चुनाव के बीच Dharmendra Deol ने ऐसा क्या कह दिया जो भड़क गई देश की जनता!
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र देओल हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे handsome एक्टर्स में से एक हैं।उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फ़िल्मों में काम किया हैं। शायद यही वजह है की आज भी एक्टर की लोगों में गजब की दीवानगी है। 88 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र देओल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट करते ही रहते हैं।जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पुरानी फ़ोटो या कोई पुराना क़िस्सा शेयर करते ही रहते हैं।कपिल शर्मा के शो में सनी देओल और बॉबी देओल ने भी बताया था की उनके पिता सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं। वहीं अब धर्मेंद्र ने जो पोस्ट किया है उसे देख हर कोई हैरान रह गया है।
दरअसल धर्मेंद्र देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ख़ुद की एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा - ‘प्लीज उस इंसान को धोखा न दें, जो आप पर आंख बंद करके भरोसा करता हो।’
बता दें कि धर्मेंद्र देओल का ये बयान ऐसे टाइम पर आया हैं जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। हालाँकि अब धर्मेंद्र अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। एक user ने लिखा -‘ प्रिय महोदय, आपने दूसरी शादी करके अपनी पत्नी को धोखा क्यों दिया? जब आप फ़ॉलो नहीं कर सकते तो कृपया उपदेश न दें।’
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - ‘जिस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को धोखा दिया वह दर्शन दे रहा है |’
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ‘हालाँकि मैं आपका प्रशंसक हूँ, फिर भी मेरे मन में प्रश्न है।क्या तुमने अपनी पत्नी को धोखा दिया? अपने बच्चों को धोखा दिया?’
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - ‘Where was this gyan when you cheated your first wife?’
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - ‘Is bande ne apni hi wife ko cheat kia tha
Bad main on paper muslim banke shadi kar li and issi tarah khud ke dharm ke saath justice system ko bhi cheat kia’
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - ‘Prakash kaur ne bhi aap pe trust kiya thaa’
तो देखा आपने धर्मेंद्र को ये पोस्ट करना कितना भारी पड़ गया है। बता दें कि धर्मैंद्र ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही 1954 में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी। सनी देओल और बॉबी देओल प्रकाश कौर के ही बेटे हैं। वहीं 1960 में धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।एक्टर ने कई सालों तक फ़िल्मों में काम करने के बाद 1980 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। ईशा और अहाना हेमा मालिनी की ही बेटियां हैं। कानून के मुताबिक धर्मेन्द्र पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी नहीं कर सकते थे। इसलिए इस्लाम धर्म कबूल करते हुए धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने निकाह कर लिया था | निकाहनामे के मुताबिक धर्मेन्द्र का नाम था दिलावर खान और हेमा का नाम आयशा बी. था।अब जिस तरह से धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में लिखा है की प्लीज उस इंसान को धोखा न दें, जो आप पर आंख बंद करके भरोसा करता हो।अब ऐसी बात बोल ख़ुद एक्टर ट्रोल हो रहे हैं। लोगों का कहना है की जिसने ख़ुद अपनी बीवी को धोखा दिया है वो दूसरे को ज्ञान ना ही दे तो बेहतर है।