Urfi Javed ने Sana Khan को जमकर लताड़ा, छोटे कपड़ों पर दिया तीखा जवाब
उर्फी जावेद का पलटवार
सना के इस बयान को लेकर उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्शन दिया है । उर्फी ने सना खान को करारा जवाब देते हुए कहा, "कपड़ों की अपनी पसंद को दूसरों पर थोपना और उन्हें नीचा दिखाना ठीक नहीं है। तुम्हारी पसंद तुम्हारी है, लेकिन यह तुम्हें दूसरे लोगों से बेहतर नहीं बनाती।" उर्फी ने ये भी कहा, "अगर दूसरी औरतें तुम्हारी पसंद का मजाक बनाना चाहें तो वो कर सकती हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।" उर्फी ने अपने स्टेटमेंट में ये भी बताया कि महिलाओं को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, और किसी को भी उनके फैसले पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं होना चाहिए।
सना और उर्फी के बीच ये बहस इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है। जहां एक ओर सना खान अपनी बातों में महिलाओं की इज्जत और आत्मसम्मान की बात कर रही थीं, तो वहीं उर्फी जावेद ने इस पर अपनी राय रखते हुए महिलाओं की फ्रीडम और चॉइस को सपोर्ट किया।बता दें इस मुद्दे ने एक बार फिर से समाज में महिलाओं के कपड़े पहनने और उनकी फ्रीडम को लेकर बहस छेड़ दी है।