Advertisement

The Sabarmati Report पर Modi के बाद Amit Shah ने ऐसा क्या कहा, चिढ़ जाएंगे विरोधी !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनाओं के साहसिक और बेबाक चित्रण के लिए फिल्म की तारीफ़ की है।अब गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ़ की है। फिल्म में एक्ट्रेस राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं।
The Sabarmati Report पर Modi के बाद Amit Shah ने ऐसा क्या कहा, चिढ़ जाएंगे विरोधी !
गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की देश भर में तारीफ़ हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने घटनाओं के साहसिक और बेबाक चित्रण के लिए फिल्म की तारीफ़ की है।अब गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की तारीफ़ की है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा "कोई भी शक्तिशाली इकोसिस्टम चाहे कितनी भी कोशिश कर ले, वह सच्चाई को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं छिपा सकता। फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इकोसिस्टम को चुनौती देती है और दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है।"

अमित शाह की ओर से मिली सराहना को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है । एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा "आपके प्रेमपूर्ण शब्दों और सराहना के लिए हृदय से धन्यवाद"। बता दें कि विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की फ़िल्म द साबरमती  15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।हाल ही में आलोक भट्ट नाम के एक सोशल मीडिया यूजर की पोस्ट को ऑफिशियल एक्स पर रीपोस्ट कर पीएम ने लिखा था- “बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक चलता नहीं है। आखिरकार तथ्य हमेशा सामने आते हैं।”


बता दें कि फ़िल्म के मेकर्स ने इस मुद्दे को बहुत संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला है।  ये फ़िल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है।ये दुखद घटना 27 फ़रवरी को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी । इस मामले को लेकर अब तक कई फ़िल्में, सीरीज़ और documentary रिलीज़ हो चुकी हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं की द साबरमती रिपोर्ट के ज़रिए आख़िरकार सालों पूराना सच सामने आ गया है। फ़िल्म में दिखाया है की जिन  59 लोगों की मौत हो गई थी, उसका जिक्र mainstream मीडिया में नहीं किया गया था, हालांकि द साबरमति रिपोर्ट के जरिए इस मामले पर खुलकर बात की गई है।

फिल्म में एक्ट्रेस राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। फिल्म में रिद्धि ने एक अंग्रेजी और विक्रांत-राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है।'द साबरमती रिपोर्ट को शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने मिलकर प्रोड्यूस किया  है। 15 नवंबर को रिलीज हुई ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।फ़िल्म ने तीन दिनों में ही 6 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है ।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है । 
Advertisement
Advertisement