Advertisement

आंखों में गजब का तेज, खुले बाल और हाथों में फरसा लिए 'परशुराम' अवतार में दिखे विक्की कौशल

Mahavatar: आंखों में गजब का तेज, खुले बाल और हाथों में फरसा लिए परशुराम अवतार में कौशल दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर कर मैडॉक फिल्म्स ने कैप्शन में दर्शकों की उत्सुकता को थोड़ा शांत करने का काम किया है।
आंखों में गजब का तेज, खुले बाल और हाथों में फरसा लिए 'परशुराम' अवतार में दिखे विक्की कौशल
Photo by:  Google

Mahavatar: ‘सैम बहादूर’ विक्की कौशल अब परशुराम के 'महावतार' में दिखेंगे। अपकमिंग प्रोजेक्ट का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है जिसमें विक्की का अंदाज जुदा सा है। आंखों में गजब का तेज, खुले बाल और हाथों में फरसा लिए परशुराम अवतार में कौशल दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर कर मैडॉक फिल्म्स ने कैप्शन में दर्शकों की उत्सुकता को थोड़ा शांत करने का काम किया है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ........

विक्की कौशल ने भी मोशन पोस्टर को किया शेयर 

मोशन पोस्टर में अभिनेता का परशुराम अवतार काफी आकर्षक है। बढ़े हुए केश और दाढ़ी उनके लुक को इंटेंस बना रहे हैं। फिल्म मेकर्स के साथ विक्की कौशल ने भी मोशन पोस्टर को शेयर किया और कैप्शन में लिखा “दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत किया! अमर कौशिक द्वारा निर्देशित महावतार में विक्की कौशल चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में हैं। फिल्म 2026 में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।“ 'महावतार' फिल्म के मोशन पोस्टर में अभिनेता के लुक को सोशल मीडिया यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं।

इस फिल्म के पोस्टर पर लोग भाड़ चढ़कर कर रहे है कमेंट 

“ 'महावतार' फिल्म के मोशन पोस्टर पर बढ़-चढ़कर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "ये तो ब्लॉकबस्टर जाएगी", एक अन्य ने लिखा "हमें ऐसी ही फिल्में चाहिए।" दूसरे ने लिखा "भाई अभी तो 'छावा' का ट्रेलर देखा था उसकी एक्साइटमेंट लेवल हाई है ऊपर से ऐसा पोस्टर लॉन्च कर दिए, क्या चाहते हो?" इस बीच विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा "भाई भाई भाई।" इस बीच बता दें कि 'महावतार' और 'छावा' के अलावा विक्की कौशल की झोली में और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। विक्की के हिस्से में बड़ी हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट रही है। कौशल ने डंकी, मशान, बैड न्यूज, द ग्रेट इंडियन फैमिली, उरी, सैम बहादूर, राजी, जरा हटके जरा बचके, संजू , सरदार उधम सिंह, गोविंदा मेरा नाम जैसी सफल फिल्में की है।

Advertisement
Advertisement