Kangana Ranaut ने किसानों पर ऐसा क्या कह दिया, Modi ने भी पल्ला झाड़ लिया !
किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने हाल ही में एक बयान दिया था।कंगना ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था की अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मज़बूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।वहीं बीजेपी ने कंगना के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेता कंगना रनौत ने अपने बयान से हंगामा मचा दिया है।किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने हाल ही में एक बयान दिया था।कंगना ने एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था की अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मज़बूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता, आंदोलन के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही थी। रेप और हत्याएं हो रही थी।कंगना के इस बयान पर विपक्ष जमकर हल्ला कर रहा है। कांग्रेस के नेताओं से लेकर किसान तक कंगना के इस बयान का विरोध कर रहे हैं।
वहीं बीजेपी ने कंगना के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है। बताया जा रहा है की पार्टी ने कंगना रनौत को भविष्य में ऐसे बयान देने से परहेज़ करने को कहा है। बीजेपी ने साफ़ किया है की कंगना की तरफ़ से दिया गया बयान पार्टी का बयान नहीं है।बीजेपी ने ये भी कहा है की पार्टी के तरफ़ से किसी नितिगत विषय पर बोलने के लिए कंगना authorized नहीं है।रिपोट्स में ये भी कहा जा रहा है की कंगना को सख़्त हिदायत दी गई है वो आगे इस तरह के बयान ना दे।बता दें दि की बीजेपी ने कंगना के इस बयान से किनारा करते हुए कहा है कि ये उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना -देना नहीं है।इस मामले को बढ़ाता देख पंजाब के बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने इसे कंगना का निजी बयान बताते हुए कहा की - किसानों पर बोलना कंगना का विभाग नहीं है. यह कंगना का निजी बयान है. PM मोदी और भाजपा किसान हितैषी हैं. कंगना को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उन्हें ऐसे बयानों से दूरी बनानी चाहिए
बता दें कि कंगना रनौत इनदिनों अपनी फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।वहीं हाल ही में इस फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना ने एक लीडिंग बेवसाइट से बातचीत में कहा था - आज हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती थी। यहां किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ, वो सबने देखा। कैसे प्रोटेस्ट के नाम पर वॉयलेंस फैलाया गया। वहां रेप हो रहे थे, मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था। जब उस बिल को वापस लिया गया तो ये उपद्रवी चौंक गए, क्योंकि उनकी प्लानिंग तो बहुत लंबी थी। उन पर समय रहते कंट्रोल पा लिया गया वर्ना कुछ भी कर सकते थे।इसके पीछे चीन अमेरिका जैसी विदेशी शक्तियों काम कर रहीं हैं।
अब कंगना के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है, और बीजेपी ने भी कंगना के इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।बता दें कि विपक्ष कंगना के इस बयान पर जमकर हंगामा कर रहा है। पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराने की मांग की है और NSA के तहत एक्शन लेने की मांग भी की है।कंगना पर पंजाब और किसानों को बदनाम करने का विपक्ष आरोप लगा रहा है।वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तो कंगना को माफी माँगने तक के लिए कह दिया है।संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दर्शन पाल ने भी कंगना के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा है की कंगना ने पहले से परेशान किसानों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने काम किया है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी कंगना के बयान कती निंदा की है और कहा है की कंगना को अपने क्षेत्र के किसानों पर ध्यान देना चाहिए।
बताते चले की 6 सितंबर को कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी रिलीज़ हो रही है।इस फ़िल्म पर भी विवाद हो रहा है। सिख समुदाय की फ़िल्म को बैन करने की माँग कर रहा है।सिखों का कंगना है की इस फ़िल्म में सिखों को ग़लत तरह पेश किया गया है।उनकी छवि ख़राब करने की कोशिश की गई है।फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आएँगी।वैसे जिस तरह से बीजेपी ने कंगना के बयान से पल्ला झाड़ा है। उसपर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके ज़रूर बताएँ।