Advertisement

Vivek Agnihotri ने दिखाई The Delhi Files की झलक, Fans हुए Shocked !

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’, 'वैक्सीन वॉर' के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लाने की तैयारी में हैं। इसके ऐलान के बाद से डायरेक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाते रहे हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ की लेटेस्ट झलक दिखाई है।
Vivek Agnihotri ने दिखाई The Delhi Files की झलक, Fans हुए Shocked !
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर  विवेक रंजन अग्निहोत्री ‘द कश्मीर फाइल्स’, 'वैक्सीन वॉर' के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लाने की तैयारी में हैं। इसके ऐलान के बाद से डायरेक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी आने वाली फिल्म की झलक दिखाते रहे हैं। अब विवेक अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ की लेटेस्ट झलक दिखाई है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘द वैक्सीन वॉर’ के डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा, “हर शॉट, हर सीन दर्द, गुस्से और सच्चाई की कहानी कहता है। जो जल्द आ रहा है, उसके लिए तैयार रहें। इसके साथ उन्होंने हैशटैग लगाते हुए ‘द दिल्ली फाइल्स’ लिखा।

विवेक अग्निहोत्री अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्मों में ‘द वैक्सीन वॉर’ हो या ‘द कश्मीर फाइल्स’, दर्शकों को इन फिल्मों का परिचय देने की जरुरत नहीं है। इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' की तैयारियों में बिजी हैं।इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विवेकानंद की तस्वीर के साथ कुछ जली हुई किताबें और अखबार नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने अपडेट देते हुए तस्वीरों की सीरीज शेयर की थी।

उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘’ 'द दिल्ली फाइल्स' अपडेट बंगाल की असली कहानी, बंगालियों की जुबानी, पिछले छह महीनों से मैं अलग-अलग शहरों और गांवों में घूम रहा हूं, लोगों से बातचीत कर रहा हूं। स्थानीय संस्कृति और इतिहास को लेकर रिसर्च कर रहा हूं। अपनी अगली फिल्म के लिए बंगाल के हिंसक इतिहास के मूल कारण को समझने की कोशिश कर रहा हूं।''

डायरेक्टर ने आगे लिखा- ''बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसे दो बार बांटा गया था और यह एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आजादी से पहले और बाद में लगातार नरसंहार हुए। स्वतंत्र भारत में संघर्ष दो मुख्यधारा की राष्ट्रीय विचारधाराओं- हिंदू धर्म और इस्लाम के बीच था।''

अग्निहोत्री ने दावा किया है कि उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित 100 से ज्यादा किताबें और 200 से ज्यादा आर्टिकल्स पढ़े हैं। उनकी टीम ने रिसर्च के लिए 20 राज्यों की यात्रा की। डायरेक्टर फिल्म को लेकर महाराष्ट्र के सेवाग्राम में महात्मा गांधी के आश्रम भी गए थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की थी। 'द दिल्ली फाइल्स' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री और निर्माण अभिषेक अग्रवाल व विवेक मिलकर कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।लेकिन ऐसा सुनने में आ रहा है की ये फ़िल्म अगले साल 15 अगस्त के मौक़े पर रिलीज़ होगी । 
इससे पहले एक्टर की साल 2022 में  द कश्मीर फाइल्स नाम की फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 100 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया था, कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी इस फ़िल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अहम रोल में नज़र आए थे । 
Advertisement
Advertisement