Advertisement

Ekta Kapoor की नागिन बनेंगी Urfi Javed ,TV की Top Actresses को किया Replace !

फैंस अब देखना चाहते हैं कि एकता कपूर नागिन 7 में किस एक्ट्रेस को लीड रोल में लेकर आती हैं।इस शो के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं। तो कुछ एक्टर्स संग मेकर्स की बातचीत की चर्चा है।कभी कहा जा रहा है की मेकर्स ने प्रियंका चौधरी को इस नागिन 7 का offer दिया है।तो कभी ख़बरें आ रही हैं की अंकिता लोखंडे नागिन 7 में दिखाई दे सकती है।हालाँकि अभी अब तक किसी भी लीडिंग लेडी का नाम confirm नहीं हुआ है।
Ekta Kapoor की नागिन बनेंगी Urfi Javed ,TV की Top Actresses को किया Replace !
एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन ने जब जब टीवी पर दस्तक दी है। तब तब दर्शकों ने इसे खुले दिल से अपनाया है।अब तक इस शो के छन सीज़न आ चुके हैं।वहीं अब  नागिन के सातवें सीजन का फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं।इस शो के कई सीजन ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोडे़ हैं।ऐसे में फैंस अब देखना चाहते हैं कि एकता कपूर नागिन 7 में किस एक्ट्रेस को लीड रोल में लेकर आती हैं।इस शो के लिए कई हसीनाओं के नाम सामने आ चुके हैं। तो कुछ एक्टर्स संग मेकर्स की बातचीत की चर्चा है।कभी कहा जा रहा है की मेकर्स ने प्रियंका चौधरी को इस नागिन 7 का offer दिया है।तो कभी ख़बरें आ रही हैं की अंकिता लोखंडे नागिन 7 में दिखाई दे सकती है।हालाँकि अभी अब तक किसी भी लीडिंग लेडी का नाम confirm नहीं हुआ है।

उर्फी जावेद बनेंगी एकता कपूर की नागिन ! 

 वहीं अब एक और एक्ट्रेस के लिए नागिन 7 का नाम सामने आ रहा है । दरअसल नागिन 7 के लिए अब उर्फी जावेद का नाम सामने आ रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है की उर्फी जावेद शो में नागिन बन सकती है । मीडिया रिपोट्स की माने तो एकता कपूर ने उर्फी जावेद को शो के लिए ऑफर दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो उर्फी जावेद नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिख सकती है। 

इन एक्ट्रेस को मिल चुका है नागिन 7 का ऑफ़र !


एकता कपूर के इस शो के लिए कई टीवी हसीनाओं का नाम सामने आ चुका है। मीडिया रिपोट्स की माने तो प्रियंका चौधरी और अंकिता लोखंडे के अलावा इस शो के लिए  nimrit kaur को भी अप्रोच किया गया था, इतना ही नहीं इस शो के लिए jennifer Winget,Riddhima pandit , आयशा सिंह और सुबुल तौकीर खान को भी नागिन 7 के लिए कास्ट करने की ख़बरें सामने आई थी । लेकिन अब इस शो के लिए उर्फी जावेद का नाम सामने आ रहा है । वैसे उर्फी के नाम तो लेकर अभी तक नागिन 7 के मेकर्स की तरफ़ से कोई बयान सामने नहीं आया है। 


क्या नहीं बनेगा नागिन 7 ? 


बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसी ख़बरें आई की थी एकता कपूर का शो नागिन 7 पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसा सुनने में आ रहा था की एकता अब नागिन 7 को बनाने में दिलचस्प नहीं है। लेकिन अब कहा जा रहा है की नागिन 7 को साल 2025 की जनवरी में शुरू किया जा सकता है और अब सुनने में आ रहा है की  उर्फी जावेद  नागिन 7 में नज़र आ सकती हैं।बता दें कि उर्फी  के अलावा ऐसा भी कहा जा रहा था की  टीवी एक्टर अंकित गुफ्ता को भी इस शो का ऑफ़र आया था। कहा जा रहा था की वो शो में लीड रोल प्ले करेंगे।लेकिन बाद ये ख़बर महज़ अफ़वाह ही निकली।वहीं इसके बाद सुनने में आया था की अभिषेक कुमार को नागिन 7 के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन वो भी इस शो के लिए फ़ाइनल नहीं हुए हैं।

ये हसीनाएँ बन चुकी हैं नागिन !

बता दें कि नागिन के पिछले सीजव में तेजस्वी प्रकाश दिखाई दी थी। इस शो को काफ़ी पसंद किया गया था। टीआरपी के मामले में भी इस शो ने झंडे गाड़ दिए थे।यही वजह है की फैंस नागिन 7 का इंतज़ार कर रहे हैं। अभी तक इस शो में क़ई हसीनाओं ने नागिन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया है। शो के पहले और दूसरे सीज़न में मौनी रॉय और अदा खान ने नागिन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया था। वहीं नागिन के तीसरे सीज़न में सुरभि ज्योती, करिश्मा तन्ना और अनिता ने अहम रोल निभाया था। उन्हें भी इस शो से काफ़ी शौहरत मिली थी।

वहीं नागिन 4 में नियामक शर्मा और जैस्मीन भसीन नज़र आई थी।इसके अलावा सीज़न 5 में हिना खान और सुरभि चंदना ने नागिन बनकर दुश्मनों को जीना दुश्वार कर दिया   था। वहीं नागिन सीज़न 6 में तेजस्वी प्रकाश और महक चहल ने सबके दिलों में जगह बनाई थी। देखने वाली बात तो अब ये होगी की एकता कपूर उर्फी जावेद को नागिन 7 के लिए फ़ाइनल कर करती हैं या नहीं ।
Advertisement
Advertisement