Vicky Kaushal की Chhaava ने Salman ,Shahrukh और Aamir को पछाड़ा !
बता दें कि रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की छावा ने सातवें दिन यानि गुरुवार को 22 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ छावा ने अपने सातवे 7 दिन की कमाई के साथ कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल विक्की कोशल की छावा सातवे दिन की कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों से आगे निकल गई है। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 22 करोड़ की कमाई के साथ जवान,दंगल,चेन्नई एक्सप्रेस और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है।

विक्की कोशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। 14 फरवरी को रिलीज़ हुई ये फिल्म इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने रिलीज़ होते ही बड़े बड़े एक्टर्स की फिल्मों को धूल चटा दी है। छावा के सामने बॉलीवुड के खान्स सलमान , शाहरुख और आमिर भी नहीं टिक पाए हैं। विक्की कोशल ने फिल्म छावा के ज़रिए खान्स को करारी मात दी है।
छावा ने तोड़ा कई फिल्मों का रिकॉर्ड !
बता दें कि रिपोट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है की छावा ने सातवें दिन यानि गुरुवार को 22 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ छावा ने अपने सातवे 7 दिन की कमाई के साथ कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल विक्की कोशल की छावा सातवे दिन की कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों से आगे निकल गई है। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 22 करोड़ की कमाई के साथ जवान,दंगल,चेन्नई एक्सप्रेस और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
छावा ने Khans को चटाई धूल !
बता दें कि शाहरुख खान की जवान ने सातवें दिन 21.3 करोड़, आमिर की दंगल ने 19.89 करोड़ , शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस ने 19. 6 करोड़, राज कुमार राव की स्त्री 2 ने 19. 5 करोड़ और सलमान खान की टाइगर 3 ने 18. 75 करोड़ की कमाई की थी । लेकिन छावा ने सातवे दिन 22 करोड़ की कमाई कर खान्स को बुरी तरह से हरा दिया है।
संभाजी महाराज के किरदार में दिखे विक्की कोशल !
बता दें कि विक्की कोशल ने फिल्म छावा में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके किरदार की खूब चर्चा हो रही है। विक्की कोशल की एक्टिंग का हर कोई फैन हो गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर को नैशनल अवॉर्ड दिए जाने की माँग भी की जा रही है। विक्की कोशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने भी अहम रोल निभाया है। फिल्म में वो विक्की कोशल की पत्नी येसूबाई के रोल में नज़र आई हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के रोल में नज़र आए हैं,जिन्होंने फिल्म में दमदार काम किया है।
पहले हफ्ते में छावा ने कमाए इतने करोड़ !
बता दें कि फिल्म छावा का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था । जहां एक तरफ फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ़ इस फिल्म को लेकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। बड़े - बड़े स्टार्स से सजी ये फिल्म कुछ सीन्स की वजह से विवादों में घिर गई है। फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ डांस करते नजर आए थे।
14 फ़रवरी को थियेटर्स पर रिलीज़ हुई छावा ने बॉक्स ऑफ़िस पर घुंआ उड़ा दिया है । ये फिल्म विक्की कोशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सभी के होश उड़ा दिए थे । 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में लगभग 225 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म छावा को दर्शकों की तरफ़ से भी बेहद ही जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है। ये फिल्म विक्की के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। छावा को Laxman utekar ने डायरेक्ट और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है।