TRP Report Week 12 : Anupama बना नंबर 1 शो, जानिए TOP 5 किन शोज ने बनाई जगह !
इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़ा बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां उड़ने की आशा को पछाड़ते हुए शो अनुपमा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए लीप के बाद शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। 12वे हफ्ते में टीआरपी में कौन आगे चल रहा है। चलिए देखते हैं।

12वे हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट सामने आ गई है। इस बार टीआरपी लिस्ट में काफी बड़ा बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां उड़ने की आशा को पछाड़ते हुए शो अनुपमा ने फिर से नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए लीप के बाद शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा लक्ष्मी का सफ़र भी अब टीआरपी में आ गया है। 12 वे हफ्ते में टीआरपी में कौन आगे चल रहा है। चलिए देखते हैं।
12वें हफ्ते ये शो रहे टॉप पर !
'अनुपमा': रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' इस बार भी टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया है। इस शो की दिलचस्प कहानी और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लीप के बाद भी शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।जिसकी वजह से ये शो टीआरपी मे भी कमाल कर रहा है। शो में राघव की एंट्री से इसकी टीआरपी में ग़ज़ब का उछाल आया है और ये शो पहले नंबर आ गया है। इस हफ्ते इस शो को 2.2 रेटिंग मिली हैं।
उड़ने की आशा': कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' टीआरपी लिस्ट में पिछले हफ्ते भी दूसरे नंबर पर था।हालांकि इस हफ्ते भी शो टीआरपी में दूसरे नंबर पर है । स्टार प्लस का ये शो लोगों का दिल जीतने में क़ामयाब हो रहा है। शो की स्टोरी साइन लोगों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि ये शो फिर से दूसरे नंबर पर आ गया है। इस हफ्ते इस शो को 2.1 रेटिंग मिली हैं
ये रिश्ता क्या कहलाता है : अरमान और अभिरा यानि रोहित पुरोहित और समर्द्धि शु्क्ला का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, लोगो का दिल जीतने में कामयाब हो रहा है। शो की कहानी और अरमान और अभिरा की जोड़ी लोगों का जमकर मनोरंजन कर रही है। सालों से टीवी पर राज कर रहा ये शो टीआरपी के मामले पर तीसरे नंबर पर है। इस हफ्ते इस शो को 2.0रेटिंग मिली हैं। फ़िलहाल शो में रोहित की मौत का ट्रेक चल रहा हैं ।शो में नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं। लेकिन य शो टॉप 3 से ऊपर नहीं जा रहा है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी: एडवोकेट अंजलि अवस्थी को टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते चौथा स्थान मिला है। शो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है, जो इसे दिलचस्प बना रहा है। पिछले हफ्ते ये शो पांचवे नंबर पर था । लेकिन इस हफ्ते इस शो में उछाल देखने को मिला है और ये चौथे नंबर पर आ गया है।
मंगल लक्ष्मी: पांचवें स्थान पर मंगल लक्ष्मी है। इस शो ने 1.7 की टीआरपी रेटिंग के साथ टॉप फाइव की सूची में फिर से एंट्री कर ली है। दीपिका सिंह के इस शो को टॉप 5 में जगह मिली है। कलर्स ये इकलौता शो है , जिसने ट़ॉप 5 में जगह बनाई है।
'बता दें कि टीआरपी लिस्ट में इस बार काफी बदलाव देखने को मिला है। इस हफ्ते में कई शो की टीआरपी में काफी बदलाव आया है। दर्शकों के बीच किस शो को कितना प्यार मिल रहा है, ये साफ नजर आ रहा है। इन शोज की दिलचस्प कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अगले हफ्ते में कौनसा शो टीआरपी में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाता है।