Vicky Kaushal की Chhaava ने Pushpa 2 - Stree 2 की निकाली हेकड़ी, तोड़ दिया सारा घमंड !
बता दें कि छावा को बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। भले ही फिल्म को रिलीज़ हुए 4 हफ्ते से ऊपर हो गए हो। लेकिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है । अब लीजिए इस फिल्म ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर एक और बड़ा इतिहास रच दिया है। जिसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण Adarsh ने दी है। छावा ने पांचवे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की है। छावा जितना कलेक्शन पांचवे वीकेंड पर अभी तक किसी फिल्म ने नहीं किया है।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है । 14 फरवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर्स को धूल चटा दी है । । विक्की कौशल ने फिल्म छावा के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर बवाल काट दिया है ।
छावा ने स्त्री 2 और पुष्पा 2 को छोड़ा पीछे !
बता दें कि छावा को बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। भले ही फिल्म को रिलीज़ हुए 4 हफ्ते से ऊपर हो गए हो। लेकिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है । अब लीजिए इस फिल्म ने एक और बड़ा कारनामा कर दिया है। दरअसल विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर एक और बड़ा इतिहास रच दिया है। जिसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण Adarsh ने दी है। छावा ने पांचवे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की है। छावा जितना कलेक्शन पांचवे वीकेंड पर अभी तक किसी फिल्म ने नहीं किया है।
बता दें कि छावा ने पांचवे वीकेंड पर 22 करोड़ की कमाई की थी । जबकि राजकुमार राव और श्रद्घा कपूर की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर 16 करोड़ की कमाई की थी । इसके अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर 14 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन छावा कमाई के मामले में इन दोनों ही फिल्मों से आगे निकल गई है। कहना ग़लत नहीं होगा की विक्की कौशल की छावा ने बड़े मार्जन से पुष्पा 2 और स्त्री 2 को मात दे दी है। जिस तरह से छावा बड़े बड़े एक्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ रही है,उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है की आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
#Chhaava sets a new benchmark in Weekend 5, with the holiday on Friday [#Holi] giving a significant boost to its business... The film performed excellently on Saturday and Sunday as well.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 17, 2025
*Weekend 5* toppers...#Chhaava: ₹ 22 cr
#Stree2: ₹ 16 cr
#Pushpa2 #Hindi: ₹ 14… pic.twitter.com/QckWKpZuhR
500 करोड़ के क्लब में हुई छावा एंट्री !
बता दें कि छावा ने 500 करोड़ के क्लब एंट्री कर ली है। फिल्म ने 562 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है । छावा ने बीते चारों हफ्तों पर शानदार कमाई की है। ऐसे में कहा जा रहा है की फिल्म की कमाई आने वाले दिनों में भी छलाँग लगा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही छावा की कमाई 600 करोड़ के पार पहुँच जाएगी। वैसे आपको बता दें कि विक्की कौशल को करियर की पहली 500 करोड़ी फिल्म मिल गई है ।
विक्की कौशल की फैन हो गई पब्लिक !
बता दें कि विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है।
छावा का दुनिया भर में बजा डंका !
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अब तक 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जबसे ये फिल्म रिलीज़ हुई है तभी से डबल डिजीट में ही कमाई कर रही है। देश के साथ साथ विदेशों में भी ये फिल्म सफलता के झंडे गाढ़ रही है। दुनिया भर में फिल्म छावा ने 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 130 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है ऐसा दावा किया जा रहा है ।
फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर ये फिल्म और कितने बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करती है ।