Advertisement

Pushpa 2 का भौकाल देख Amitabh Bachchan ने ऐसा क्या कहा, सबके होश उड़ गए !

अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पुष्पा राज अल्लू अर्जुन के फैंस हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने X पर अल्लू अर्जुन को लेकर पोस्ट किया है । दरअसल हाल ही में पुष्पा के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ़ की थी ।प्रमोशन के जब अर्जुन अर्जुन से पूछा गया कि हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कौन से एक्टर्स उन्हें प्रेरित करते हैं।
Pushpa 2 का भौकाल देख Amitabh Bachchan ने ऐसा क्या कहा, सबके होश उड़ गए !
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का जादू लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है, जबसे ये फ़िल्म रिलीज़ हुई है, तभी से बॉक्स ऑफिस पर नए नए रिकॉर्ड सेट कर रही है । 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। हर कोई पुष्पा की पॉवर का लोहा मान रहा है। जहां एक तरफ़ critics और फैंस को ये फ़िल्म पसंद आई है । 

वहीं अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी पुष्पा राज अल्लू अर्जुन के फैंस हो गए हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने X पर अल्लू अर्जुन को लेकर पोस्ट किया है । दरअसल हाल ही में पुष्पा के प्रमोशन के दौरान अल्लू अर्जुन ने अमिताभ बच्चन की जमकर तारीफ़ की थी ।प्रमोशन के जब अर्जुन अर्जुन से पूछा गया कि हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कौन से एक्टर्स उन्हें प्रेरित करते हैं तो इसके जवाब में अल्लू अर्जुन ने कहा - मुझे सबसे ज्यादा अमिताभ जी प्रेरित करते हैं। हम बचपन से उनकी फिल्में देखकर बड़े हुए हैं। बड़े होते समय उनका हम पर गहरा प्रभाव था। मैं उनका बड़ा फैन हूं। इस उम्र में वह जिस तरह से अभिनय कर रहे हैं, वह वाकई शानदार है।"


अल्लू अर्जुन ने तारीफ़ सुनने के बाद अमिताभ बच्चन का कहां चुप बैठने वाले थे, अमिताभ बच्चन ने भी अपने X अकाउंट पर अल्लू अर्जुन की तारीफ़ करते हुए उन्हें पुष्पा 2 की सफलता के लिए बधाई दे दी । अमिताभ बच्चन ने अपने X अकाउंट पर लिखा - "अल्लू अर्जुन जी, आपके इन शब्दों से मैं बहुत अभिभूत हूं। आपने मुझे उससे अधिक दे दिया है जिसका मैं हकदार हूं। हम सभी आपके काम और प्रतिभा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आप हम सभी को प्रेरित करते रहें। आपकी निरंतर सफलता के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं।"

बात करें अमिताभ बच्चन की तो एक्टर इस साल फ़िल्म कल्कि में नज़र आए थे । इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण और प्रभास भी अहम रोल में नज़र आए थे। Nag ashwin के डायेक्शन में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर blockbuster साबित हुई थी । इस फ़िल्म ने दुनिया भर में 1000 करोड़ से ज़्यादा की gross कमाई की थी । 

बात करें पुष्पा 2 की तो चार दिनों में ही इस फ़िल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज़्यादा की gross कमाई कर ली है…फ़िल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्सऑफिस पर बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहले  दिन ही फ़िल्म ने 175 करोड़ की कमाई की थी, इसी के साथ ये फ़िल्म highest opener बन गई थी । सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रूपये है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल अहम रोल में नजर आए थे । इस फिल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज बना हुआ है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की पुष्पा 2 कितने दिनों तक बॉक्सऑफिस पर टिकी रहती है। 

Advertisement
Advertisement