Urfi Javed ने मुस्लिम समुदाय पर दिया ऐसा बयान, मच जाएगा बवाल !
उर्फी जावेद अपने बेबाक़ बयानों के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं।एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बार करती हैं। हालाँकि कई बार वो अपने बयानों की वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस अपनी बात रखने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब उर्फी जावेद ने अपने धर्म को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की उन्होंने इस्लाम का ठेका नहीं ले रखा है
उर्फी जावेद हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं । एक्ट्रेस कभी अपने अंतरगी कपड़ों की वजह से ख़बरों में आ जाती हैं।तो कभी एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से बुरी फँस जाती हैं। बता दें कि उर्फी जावेद इन दिनों अपने शो Follow kar Lo Yaar को लेकर ख़बरों में बनी हुई हैं। प्राइम वीडियो पर एक्ट्रेस का ये शो काफ़ी चर्चाएं बटोर रहा है।वहीं उर्फी जावेद अपने बेबाक़ बयानों के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं।एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बार करती हैं। हालाँकि कई बार वो अपने बयानों की वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस अपनी बात रखने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब उर्फी जावेद ने अपने धर्म को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है की उन्होंने इस्लाम का ठेका नहीं ले रखा है।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद से पूछा गया की Religion को लेकर आपको कई बार निशाने पर लिया गया है।ये सवाल सुनते ही उर्फी जावेद भड़क जाती हैं और मुसलमानों को जमकर खरी खोटी सुना देती हैं।उर्फी जावेद ने कहा की - मैंने इस्लाम का ठेका ले रखा है। मैंने तो कभी बोला ही नहीं है की मैं इस्लाम का ठेका लेकर बैठी हूँ।मुझे वो Clerk बनना है मुस्लिम, मैंने खुले तौर पर कहा है कि मैं धर्मों में विश्वास नहीं करती लेकिन फिर भी तुम्हे तो शर्म आनी चाहिए मुसलमान होके तुम्हें तो ये होना चाहिए मुसलमान होके। मैंने कभी लोगों को आतंकवादी कहते नहीं सुना. क्या आपने कभी terrorist के लिए सुना है की अजमल कसाब को शर्म आनी चाहिए की इतने लोगों को मारा।इसको शर्म आ जानी चाहिए की इसने मुसलमान होकर गंदे फसाद किए, मैंने नहीं लिया है किसी का ठेका। तो प्लीज मेरे को बोलना बंद करो।ऐसा नहीं होता है। जब आदमी चार चार शादी कर लेता है इस्लाम में। ऐसे खुला तलाक़ दे देता है तलाक़ तलाक़ बोलकर,अपनी बीवी बच्चों को मार रहा है। तब नहीं बोलते तुम्हें मुस्लिम आदमी होके शर्म आनी चाहिए।
इसके अलावा उर्फी जावेद का एक और बयान वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है की वो मुस्लिम लड़के से कभी शादी नहीं करेंगी।एक्ट्रेस ने कहा की -मैं एक मुस्लिम लड़की हूँ। मुझे मिलने वाली ज़्यादातर नफ़रत मुस्लिम लोगों की ओर से आती है।उनका कहना है की मैं इस्लाम की छवि खराब कर रही हूँ।ये बहुत अजीब लगता है जब कोई कहता है कि मुसलमान हो। शर्म करो, कोई किसी आतंकी के लिए ये नहीं कहता है कि तुम मुसलमान हो शर्म करो। क्यों किसी बेगुनाह को मार रहे हो मैं तो ये पूरी तरह साफ़ कर चुकी हूं कि मैं धर्म में नहीं मानती फिर भी मुझे पता नहीं क्यों सलाह दी जाती है। वो मुझे इसलिए ट्रोल करते हैं क्योंकि मैं उनके धर्म के अनुसार वैसे व्यवहार नहीं करती जैसा वो मुझसे उम्मीद करते हैं। मैं कभी भी किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करुंगी।मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती आकर मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती। इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं मैं अभी भगवद गीता पढ़ रही हूँ। मैं सिर्फ़ हिंदू धर्म के बारे में और जानना चाहती हूँ। मुझे कट्टरपंथ से नफ़रत है, इसलिए मैं सिर्फ़ पवित्र किताब के अच्छे हिस्से को समझना चाहती हूँ।
अब जिस तरह से उर्फी जावेद ने मुस्लिम धर्म पर बयान दिया है। उसके बाद उन्हें लेकर बवाल मच सकता है। उर्फी जावेद के बयान से मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क सकते हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद अपने बयान की वजह से सुर्ख़ियों में आईं हो। इससे पहले भी वो कई बार इस तरह के बयान देकर चर्चाओं में आ चुकी हैं।बता दें कि उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी। वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं। लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी।इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी।इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिस्म LSD 2 में भी दिखाई थी। वैसे फिलहाल एक्ट्रेस अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है।वैसे उर्फी जावेद ने मुस्लिम धर्म को लेकर जो बयान दिया है।उसपर आपका क्या कहना है, हमे कमेंट करके जरूर बताए