Madhuri संग स्टेज पर डांस करते-करते धम्म से गिरीं Vidya Balan, Video हो गया Viral !
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फ़िल्म भूल भुलैया 3 जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं, ये फ़िल्म दीवाली के मौक़े पर यानि 1 नवंबर को रिलीज़ होगी।वहीं हाल ही में फ़िल्म का गाना Ami Je Tomar का ग्रेड तरह से लॉन्च किया गया था।इस दौरान विद्या और माधुरी ने साथ में स्टेज पर डांस किया था। लेकिन डांस करने के दौरान विद्या बालन गिर गईं। हालाँकि जिस तरह से विद्या बालन ने इस दौरान ख़ुद को सँभाला उसकी खूब तारीफ़ हो रही है।