AAP सांसद Raghav Chadha ने ऐसा क्या कर दिया, लोगों ने क्लास लगा दी
आम आदमी पार्टी के सांसद राधव चड्डा इनदिनों राजनीति के लिए कम और अपनी बीवी परिणीति चोपड़ा के साथ घुमने की वजह से ज़्यादा चर्चा में बने हुए हैं, वो भी तब जब उनकी पार्टी इस वक़्त मुसीबत में फँसी हुई है और बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही है, वहीं पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले की वजह से जेल में बंद है, पार्टी बुरे हाल में हैं और राधव अपनी बीवी के साथ घुम रहे हैं।
Raghav chadha : आम आदमी पार्टी के सांसद Raghav chadha इनदिनों राजनीति के लिए कम और अपनी बीवी परिणीति चोपड़ा के साथ घुमने की वजह से ज़्यादा चर्चा में बने हुए हैं, वो भी तब जब उनकी पार्टी इस वक़्त मुसीबत में फँसी हुई है और बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही है, वहीं पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले की वजह से जेल में बंद है, पार्टी बुरे हाल में हैं और राधव अपनी बीवी के साथ घुम रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस वक्त राधव चड्डा और परिणीचि चोपड़ा की कुछ फ़ोटोज़ काफ़ी वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों काफ़ी कुल अंदाज में दिख रहे हैं, हाल ही में दोनों विम्बलडन 2024 का फ़ाइनल मैच देखने लंदन गए थे। परि और राधव को टूर्नामेंट के दौरान लंदन में डेट पर जाते हुए देखा गया था। हाल ही में परि ने अपने instagarm account पर कुछ फोटोज भी शेयर की थी। इसी के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था,जिसमें उन्होने टूर्नामेंट में men single का खिताब अपने नाम करने वाले स्पेन के Carlos Alcaraz Garcia को जीत की बधाई भी दी। परि ने अपनी पोस्ट में लिखा - विंबलडन फाइनल, स्ट्रॉबेरी और क्रीम, और मेरा प्यार। सबसे अच्छा weekend ! बधाई हो Carlos Alcaraz Garcia
जैसे ही परिणीति ने राधव चड्डा संग सोशल मीडिया पर फ़ोटोज़ शेयर की, आप सांसद राधव चड्ढा निशाने पर आ गए। ख़ुद को फ़िल्म crtitc बताने वाले कमाल आर खान उर्फ़ केआरके को भी राधव चड्ढा को ट्रोल करने का मौक़ा मिल गया । केआरके सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स से लेकर बड़े बड़े नेताओं की आलोचना करते ही रहते हैं , हमेशा ही पीएम मोदी और सीएम योगी के ख़िलाफ़ बयान बाज़ी करने वाले केआरके ने अब आप सांसद चड्ढा पर तंज कसा है। केआरके ने परिणीति और राधव की एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा- जब कुछ सालों पहले राधव चड्ढा ने अपना पहला election लड़ा, तो वो delhi के सबसे ग़रीब प्रत्याशी थे! कुछ सालों में ही इसके पास सैकड़ों करोड़ रुपये आ गए और ये ₹10 Lakh का ticket ख़रीद कर Wimbledon देखने के क़ाबिल बन गया! ये इस बात का सबूत है, कि राजनीति में कितना पैसा है, और कितनी लूट है!
तो देखा आपने केआरके अपने इस ट्वीट के जरीए राधव चड्ढा पर सवाल उठा रहे हैं की जब राधव ने पहले चुनाव लड़ा था, तब वो दिल्ली के सबसे गरीब प्रत्याशी थे, लेकिन अब वो 10 Lakh का ticket ख़रीद कर Wimbledon देखने के क़ाबिल बन गए हैं, क्योंकि राजनीति में बहुत पैसा और लूट है, अब केआरके की बातों को कितना seriously लेना चाहिए ये तो हम नहीं जानते , लेकिन राधव चड्डा पर इस तरह बयान देकर उन्होंने हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी को गरीबों की पार्टी कहा जाता है, जहां गरीब लोगों की सुनी जाती है, लेकिन पार्टी के सांसद राधव चड्ढा को इतना महंगा ticket ख़रीद कर Wimbledon finals का मैच देखना केआरके को हजम नहीं हो रहा है। यही वजह है की उन्होंने राघव पर तंज कस दिया है।
वहीं केआरके के अलावा सोशल मीडिया पर भी लोग राघव चड्ढा का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं, लोग कह रहे हैं की केजरीवाल ज़ैल में हैं और राघव चड्ढा बाहर मज़े कर रहे हैं, परिणीति चोपड़ा की पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - उसकी कमाई कितनी है?
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - Kejri jail mein chaddha mauj mein
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Yeh toh aam admi tha aree areeee cream and Wimbledon
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की -केजरीवाल कोमा में जाने वाले हैं और इधर ये भाई साहब मजे ले रहे हैं।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Phle hmare pyare cm kegriwal ko to jail se nikal lene ka pryas kro। ye ghumna firna to baad m hi ho jyega aapka
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा की - वह खुद को दिल्ली का सबसे गरीब नेता बता रहे हैं, उनके पास न तो कोई कार है और न ही घर। काश हर दिल्लीवासी उनके जैसा होता।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की - केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से यह आदमी घटनास्थल पर नहीं है, वह पहले ही महीनों से देश से बाहर है, क्या किसी ने उसे लोकसभा चुनाव में AAP के लिए प्रचार करते देखा है
वहीं एक और यूजर ने लिखा - 18 लाख की टिकिट खरीद कर Wimbledon Final देखता हुआ एक ‘आम आदमी’ !!!
तो देखा आपने लोग किस कदर राघव चड्ढा को ट्रोल कर रहे हैं, कोई कह रहा है की केजरीवाल अंदर जेल में हैं, वो राघव विदेश में मौज ले रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं की राघव इतना पैसे वाले नहीं हैं, लेकिन 18 लाख की टिकट खरीद कर Wimbledon Final देख रहे हैं। बता दें कि चुनाव नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक राघव के पास करीब 37 लाख की संपत्ति है।वहीं मीडिया रिपोट्स की माने तो उनकी बीवी परिणीति चोपड़ा net worth 60 करोड़ रूपये है। दोनो के पास कितने पैसे हैं या और ये कहां जा रहे हैं, ये इनका personnel मामला है, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि राघव और परिणीति ने पिछले साल 23 सितंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने उदयपूर के लीला palace में शादी की थी।