Aishwarya ने ऐसा क्या कर दिया भड़क गए लोग, बेटी Aaradhya भी निशाने पर आ गईं !
ऐश्वर्या कई मौकों पर अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट होती दिख जाती हैं। हाल ही में दोनों मां बेटी आइफा अवॉर्ड्स 2024 के लिए अबु धाबी पहुँचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर बेटी आराध्या ने भी शिरकत की थी। इस बीच आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या ने सवाल कर दिया। जिसे सुनने से पहले ही ऐश्वर्या ने सबकी बोलती बंद कर दी।
ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस काफ़ी दिनों से तलाक की ख़बरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुईं थी। वहीं अब ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर अपनी बेटी आराध्या की वजह से ट्रोल हो रही हैं। दरअसल ऐश्वर्या कई मौकों पर अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट होती दिख जाती हैं। हाल ही में दोनों मां बेटी आइफा अवॉर्ड्स 2024 के लिए अबु धाबी पहुँचे थे।
इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर बेटी आराध्या ने भी शिरकत की थी। इस बीच आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या ने सवाल कर दिया। जिसे सुनने से पहले ही ऐश्वर्या ने सबकी बोलती बंद कर दी। ऐश्वर्या से एक पैपराजी ने सवाल किया- ये हमेशा आपके साथ रहती है, उन्हें बेस्ट जगह से सीखने को मिल रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा - वो मेरी बेटी है, वो हमेशा मेरे साथ है।
ट्रोल हुईं ऐश्वर्या - आराध्या !
बता दें कि आइफा अवॉर्ड्स में माँ - बेटी की जोड़ी को देख हर कोई हैरान रह गया था। ऐश्वर्या हर जगह अपनी बेटी आराध्या को लेकर जाती हैं। जहां कुछ लोगों को ऐश की ये बात पसंद आती है। वहीं कुछ लोगों ने ऐश्वर्या और उनकी बेटी को ट्रोल कर दिया है। इतना ही नहीं कुछ लोग ऐश्वर्या और आराध्या के कपड़ों पर भी चुटकी ले रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा - मुझे हाल ही में उसका फैशन पसंद नहीं आया... इससे वह भारी दिखती है और उसकी अंतरराष्ट्रीय छवि के लिए ठीक नहीं है! वह और बेहतर कर सकती है! लेकिन वह बेहद खूबसूरत है
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Iski ladki school kis din jati hai bhai..jab dekho es ke sath hi chipki rehti hai
इसके अलावा एक औक यूज़र ने लिखा - Bechari bachi ko kiya mickel jaksan banaya hua
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Yeah "she is my daughter" we all know that, that doesn't mean you'll carry her everywhere lol she's a 12 yr old girl, children should have fun w their kids, play, have a within her own child zone witg friends or studies. At this age she's living upfront w media and glam. Now ppl will say "she's her mother" lol we all know that but does all working mother carry their teen choldr
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - Same dress....same hairstyle. .....same daughter. ..Ufff get bored day by day with this two lady
क्या ऐश्वर्या - अभिषेक का होगा तलाक़ !
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन काफ़ी दिनों से तलाक़ की ख़बरों की वजह से भी चर्चाओं में बनी हुई है।ऐश्वर्या कई मौकों पर अपनी बेटी आराध्या के साथ स्पॉट होती दिख जाती हैं। हाल ही में दोनों मां बेटी आइफा अवॉर्ड्स 2024 के लिए अबु धाबी पहुँचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर बेटी आराध्या ने भी शिरकत की थी। इस बीच आइफा अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या ने सवाल कर दिया। जिसे सुनने से पहले ही ऐश्वर्या ने सबकी बोलती बंद कर दी।
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक़ की ख़बरें अभी उड़ रही हैं, कुछ दिनों पहले एक इंटरनेशनल मीडिया से बात करते हुए अभिषेक ने तलाक की खबरो को फेक बताया था, एक्टर ने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए कहा था की वो अभी शादीशुदा हैं।वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ समय पहले ही एक इवेंट में अपनी शादी की अंगूठी को फ्लॉन्ट की थी । जिसके बाद फैंस को ऐसा लग रहा था कि अभी दोनों के बीच चीजें बेहतर हैं।हालाँकि ऐश ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है, ऐसे में अभी भी इनके तलाक की ख़बरें मीडिया के गलियारों में काफ़ी उड़ रही हैं।