Kangana Ranaut को पड़े थप्पड़ पर Karan Johar ने ऐसा क्या कहा,भड़के लोग
कंगना को पड़ा थप्पड़ ट्रोल हो गए करण जौहर
अब जिस तरह से करण जौहर ने अपनी बात रखी है। वो कुछ लोगों को पसंद आई नहीं है। दरअसल करण जौहर के मुंह से निकली ये बात लोगों को हजम नहीं हुई है। क्योंकि जिस Event में करण जौहर ने ये बात कही। उसी इवेंट में वो अपनी सबसे ज़्यादा हिंसा का दावा करने वाली फ़िल्म किल का प्रचार कर रहे थे।ऐसे में करण जौहर ने जिस तरह से सबके सामने कहा की वो किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते।फिर चाहे वो मौखिक हिंसा हो या फ़िज़िकल।उसकी वजह से वो अब निशाने पर लगाए हैं।
इतना ही नहीं कुछ लोगों का कहना है की सामने से पूछा जा रहा हो। तो बोल रहे हैं, पीछे से कोई सपोर्ट नहीं कर रहा है।अब सोशल मीडिया पर करण जौहर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूज़र ने लिखा- भाई "सबसे अधिक हिंसा का दावा करने वाली फिल्म" का प्रचार कर रहा है और यह बकवास कह रहा है । वहीं एक और यूज़र लिखा - karanjohar मौखिक हिंसा और शारीरिक हिंसा को एक समान मानते हैं। उस पर शर्म आती है।इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा - Isne he bola hoga question puchne ko .वहीं एक और यूजर ने लिखा - Thappad ki khabar sunkar Ander to ladoo phoot rahe hain
तो देखा आपने लोग किस कदर करण जौहर की खिल्ली उड़ा रहे हैं। बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के टाइम पर दिल्ली में धरने पर बैठी महिलाओं पर कहा था की ये लोग सौ - सौ रूपये लेकर बैठी हैं।कंगना के इसी बयान को लेकर CISF Constable कुलविंदर कौर ने उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ दिया।कुलविंदर कौर का कहना है की उनकी माँ भी धरने पर बैठी थी।जब कंगना ने ऐसा बयान दिया था।बीजेपी की मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थीं। लेकिन जैसे ही कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँची तो कुलविंदर कौर ने उनके साथ पहले ख़ाली खलौच की और फिर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।हालाँकि इस CISF constable महिला को अब सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं कंगना भी ख़ुद के साथ हुई इस घटिया हरकत पर नाराज़गी ज़ाहिर की है।