Kangana Ranaut ने गुस्से में ऐसा क्या बोल दिया, Modi - Shah सुनते रह गए !
इमरजेंसी के रिलीज़ ना होने की वजह से कंगना रनौत काफ़ी ग़ुस्से में हैं। यही वजह है की वो अब बोल रही हैं की उन्हें टारगेट किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया है की सोते हुए देश को जगाने के लिए क़ीमत चुकानी पड़ती हैं।अब कंगना की पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
बीज़ेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस वक़्त मुसीबत में फँसी हुईं हैं। एक्ट्रेस ने बड़े ही जोरो शोरों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी का प्रमोशन शुरू किया था। कंगना की ये फ़िल्म 6 सितंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन विवाद के चलते फ़िलहाल कंगना की फ़िल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है।कंगना की फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने अभी तक पास नहीं किया है। कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक इमरजेंसी पर फ़ैसला लेने को कहा है।6 सितंबर को फ़िल्म रिलीज़ ना होने पर अब कंगना रनौत का दर्द छलका है।
कंगना ने अपने X अकाउंट पर लिखा - भारी मन से यह एलान करना पड़ रहा है कि मेरी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' जो आज रिलीज होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है और हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं। आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी'।
वहीं कंगना रनौत ने एक और पोस्ट किया है।जिसमें उन्होंने कहा है की सोते हुए देश को जगाने के लिए क़ीमत चुकानी पड़ती हैं।कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा - आज मैं सबकी फेवरेट टागरेट बन गई हूं। इस सोये हुए देश को जगाने की यही कीमत चुकानी पड़ती है। उन्हें अंदाजा भी नहीं कि मैं किस बारे में बात कर रही हूं। उन्हें नहीं पता कि मैं इतनी परेशान क्यों हूं, क्योंकि वो शांति चाहते हैं, वो किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते। वो शांत हैं, रिलैक्स हैं!'
कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा - काश बॉर्डर पर उस बेचारे सैनिक को भी शांत रहने का यही फायदा मिलता, काश उसे किसी का पक्ष लेने की जरूरत न पड़ती, और वह पाकिस्तानियों और चीनियों को अपना दुश्मन न मानता। काश वह लड़की, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह सड़क पर अकेली थी, उसका रेप किया गया। काश चोर और अपराधियों को वैसा ही प्यार मिलता, जैसा आज के लोगों को मिल रहा है। लेकिन जीवन की सच्चाई कुछ और ही है।'
बता दें कि इमरजेंसी के रिलीज़ ना होने की वजह से कंगना रनौत काफ़ी ग़ुस्से में हैं। यही वजह है की वो अब बोल रही हैं की उन्हें टारगेट किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया है की सोते हुए देश को जगाने के लिए क़ीमत चुकानी पड़ती हैं।अब कंगना की पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।एक और यूज़र लिखा - हाँ, देश पिछले 10 वर्षों से सो रहा है ना?
वहीं इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा की - किसी को भी न तो आपमें दिलचस्पी है और न ही आपकी फिल्म में इसलिए अपना सस्ता प्रचार स्टंट बंद करें। देश में आपकी पार्टी की सरकार है तो आप इसकी शिकायत किससे कर रहे हैं। उनसे चुपचाप निपटें.
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - ये सवाल आप मोदी से पूछ रहे हैं??? ठीक है पूछो
वहीं एक और यूज़र ने लिखा की -मैं भी लोगों को जगाऊं. अभी जो भी विवाद हो रहा है वह सिर्फ फिल्म को हाइप देने के लिए है। दोषारोपण का खेल फिर से शुरू न करें. लोगों ने वही बोला जो आपने उन्हें बोलने को दिया।भारत को 2014 में आजादी मिली नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पहले प्रधान मंत्री थे
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - संस्कृत भारत की राष्ट्रभाषा बननी चाहिए. इन सबके साथ सोचें कि आप लोगों से क्या अपेक्षा करते हैं?
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - 2014 main azaadi mili and 2024 main chin gayi
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आपको तो आज़ादी 2014 में मिली है उससे पहले तो हम गास फूस खा रहे थे गरीब थे हेना? जब आपको बयान देने के लिए रोका तो रुक जाओ ना अब ना तो मूवी रिलीज़ होगी और टारगेट पर आगायी वो अलग !
वहीं एक और यूजर ने लिखा की - Kangana apni hi party ke neutral (cool) stand ke khilaf stand le chuki hain.. dum to hain कंगना me ! 90 % BJP supporters Kangana Ke Saath hain !! Ek film, vo bhi Emergency jaisi high budget movie ki release roukwa de, baat to sahi nahi hain.. Financial matter ko bhi dekhna padhta hai !
तो देखा आपने लोग किस कदर कंगना रनौत को ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से बुरी फँसी हुई थीं।एक्ट्रेस का कहना है देश सो रहा है। जिससे जगाने का वो काम कर रही हैं। ऐसा बयान देकर एक्ट्रेस ने मोदी सरकार पर ही सवाल उठा दिए हैं। लोग कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कंगना की ये बातें सुनकर पीएम मोदी और अमित शाह को भी ग़ुस्सा आ सकता है।इसके अलावा कंगना रनौत ने कुछ साल पहले एक बयान दिया था की देश को असली आज़ादी 2014 में मिली है। कंगना अपने इस बयान की वजह जमकर ट्रोल हुई थी। वहीं अब लोग एक बार फिर से उनके इसी बयान को लेकर उन्हें निशाने पर ले रहे हैं।कहना गलत नहीं होगा की कंगना का एक बयान उनके लिए ऐसी मुसीबत लेकर आया है की उनकी पार्टी भी उनके लिए कुछ नहीं कर पा रही है। हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन पर बात करते हुए कहा था की यहाँ रेप हो रहे थे और लाशे लटकाई जा रही थीं।कंगना के इस बयान पर किस क़दर बवाल मचा दिया था की बीजेपी को सामने आकर सफ़ाई देनी पड़ी और कंगना को फटकार लगानी पड़ी।
बता दें कि कंगना रनौत की फ़िल्म इमरजेंसी का जमकर विरोध भी हो रहा है। लोग कंगना की फ़िल्म का सड़क पर आकर विरोध कर रह हैं।एक्ट्रेस के पुतले फूक रहे हैं।सिख समुदाय के लोग कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का खुलकर विरोध कर रहे हैं।सिख समुदाय के लोगों का कहना है की इस फ़िल्म के जरिए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे देश में आशांति फैल सकती है। कंगना ने अपनी इस फ़िल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया है। एक्ट्रेस ने इस फ़िल्म पर सारी जमा पूंजी लगा दी है।अगर ये फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई और नहीं चली तो एक्ट्रेस को काफ़ी बड़ा नुकसान छेलना पड़ सकता है।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की कंगना की ये फ़िल्म अब तक रिलीज़ होती है।