Kajol ने दूर्गा पूजा के पंडाल में ऐसा क्या कर दिया लोगों ने बता दिया दूसरी Jaya Bachchan!
इन दिनों हर तरफ़ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। बॉलीवुड में भी मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जाती है और स्टार्स इसे बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी नवरात्रि के मौक़े पर बेहद ही भव्य दुर्गा पंडाल लगवाया है।

इन दिनों हर तरफ़ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। बॉलीवुड में भी मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जाती है और स्टार्स इसे बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने भी नवरात्रि के मौक़े पर बेहद ही भव्य दुर्गा पंडाल लगवाया है।काजोल अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर दुर्गा पूजा को बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं।इस बार भी एक्ट्रेस बड़ी धूम धाम से दुर्गा पूजा मना रही हैं।दुर्गा पूजा के दर्शन करने के लिए रानी मुखर्जी,अयान मुखर्जी समेत कई स्टार्स पंडाल में पहुँचे थे।वहीं इस दौरान जया बच्चन भी माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुँची थी।
वहीं सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें काजोल कुछ लोगों पर भड़कती नज़र आ रही हैं। कहा जा रहा है की Paps जूते पहनकर पंडाल में घूस गए थे। जो की काजोल को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने सबके सामने ऐसा करने वालो की क्लास लगा दी।
वायरल हो रहे वीडियो में काजोल कहती दिख रही हैं की - साइड में, साइड में। आप सब जूता पहनकर आए हैं। आप सब जूते के साथ आए हो। साइड में। हैलो हैलो.. नो शूज प्लीज, काजोल का गुस्सा यही शांत नहीं होता है। वह माइक हाथ में लेकर कहती हैं। नो शूज प्लीज। मैं आप लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि पूजा की थोड़ा रिस्पेक्ट दिखाए।
वहीं एक्ट्रेस का एक और वीडियो वायरल हो रहा हैं,जिसमे वो चिल्लाती हुई कहती दिख रही हैं की - साइड को जाइए प्लीज़, लाइन के पीछे सब लोग जाओ..आप वहाँ पर खड़े रहिए बाक़ी सब को बोलों पीछे जाएं और थोड़ा पीछे।
बता दें कि अब काजोल के वीडियो पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोग काजोल का सपोर्ट कर रहे हैं और बोल रहे हैं की पूजा के पंडाल में जूता पहनकर आएँगे तो ग़ुस्सा तो आएगा ही ना। वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो काजोल की तुलना जया बच्चन से कर रहे हैं। जिस तरह से काजोल चिल्ला कर बोल रही हैं वो लोगों को रास नहीं आया है। लोग काजोल को ट्रोल कर रहे हैं।
तो देखा आपने लोग काजोल किस कदर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें दूसरी जया बच्चन बोल रहे हैं। बता दें कि हाल ही में दुर्गा पंडाल से काजोल और जया बच्चन का एक वीडियो भी काफ़ी वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों के साथ दिख ही हैं। जहां काजोल ने ऑरेंज फ़्लोरल साड़ी में दिख रही हैं। वहीं जया बच्चन पीले रंग की साड़ी में दिख रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में काजोल और जया एक दूसरे को काफ़ी अच्छे से Greet कर रही हैं। दोनों आपस में बातें करते हुए एक - दूसरे के गले लगकर खूब हंसती - खिलखिलाती नज़र आ रही हैं।इतना ही नहीं जया बच्चन ने इस दौरान काजोल के गले पर किस भी किया।हमेशा ही ग़ुस्सैल अंदाज में नज़र आने वाली जया बच्चन काजोल के साथ काफ़ी खुश और मस्त मौला अंदाज में दिख रही हैं।वैसे फ़िलहाल जिस तरह से काजोल paps पर चिल्लाई हैं उसकी वजह से एक्ट्रेस काफ़ी चर्चा में आ गई हैं।