Advertisement

जिस CISF महिला ने Kangana को मारा थप्पड़ा,उसे नौकरी देने चले Vishal Dadlani

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर खूब चर्चा हो रही है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां कंगना रनौत का सपोर्ट कर रही हैं और कुलविंदर कौर को लताड़ लगा रही हैं।वहीं बॉलीवुड के जाने माने सिंगर विशाल ददलानी ने इस मामले पर कंगना की जगह कुलविंद कौर का समर्थन किया है, विशाल दिलानी का कहना है की वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं।
जिस CISF महिला ने Kangana को मारा थप्पड़ा,उसे नौकरी देने चले Vishal Dadlani

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीतने के बाद से ही कंगना रनौत हर तरफ़ सुर्खियों में छाई हुई थी।लेकिन एक्ट्रेस से नेता बनी कंगना रनौत को उस समय बड़ा झटका लगा जब चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।कुलविंद कौर ने किसान अंदोलन के दौरान कंगना द्वार दिए गए बयान से नाराज़ थी।यही वजह है की वो अपना ग़ुस्सा नहीं सँभाल पाईं और एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया।कंगना को थप्पड़ जड़ने के चलते कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है, कुलविंदर को सस्पेंड करने के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का भी आदेश दिया है।

कंगना रनौत का विशाल ददलानी ने किया विरोध

कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर खूब चर्चा हो रही है, बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां कंगना रनौत का सपोर्ट कर रही हैं और कुलविंदर कौर को लताड़ लगा रही हैं।वहीं बॉलीवुड के जाने माने सिंगर विशाल ददलानी ने इस मामले पर कंगना की जगह कुलविंद कौर का समर्थन किया है, विशाल दिलानी का कहना है की वो हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन अगर उस महिला के ख़िलाफ़ कोई कारवाई हुई तो वो उस लड़की को ज़ॉब देंगे।विशाल ने घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा - 'मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कर्मी के गुस्से की जरूरत को पूरी तरह समझता हूं। अगर CISF द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहती है तो उसके लिए नौकरी इंतजार कर रही है। जय हिंद। जय जवान। जय किसान।'

वहीं अपनी दूसरी स्टोरी में विशाल दिलानी ने लिखा - डुंगाना के पक्ष के लोगों, अगर उसने कहा होता कि आपकी मां '100 रुपये में उपलब्ध हैं' तो आप क्या करते?' इसके अलावा विशाल ने अपनी एक और इंस्टा स्टोरी पर लिखा - फिर से अगर कुलविंदर कौर को ड्यूटी से हटा दिया जाता है तो कोई उन्हें मुझसे संपर्क करवाए और मैं सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें लाभकारी नौकरी मिले।'विशाल यहीं नहीं रूके उन्होंने अपनी तीसरी स्टोरी में लिखा - 'और कंगना रनौत को कहा गया था कि वो अपना फोन स्कैन करने के लिए छोड़ दें, वो इसके लिए राजी नहीं हुईं। अब वो एक सांसद हैं और इस तरह से विवाद शुरू हुआ।

अब जिस तरह से विशाल ददलानी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंद कौर को जॉब ऑफ़र की है। वो लोगों को रास नहीं आया है, सोशल मीडिया पर विशाल ददलानी जमकर ट्रोल हो रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा - विशाल दादलानी ने कंगना रनौत पर हमला करने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को नौकरी की पेशकश की है,उनका दावा है कि वह हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यहां वह सिर्फ इसलिए हमले का आनंद ले रहे हैं क्योंकि कंगना की विचारधारा अलग है। बीमा ।वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - ये विशाल दादलानी हमेशा देशद्रोही है! तकलू ।इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - दो कोड़ियों का सिंगर टकलू इसको जॉब देगा? अब पूरा बॉलीवुड संकट में है। मुझे आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड फिल्में देखने से नफरत है ।

सोशल मीडिया पर विशाल ददलानी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि थप्पड़ कांड का ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के टाइम पर दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं पर कहा था की ये लोग सौ - सौ रूपये लेकर बैठी हैं।कंगना के इसी बयान को लेकर CISF Constable कुलविंदर कौर ने उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया।कुलविंदर कौर का कहना है की उनकी माँ भी धरने पर बैठी थी,जिस पर कंगना ने ऐसा बयान दिया है।वहीं इस घटना पर कंगना भी अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर कर चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement