Advertisement

Kangana Ranaut पर Emraan Hashmi ने ऐसा क्या कह दिया, जमकर मचेगा हंगामा

मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, अपने बयानों की वजह से कंगना सुर्खियों में छाई रहती हैं, चार चार नैशनल अवार्ड अपने नाम करने वाली कंगना रनौत बॉलीवुड अवार्डस को बेकार बता चुकी हैं, कंगना सालो से बॉलीवुड अवार्डस का बॉयकाट कर रही हैं, उन्होंने सालो से किसी बॉलीवुड अवार्ड function में शिरकत नहीं की है
Kangana Ranaut पर Emraan Hashmi ने ऐसा क्या कह दिया, जमकर मचेगा हंगामा
Kangana Ranaut  : मंडी से बीजेपी सांसद Kangana Ranaut  हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। अपने बयानों की वजह से कंगना सुर्खियों में छाई रहती हैं। चार चार नैशनल अवार्ड अपने नाम करने वाली कंगना रनौत बॉलीवुड अवार्डस को बेकार बता चुकी हैं। कंगना सालो से बॉलीवुड अवार्डस का बॉयकाट कर रही हैं। उन्होंने सालो से किसी बॉलीवुड अवार्ड function में शिरकत नहीं की है। वहीं इस बीच बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अवार्डस function पर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। इसी के साथ उन्होंने in directly कंगना रनौत पर भी तंज कस दिया।दरअसल एक interview के दौरान इमरान हाश्मी से पूछा गया की क्या उन्हें भी अवॉर्ड शोज कंगना की तरह बेकार लगते हैं।




 इसका सवाल का जवाब देते हुए इमरान हाश्मी ने कुछ ऐसा कह दिया , जो कंगना को नागवार गुजरे गा।इमरान हाश्मी ने कंगना पर चुटकी लेते हुए कहा की उन्हें अवॉर्ड मिलना बंद हो गया।शायद वो इसलिए ऐसा कह रही हैं।वहीं  इस दौरान इमरान हाश्मी ने कंगना की तारीफ भी थी।इमरान हाशमी ने कहा की - 'क्योंकि अवॉर्ड मिलना बंद हो गए उसके बाद? मुझे याद है कि एक बार मैं अवॉर्ड जीता था लेकिन जल्द ही मुझे इसके पीछे का सारा खेल समझ आ गया था। ये एक तरह की डील है तुम आओ और नाचो। इमरान ने अपनी बात में आगे जोड़ा, 'अभी मैं ये नहीं कहूंगा कि ये अच्छा नहीं है मैं पुरस्कारों से इनकार नहीं करूंगा जिन लोगों को अपना लिविंग रूम सजाना है वो करें।लेकिन मैं अपनी पीठ थपथपाकर यह नहीं कह सकता कि मैंने अच्छा परफॉर्म किया है, क्योंकि यह झूठ है। यदि आपने अच्छा परफॉर्म किया है तो आपको जीतना चाहिए। अगर यह बार्टर डील है तो जीतने का क्या मतलब है?'अगर आप बाहरी व्यक्ति हैं तो किसी चीज का विरोध करना अच्छा है, लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा कहते रहते हैं तो यह एक बाधा बन जाती है। मैं इतने कठोर शब्द का उपयोग नहीं करना चाहूंगा, लेकिन यह एक बहाना है, जब आपको आगे बढ़ना चाहिए।'


वहीं कंगना संग अपने रिश्ते पर इमरान हाशमी ने कहा की - “कंगना के साथ रिश्ता कैसा है, शानदार, सौहार्दपूर्ण, अद्भुत। मुझे वो बहुत पसंद हैं, वो मुझसे बहुत प्यार करती हैं। दुर्भाग्य से, हम काफी समय से नहीं मिले हैं। हमने आखिरी बार 2015 में धर्मा फिल्म में साथ काम किया था। हम तब से नहीं मिले हैं, लेकिन मुझे वो बहुत अच्छी लगती हैं।  हमने साथ में कई फिल्में की हैं, इसलिए हमारी ट्यूनिंग खास है।”

तो देखा आपने इमरान हाशमी ने ये भी बता दिया की वो अवॉर्ड शोज़ से दूरी बनाकर क्यों रखते हैं। साथ ही उन्होंने कंगना पर भी चुटकी ले डाली।अब कंगना इमरान हाशमी के इस बयान पर किस तरह से रिएक्ट करेंगी।ये तो आने वाले वक़्त में पता चल ही जाएगा, लेकिन इमरान हाशमी ने इस तरह का बयान देकर कंगना रनौत से पंगा ले लिया है।बता दें कि कंगना और इमरान हाशमी ने साथ में कई फ़िल्मों में काम किया है। कंगना ने अपने करियर की पहली फ़िल्म gangster में इमरान के साथ ही काम किया था। इसके अलावा दोनों ने woh lamhe, once upon a time in Mumbai,.raaz the mystery continue  और ungli नाम की फिल्म में काम किया था।

बात करें कंगना की तो वो अब एक्ट्रेस के साथ साथ बीजेपी सांसद है।कंगना को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाया था। कंगना ने लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर प्रचार किया था।नतीजा ये निकाला उन्होंने  कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को बड़े मार्जन से हरा दिया था। कंगना को चुनाव में 5 लाख से ज़्यादा वोट पड़ी थी।वहीं उन्होंने 70 हज़ार से ज़्यादा वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य को करारी मात दी थी।वैसे हाल ही में कंगना तब चर्चाओं में आई थी। जब उन्होंने ये बयान दिया था की उनसे मिलने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। कंगना अपने इस बयान की वजह से काफ़ी ख़बरों में बनी हुईं हैं। खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की इमरान हाशमी के इस बयान पर कंगना किस तरह से रिएक्ट करती हैं।



Advertisement
Advertisement