Aishwarya - Abhishek के Divorce की खबरो के बीच Amitabh ने ये क्या बोल दिया !
ब़ॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भले ही तलाक की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ दी हो, लेकिन ऐश्वर्या ने अभी तक इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है।ऐसे में अभी भी कुछ लोग तलाक की ख़बरों को लेकर तरह तरह के दावे कर रहे हैं।वहीं इस बीच अमिताभ बच्चन ने शादीशुदा कप्लस को एक बड़ी एडवाइज़ दे दी है।ज़िसे लोग ऐश्वर्या और अभिषेक से जोड़कर देख रहे हैं।

बच्चन परिवार काफ़ी दिनों से चर्चाओं में बना हुआ है। जहां एक तरफ जया बच्चन सदन में सभापति जगदीप धनखड़ संग बदतमीज़ी कर काफ़ी दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।वहीं दूसरी तरफ़ इस तरह के दावे किए जा रहे हैं की काफ़ी दिनों से अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन चल रही हैं और दोनों जल्द ही तलाक़ लेने वाले हैं।कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन का एक फेंक वीडियो भी वायरल हुआ था।जिसमें वो ये कहते दिख रहे थे की वो और ऐश्वर्या तलाक़ लेने वाले हैं।हालाँकि बाद में तलाक़ की ख़बरों पर रिएक्ट करते हुए अभिषेक बच्चन ने इसे अफ़वाह बताया था। अभिषेक बच्चन ने भले ही तलाक की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ दी हो, लेकिन ऐश्वर्या ने अभी तक इस मामले में चुप्पी नहीं तोड़ी है।ऐसे में अभी भी कुछ लोग तलाक की ख़बरों को लेकर तरह तरह के दावे कर रहे हैं।वहीं इस बीच अमिताभ बच्चन ने शादीशुदा कप्लस को एक बड़ी एडवाइज़ दे दी है।ज़िसे लोग ऐश्वर्या और अभिषेक से जोड़कर देख रहे हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16 की मेज़बानी कर रहे हैं। अमिताभ अपने शो में आए कंटेस्टेंट्स से गेम से जुड़े सवाल तो करते ही हैं। वहीं अमिताभ कंटेस्टेंट्स से बातचीत और हंसी मज़ाक़ भी करते रहते हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में अमिताभ ने एक कंटेस्टेंट को शादी के बाद रोमांस कैसे ज़िंदा रखा जाए इस पर सलाह दे दी।बता दें कि अमिताभ ने शो में आई दीपाली सोनी नाम की एक कंटेस्टेंट से उनकी लव स्टोरी के पूछा।जिसका जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने कहा कि उनकी अरेंज मैरिज थी लेकिन जल्द ही वो अपने पति से प्यार करने लगीं। अब दोनों 25 साल से साथ हैं। वहीं दीपाली के पति ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं। अपनी पत्नी के साथ रील बनाते हैं।
इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन ने मैरिड कपल्स को सलाह देते हुए कहा कि ‘बहुत अच्छा आइडिया दे दिया आपने मैरिड कपल्स को। भैया, जितने भी पति-पत्नी हमें सुन रहे हैं, आप जहां जाएं एक-दूसरे के साथ वीडियो बनाएं। इस तरह की प्रैक्टिस करने से रोमांस बरकरार रहता है।’
अब अमिताभ बच्चन के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है ।अमिताभ बच्चन का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक़ की खबरें वायरल हो रही हैं।अब जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने शादी शुदा कपल को सलाह दी है उसे लोग अभिषेक और ऐश्वर्या से जोड़कर देख रहे हैं।बता दें कि बीते कई दिनों से ऐश और अभिषेक के तलाक़ की ख़बरों ने ज़ोर पकड़ा हुआ है।कुछ दिनों पहले ही अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे Divorce वाली पोस्ट लाइक की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये ख़बरें आगे की तरह फैल गईं की बॉलीवुड का ये कपल ग्रे डिवोर्स लेने वाला है।इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड के गलियारों में बवाल मच गया था।
बता दें कि इनके तलाक़ की ख़बरों को हवा तब और भी ज़्यादा भी मिली थी। जब पूरे बच्चन परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्जैंट की शादी में एक साथ शिरकत की थी। लेकिन ऐश्वर्या ने इस शादी में अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री की थी।ऐश्वर्या का बच्चन परिवार के साथ ना दिखाई देना लोगों के मान में कई तरह के सवाल खड़ा रहा था।ऐश्वर्या ने पूरी शादी में बच्चन परिवार के साथ एक फ़ोटो तक नहीं खिंचवाई।इस मामले के बाद से ही इनके तलाक की ख़बरों को और भी ज़्यादा हवा मिल गई थी।वैसे जिस तरह से अमिताभ ने married couples को सुझाव दिया है। वो वाकेई में लोगों को चौंका रहा है।