Advertisement

Vikrant Massey ने एक्टिंग छोड़ने पर दी सफाई, 24 घंटे के अंदर पलटा अपना बयान

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने की अफवाहों पर 24 घंटे के अंदर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इन बातों को पूरी तरह से गलत बताते हुए साफ किया कि वो एक्टिंग छोड़ने का कोई प्लान नहीं बना रहे हैं।
Vikrant Massey ने एक्टिंग छोड़ने पर दी सफाई, 24 घंटे के अंदर पलटा अपना बयान
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, जो 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में बबलू पंडित के किरदार से छाए हुए हैं, इन दिनों अपने करियर के हाईएस्ट पीक पर हैं। उनकी हालिया फिल्म '12th Fail' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेस हासिल की है, और इसके बाद उन्हें लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, जिनमें सेक्टर 36, फिर आई हसीन दिलरुबा औरद साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्में शामिल हैं।

लेकिन इसी सफलता के बीच, विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिससे उनके फैंस में घबराहट फैल गई। इस पोस्ट में विक्रांत ने लिखा था कि वो अब एक्टिंग से ब्रेक लेने के बारे में सोच रहे हैं। विक्रांत ने लिखा, "पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं, और अब मुझे लगता है कि समय आ गया है कि मैं अपनी ज़िन्दगी के अगले पड़ाव पर ध्यान दूं। 2025 में हम फिर मिलेंगे, जब सही समय आएगा।"

इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और मीडिया ने ये अनुमान लगाया कि विक्रांत अब एक्टिंग से संन्यास लेने वाले हैं। लेकिन महज 24 घंटे बाद विक्रांत ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पोस्ट पर सफाई दी।
विक्रांत ने कहा, "मेरा पोस्ट गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया था। मैंने कभी एक्टिंग छोड़ने की बात नहीं की। मैं सिर्फ कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं ताकि मैं अपनी मानसिक और शारीरिक सेहत पर ध्यान दे सकूं। लगातार काम करने से मैं थक चुका हूं और यह मेरे लिए जरूरी है कि मैं अपने परिवार और सेहत पर ध्यान दूं।"


विक्रांत ने ये भी साफ किया कि वो एक्टिंग को छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते हैं और न ही वो रिटायर हो रहे हैं। वो बस कुछ वक्त अपने और अपने परिवार के लिए लेना चाहते हैं, ताकि वो फिर से पूरी ताजगी और जोश के साथ अपने करियर में वापसी कर सकें।

बता दें विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इस समय थिएटर में धूम मचा रही है और दर्शकों से अच्छा खास रिस्पांस भी मिल रहा है। फिल्म, जो गोधरा कांड पर आधारित है, ने न सिर्फ दर्शकों को अट्रैक्ट किया, बल्कि इसकी सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी की गई है।

सोमवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में इस फिल्म को देखा और इसके कंटेंट और एक्टिंग को लेकर तारीफ की। 'द साबरमती रिपोर्ट' को  निर्माता एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है, और फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 

Advertisement
Advertisement