Yogi के उत्तर प्रदेश में Concert करने आए Diljit Dosanjh ने ऐसा क्या किया, पुलिस ने दिया ज़ोरदार जवाब !
दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाती टूर 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हैं। एक्टर देश के कई राज्यों में दिल लुमिनाती टूर के ज़रिए लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस टूर में दिलजीत को जमकर उनके फैंस का प्यार मिल रहा है।
बॉलीवुड और पंजाबी फ़िल्मों के पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाती टूर 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हैं। एक्टर देश के कई राज्यों में दिल लुमिनाती टूर के ज़रिए लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस टूर में दिलजीत को जमकर उनके फैंस का प्यार मिल रहा है।
दिलजीत दोसांस अभी तक दिल्ली, जयपूर, हैदराबाद अहमदाबाद और लखनऊ जैसी जगहों पर अपना कॉन्सर्ट कर चुके हैं।इन सभी जगहों से पंजाबी सिंगर को जमकर प्यार मिला है। वहीं हाल ही में यूपी के लखनऊ में concert करने पहुँचे दिलजीत ने कुछ ऐसा कह दिया है की जिसके बाद योगी आदित्यनाथ की पुलिस भी सरेआम दिलजीत दोसांझ के लिए भी कुछ ऐसा बोल दिया की हर कोई हैरान रह गया ।
दरअसल 22 नंबर 2024 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने कॉन्सर्ट के लिए पहुँचे थे । लखनऊ में आयोजि कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपने गानों और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था । दिलजीत को भी यूपी के फैंस का अंदाज काफ़ी पसंद आया । वहीं दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स अकाउंट पर योगी के उत्तर प्रदेश की जमकर तारीफ़ की है। बता दें कि ज्वाइंट सीपी लखनऊ के officilay एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है । इस पोस्ट में कुछ फ़ोटोज नज़र आ रही हैं। वहीं इस पोस्ट में लिखा गया है - ज्वाइंट सीपी एल एंड ओ महोदय ने थाना क्षेत्र सुशांत गोल्फ सिटी में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के #दिल_लुमिनाटी_2024 प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत #इकाना_स्टेडियम में डीसीपी साउथ/ट्रैफिक/आईएनटी के साथ ड्यूटी पर लगे राजपत्रित/अराजपत्रित अधि०/कर्म० गण को ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
Jt.CP L&O महोदय ने थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी में पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के #दिल_लुमिनाटी_2024 प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत #इकाना_स्टेडियम में DCP SOUTH/TRAFFIC/INT के साथ ड्यूटी पर लगे राजपत्रित/अराजपत्रित अधि०/कर्म० गण को ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। pic.twitter.com/HC6rXbNmdY
— Jt.CP L&O LUCKNOW (@LoJcp) November 21, 2024
अब दिलजीत दोसांझ ने इसी पोस्ट को शेयर करते हुए योगी के उत्तर प्रदेश की तारीफ़ की है । सिंगर का कहना है की उन्हें सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में ही मिला गया है,पंजाबी सिंगर ने यूपी की मेज़बानी की जमकर तारीफ़ की है। दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा - -बहुत-बहुत धन्यवाद। सब से अच्छा अरेंजमेंट उत्तर प्रदेश में मिला। मैं फैन हो गया हूं। बहुत आदरणीय मेजबान।
Baut Baut Shukriya 🙏🏽🙏🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 22, 2024
Sab Se Acha Arrangement UP Mai Mila
Mai FAN HO GAYA 🙏🏽
Very Respectful Host 🫶🏽🪷 https://t.co/oScVf7pr6p
अब दिलजीत दोसांझ की तारीफ़ के बाद यूपी पुलिस ने भी सिंगर के गानों का ज़िक्र कर एक पोस्ट किया है । यूपी पुलिस ने दिलजीत दोसांझ की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक्स अकाउंट पर लिखा - डू यू नो दिलजीत दोसांझ जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 तारा' जैसा हो गया है। लखनऊ में आपका शो 'बॉर्न टू शाइन' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'लवर' बन गया है। हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'प्रॉपर पटोला' वाइब्स के साथ।
'Do You Know', @diljitdosanjh जी, आपकी तारीफ सुनकर यूपी पुलिस का दिल '5 Taara' जैसा हो गया?
— UP POLICE (@Uppolice) November 23, 2024
लखनऊ में आपका शो 'Born to Shine' पल था, और अब पूरा शहर आपका 'lover' बन गया है।
हमेशा ऐसे ही आते रहिए, 'Proper Patola' vibes के साथ! 🙏🎶 pic.twitter.com/EenrA6bU93
बता दें कि योगी के उत्तर प्रदेश की जिस तरह से दिलजीत दोसांझ ने तारीफ़ की है। वो विपक्ष में बैठे बड़े बड़े नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव को बर्दाश्त नहीं होगी। वैसे दिलजीत अपने दिल लुमिनाती टूर की वजह से विवादों में भी फ़ंस रहे हैं, कुछ दिनों पहले हैदराबाद में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को तेलंगाना सरकार की तरफ़ से शराब, और हिंसा से जुड़े गानों की वजह से नोटिस भेज दिया था, सरकार के इस नोटिस पर दिलजीत दोसांझ ने जमकर अपनी भड़ास निकालती थी । सिगंर ने कहा था की अगर सरकार शराब पर बैन लगा देगी तो वो भी शराब पर गाना गाने बंद कर देंगे । वहीं दिलजीत ने कुछ दिनों पहले गुजरात की भी थी तारीफ़ की थी, अहमदाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने कहा था की वो यहाँ शराब पर गाने नहीं गाएँगे ,क्योंकि ये ड्राई स्टेट है। सिंगर ने कहा था - “एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला. इससे बड़ी खुशखबरी एक और है. मैं आज भी शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा. पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? क्योंकि गुजरात 'ड्राई स्टेट' है.“मैं गुजरात सरकार का खुला समर्थन करता हूं. मैं तो कहता हूं हमारा जो होली सिटी अमृतसर है, उसे भी ‘ड्राई सिटी’ घोषित किया जाए. मैं शराब पर गाने गाना बंद कर दूंगा, आप देश में ठेके बंद कर दो.”
बताते चलें की दिलजीत दोसांझ इस साल की शुरूआत में चमकीला नांम की फ़िल्म में दिखाई दिए थे।इस फ़िल्म में उन्होंने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था । Netflix पर रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था, फ़िल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आई थी। वैसे दिलजीत दोसांझ ने जिस अंदाज में योगी के उत्तर प्रदेश की तारीफ़ की है । उस पर आपका क्या कहना है,हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं