Urfi Javed ने अंडे से बनी ड्रेस पहन मचाया बवाल, लोगों ने कर डाला ट्रोल
उर्फी जावेद इनके क्या ही कहने, ये जब भी कुछ पहनती हैं वो सुर्खियों में आ जाता है, कभी उर्फी जावेद पैपराजी के कैमरे में क़ैद हो जाती हैं,तो कभी वो सोशल मीडिया पर अपने आउटफ़िट की वजह चर्चाओं का विषय बन जाती हैं, उर्फी जावेद कभी प्लास्टिक तो कभी ब्लेड से ड्रेस बना कर सुर्ख़ियां बटोर लेती हैं, तो कभी वो अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में आ जाती हैं।
उर्फी जावेद इनके क्या ही कहने, ये जब भी कुछ पहनती हैं वो सुर्खियों में आ जाता है, कभी उर्फी जावेद पैपराजी के कैमरे में क़ैद हो जाती हैं,तो कभी वो सोशल मीडिया पर अपने आउटफ़िट की वजह चर्चाओं का विषय बन जाती हैं, उर्फी जावेद कभी प्लास्टिक तो कभी ब्लेड से ड्रेस बना कर सुर्ख़ियां बटोर लेती हैं, तो कभी वो अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में आ जाती हैं। वहीं अब उर्फी जावेद ने अंडों से आउटफ़िट बना दिया है। जिसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफ़िट की वजह से कई बार ट्रोल हो चुकी हैं,लेकिन एक्ट्रेस अपनी ड्रेस के साथ Expriment करती ही रहती हैं। अब उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमें वो अंडे की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा - अंडे का फ़ंडा ।
अब उर्फी जावेद को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है, एक user ने लिखा - ab ye kya bana diya Egg dress. वहीं एक दूसरे user ने लिखा - Iske andar sanskar naam ka cheez hai ke nahi. इसके अलवा एक और user ने लिखा - Murgi be Like: Mere Saath अन्याय Hua Hai, Mujhe Insaaf Chaiye.
इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - aapke pass kapda nahin milta hai kya? वहीं एक और user ने लिखा - Agar inhe pehn kar aap beth gaye to omlette banega ya kimma? वहीं एक और user ने लिखा - baas yhi dekhna baaki tha. इसके अलावा एक और user ने लिखा - Yeh khachran phir aagyi. इतना ही नहीं एक और user ने लिखा - Kya karna chahti ho akhir kyaa kahna chati ho urfi ji?
तो देखा आपने लोगों ने किस कदर उर्फी जावेद को ट्रोल किया है, ये पहली बार नहीं है, जब उर्फी अपने आउटफ़िट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो, इससे पहले भी वो कई पार अपने आउटफ़िट की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। .बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी, उन्होंने कई टीवी शोज में काम कियाथा, हालाँकि एक्ट्रस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थीं।
इस शो में उनका सफ़र भले ही एक ही हफ़्ते का रहा हो, लेकिन इस शो के जरीए उर्फी काफ़ी पॉपुलर हो गई थी। इस शो के बाद उर्फी स्प्लिट्सविला में दिखाई दी थी, जिसमें उनसे काफ़ी पसंद किया गया था। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस Dibakar Banerjee की फ़िल्म LSD 2 में दिखाई दी थी। इस फ़िल्म में चिंकी के रोल में नज़र आई थी, हालाँकि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई थी।