'गाड़ी को बम से उड़ा देंगे…', एक्टर सलमान खान को फिर मिली धमकी, अज्ञात के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर ये धमकी भेजी गई है। अज्ञात शख्स ने सलमान को जान से मारने के साथ ही उनकी कार को भी बम से उड़ाने की बात कही है। इसके बाद आनन-फ़ानन में वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सलमान खान को यह धमकी कल सुबह यानी 13 अप्रैल को आई थी। सुबह 6 -7 बजे के करीब व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए ये धमकी मिली थी। दरअसल ट्रैफिक कंट्रोल रूम में सलमान खान के नाम पर ये छठी धमकी है। धमकी देने वाले की मंशा क्या है और वह किस गिरोह का है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा
इसी बीच सलमान खान के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बांद्रा पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय मराठे लगातार गस्त लगा रहे हैं। वहीं सलमान के घर के बाहर 2 पुलिस छावनी बनी है। साथ ही गैलेक्सी के बाहर किसी भी अनजान लोगों को गाड़ी खड़े करने की इजाजत नहीं है।
सलमान खान को Y प्लस सुरक्षा
सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लाइफ थ्रेट्स मिलते रहे हैं। जिसे देखते हुए सुपरस्टार को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। वहीं घर को भी बुलेट प्रूफ करवाया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से मिली सुरक्षा के अलावा उनकी अपनी पर्सनल सिक्योरिटी भी है। उनका बॉडीगार्ड शेरा हर वक्त साये की तरह उनके साथ रहता है। यहां तक कि फिल्म की शूटिंग के दौरान भी लोकेशन पर तगड़ी सुरक्षा रहती है, ताकी एक्टर को कोई खतरा न रहे।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो। उन्हें पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनकी हिट लिस्ट में सलमान खान भी थे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटर्स मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर कई बार रेकी कर चुके थे। हालांकि, कड़ी सुरक्षा की वजह से वह अपने मकसद में नाकाम रहे और सलमान पर हमला करने की अपनी योजना विफल रही। लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान खान को जान से मारना है।
सलमान के घर पर हो चुकी है फ़ायरिंग
पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी कर दी गई थी। इस घटना के बाद सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सलमान खान की उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया, जहां से वह अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने पिछले साल 12 नवंबर को सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी का नाम सोहेल पाशा है। वहीं, 4 दिसंबर को सलमान खान के शूटिंग सेट पर अचानक एक शख्स घुस आया था, सिक्योरिटी गार्ड द्वारा रोकने पर उसने धमकी भरे लहजे में कहा था, "लॉरेंस को बुलाऊं क्या?" सेट पर हंगामा मचाने वाले व्यक्ति का नाम सतीश वर्मा है और वह जूनियर आर्टिस्ट है।