Border 2 में हुई Varun Dhawan की Entry, फौजी बनकर Sunny Deol संग मचाएंगे धमाल
कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फ़िल्म बॉर्डर का ऐलान किया था।इस ऐलान के बाद से ही देश की जनता बार्डर 2 को देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हो रही है। वहीं हाल ही में फ़िल्म बार्डर 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया है। इसके साथ ही फ़िल्म में वरुण धवन की एंट्री हो गई है।बार्डर 2 में वरुण धवन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। वरुण ने ख़ुद फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है की वो फ़िल्म में फ़ौजी के किरदार निभाएँगे।
दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूँ। जब धरती मां बुलाती है। सब छोड़कर आता हूँ।ये दिल छू लेने वाली लाइनें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने बोलीं हैं। दरअसल काफ़ी दिनों से 1997 में आई फ़िल्म बार्डर का सीक्वल चर्चा में है। कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने फ़िल्म बॉर्डर का ऐलान किया था।इस ऐलान के बाद से ही देश की जनता बार्डर 2 को देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हो रही है। वहीं हाल ही में फ़िल्म बार्डर 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया है। इसके साथ ही फ़िल्म में वरुण धवन की एंट्री हो गई है।बार्डर 2 में वरुण धवन लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। वरुण ने ख़ुद फ़िल्म का टीज़र शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है की वो फ़िल्म में फ़ौजी के किरदार निभाएँगे।
वरण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बार्डर का टीज़र वीडियो शेयर करते हुए लिखा - मैं कक्षा चार में एक बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी। और इसने इतना बड़ा प्रभाव डाला.मुझे अभी भी हॉल में राष्ट्रीय गौरव की वह अनुभूति याद है जो हम सभी ने महसूस की थी। मैंने हमारे सशस्त्र बलों की ओर देखना शुरू किया और आज तक, मैं सलाम करता हूं कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान। जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। और मुझे सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, मेरे हीरो ने इसे और भी खास बना दिया।मैं भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बनने का वादा करते हुए एक बहादुर जवान की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हूं।मैं आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं जय हिंद।
बता दें कि बार्डर में सनी देओल के बाद अब वरुण धवन की एंट्री हो गई है और वो फ़िल्म में फ़ौजी के किरदार में नज़र आएँगे।बार्डर 2 को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फ़िल्म बनाने की तैयारी की जा रही है।फ़िल्म में हाई - ऑक्टेन एक्शन सीन दिखाए जाएंगे।जो देश की वीरता और इतिहास का जश्न मनाएगी।बार्डर 2 को बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बनाया जाएगा।फ़िल्म में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा और भी कई स्टार्स की एंट्री होने वाली है।कुछ दिनों पहले सुनने में आया था की आयुष्मान खुराना भी बार्डर का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन बाद में ऐसी ख़बरें आई की आयुष्मान ने इस फ़िल्म को छोड़ दिया है। अब सनी देओल और वरूण के अलावा फ़िल्म में किस किस की एंट्री होती है। ये देखना वाकेई दिलचस्प होगा।
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी वॉर फ़िल्म बार्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे।जो की इससे पहले अक्षय कुमार की फ़िल्म केसरी का डायरेक्शन कर चुके हैं।केसरी भी एक वॉर ड्रामा फ़िल्म थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।अब अनुराग सिंह बार्डर 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आने वाले हैं।इस फ़िल्म को जेपी दत्ता और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ़िल्म को लेकर अभी से लोगों में गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।
काफ़ी दिनों से बार्डर 2 को लेकर चर्चा हो रही थी ।गदर 2 के बाद से ही डिमांड की जा रही थी की सनी देओल को बार्डर 2 भी लेकर आनी चाहिए।1997 में आई जेपी दत्ता की फ़िल्म बार्डर एक कल्ट फ़िल्म है। जो दर्शकों को काफ़ी पसंद है। अब इस फ़िल्म के दूसरा पार्ट का ऐलान हो चुका है। बताते चलें की ये फ़िल्म साल 2026 में 23 जनवरी को रिलीज़ होगी।