Advertisement

Urfi Javed ने Samosa से बनाई ऐसी अजीब ड्रेस ,लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली !

उर्फी जावेद ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद अपनी बॉडी पर समोसे लटकाए दिख रही हैं. उर्फी जावेद अपने इस नए आउटफिट को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं यें कहे की एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ रहा है । फ़ी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें दिख रहा है की एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ बैठकर समोसे खाती दिख रही है।
Urfi Javed ने Samosa से बनाई ऐसी अजीब ड्रेस ,लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली !
उर्फी जावेद हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं । एक्ट्रेस कभी अपने अंतरगी कपड़ों की वजह से ख़बरों  में आ जाती हैं।तो कभी एक्ट्रेस अपने बयानों की वजह से बुरी फँस जाती हैं।  कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद अपने शो Follow kar Lo Yaar  को लेकर ख़बरों में बनी हुई थी । प्राइम वीडियो पर एक्ट्रेस का ये शो काफ़ी चर्चाओं में रहा था।वहीं उर्फी जावेद अपने अतंरगी के लिए भी काफ़ी मशहूर हैं।एक्ट्रेस हर दूसने दिन मीडिया के सामने अपने अतरंगी कपड़ों  के साथ पेश हो जाती हैं । 

हालाँकि कई बार वो अपने outfits की वजह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस अतरंगी कपड़े पहनने से गुरेज़ नहीं करती हैं। अब उर्फी जावेद कुछ ऐसा पहनकर मीडिया के सामने आ गईं, ज़िसे देख हर कोई हैरान रह गया । सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का नया आउटफीट चर्चा का विषय बन गया है। जहां कुछ लोगों को उर्फी का ये अंदाज पसंद आया है। तो वहीं काफ़ी लोग एक्ट्रेस को उनके इस आउटफीट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल उर्फी जावेद ने अपना  एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उर्फी जावेद अपनी बॉडी  पर समोसे लटकाए दिख रही हैं. उर्फी जावेद अपने इस नए आउटफिट को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं यें कहे की एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ रहा है । फ़ी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें दिख रहा है की एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ बैठकर समोसे खाती दिख रही है, तभी उनकी दोस्त उन्हें एक चैलेंज देती है और कहती है कि समोसे की ड्रेस बनाकर दिखा. यह एक चैलेंज है.' 

अब उर्फी को चैलेंज मिले और वो उसे पूरा ना करने ऐसा कैसे हो सकता है । उर्फी कहती है कि चैलेंज कुबूल है । इसके बाद उर्फी दो समोसे से बना आउटफिट पहनें नजर आ आती हैं एक समोसे को वो खाती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के इस अजीबोगरीब टैलेंट ने हर किसी को चौका हैं और अब लोग उर्फी जावेद को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - Are didi Kuchh Jyada Nahin Ho Gaya

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Shukar hai uper ka top nhi nikala varna mene to yhi socha tha ye uper ka top utaar degi

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Samosa ko toh baksh deti

वहीं एक और यूज़र ने लिंग - Bhookh lagi hai kha lunga do samosa

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - Wait for next unique kalakari

तो देखा आपने लोग किस कदर उर्फी जावेद को उनके समोसे वाले  आउटफ़िट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उर्फी अपने कपड़ों की वजह से लोगों के निशाने पर आई हो, इससे पहले भी वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो  उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी। वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं। लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी।इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी।इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिस्म LSD 2 में भी दिखाई थी।उसके बाद वो अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं रहीं थी। वहीं सुनने में आ रहा है की जल्द ही उर्फी नागिन 7 में दिखाई दे सकती हैं। 
Advertisement
Advertisement