की TRP लिस्ट में बड़ा उलटफेर हुआ है। 'उड़ने की आशा' ने 'अनुपमा' को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर कब्जा किया। वहीं, सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' टॉप 10 से बाहर हो गया और अब 14वें नंबर पर आ चुका है। जानें इस हफ्ते के बाकी टॉप शोज़ और उनके टीआरपी रैंकिंग के बारे में।
TRP LIST: 'उड़ने की आशा' ने 'अनुपमा' को पछाड़ा, बिग बॉस की हालत हुई खराब
टीवी शो की दुनिया में दर्शकों का क्रेज हमेशा बदलता रहता है और टीआरपी लिस्ट इसका सबसे बड़ा प्रूफ है। हर हफ्ते, शो की टीआरपी से ये पता चलता है कि दर्शकों को कौन से शो सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इस बार बीएआरसी (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) ने 48वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुछ नए और पुराने शो ने अपनी जगह बनाई है।
 टीआरपी लिस्ट में सबसे बड़ा उलटफेर
इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शो 'उड़ने की आशा' ने अनुपमा को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर जगह बनाई है। लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाला शो अनुपमा अब दूसरे नंबर पर आ गया है। ये बदलाव इस बात का संकेत है कि दर्शकों का स्वाद बदल रहा है और नए शो में भी दमदार कंटेंट की तलाश है।



टीआरपी में इस बार कौन से शो रहे टॉप?
तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो ने जगह बनाई है, जो हमेशा की तरह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। चौथे नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थि' और पांचवे नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' का कब्जा रहा है।



इसके अलावा, 'झनक' की टीआरपी में गिरावट आई है, और ये अब छठे नंबर पर है। वहीं, पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने सातवें नंबर पर जगह बनाई है। शो 'मंगल लक्ष्मी' आठवे और 'परिणीति' नौवे नंबर पर बने हुए हैं। दसवें नंबर पर 'शिव शक्ति' शो ने अपनी जगह बनाई है।



बिग बॉस 18 की मुश्किलें बढ़ी
टीआरपी लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सलमान खान का शो 'बिग बॉस 18' इस बार टॉप 10 से बाहर हो गया है। लंबे समय तक टीआरपी की दौड़ में बने रहने वाला ये रियलिटी शो अब 14वें नंबर पर आ चुका है। बिग बॉस के फैंस के लिए ये एक झटका हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों से शो की टीआरपी में गिरावट आई है।

इस बार की लिस्ट में 11वें नंबर पर 'मेघा बरसेंगे', 12वें नंबर पर 'माटी से बंधी डोर', 13वें नंबर पर 'मेरा बलम थानेदार' और 15वें नंबर पर 'दुर्गा' शो ने जगह बनाई है।

इस बार की टीआरपी लिस्ट से ये साफ है कि दर्शकों का मिजाज बदल रहा है और वो नए कंटेंट को पसंद कर रहे हैं। जहां एक तरफ पुराने शो अपनी जगह बनाए हुए हैं, वहीं कुछ नए शो ने भी तगड़ी एंट्री की है। बिग बॉस 18 का संघर्ष और दूसरे शो की चढ़ाई ये दिखाता है कि टीआरपी गेम में हर हफ्ते कुछ नया होता है।







Advertisement
Advertisement