Parineeti Chopra की मां Reena ने ऐसा क्या किया, तारीफ़ करते नहीं थक रहे दामाद Raghav Chadha !
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में राधव चड्ढा ने अपनी सास रीना चोपड़ा की तारीफ़ की है, साथ ही उन्होंने कहा है की परिणीति को कलात्मकता अपनी माँ से विरासत में मिली है। बता दें कि हाल ही में परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने अपनी बेटी और दामाद को बेहद ही प्यारा सा तोहफ़ा दिया है । वहीं राघव को ये तोहफ़ा काफ़ी पसंद आया है , उन्होंने इंस्टाग्राम पर जमकर तारीफ़ की है ।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में राधव चड्ढा ने अपनी सास रीना चोपड़ा की तारीफ़ की है, साथ ही उन्होंने कहा है की परिणीति को कलात्मकता अपनी माँ से विरासत में मिली है। बता दें कि हाल ही में परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने अपनी बेटी और दामाद को बेहद ही प्यारा सा तोहफ़ा दिया है । वहीं राघव को ये तोहफ़ा काफ़ी पसंद आया है , उन्होंने इंस्टाग्राम पर जमकर तारीफ़ की है ।
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी की सालगिरह पर मिले सबसे प्यारे तोहफे को फैंस के साथ शेयर किया है । परिणीति चोपड़ा ने माँ के इस तोहफ़े के बारे में फैंस को बताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा - " देवियों और सज्जनों, मेरी मां सबसे महान कलाकार! क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि यह कितना खास है। यह पेंटिंग हमारे लिए एक कला से कहीं बढ़कर है। यह मेरे और राघव के प्यार का आईना है। इसे हमारे घर में एक विशेष सम्मान के साथ जगह दी जाएगी धन्यवाद मां।’’
राघव चड्ढा को ये तोहफ़ा काफ़ी पसंद आया है, उन्होंने ने अपनी पत्नी परिणीति चोपड़ा की मां, रीना चोपड़ा को इस सुंदर तोहफे के लिए धन्यवाद देते हुए लिखा की - "हैलो रीना चोपड़ा डॉट आर्ट, अब हम सभी जान चुके हैं कि परी में आर्टिस्ट वाले जीन (अनुवांशिक गुण) कहां से आए हैं। सेब वास्तव में पेड़ से दूर नहीं गिरता! सबसे अद्भुत सालगिरह उपहार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।''
वहीं बेटी और दामाद से तारीफ़ सुनने के बाद रीना चोपड़ा ख़ुद को रोक नहीं पाईं। रीना ने चड्ढा की पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, "हे भगवान!! धन्यवाद, मुझे लगता है कि मैं इसमें सबसे गहराई से, भावनात्मक रूप से शामिल थी क्योंकि यह मेरे लिए यह एक पेंटिंग से कहीं बढ़कर थी। .. आप दोनों हमारे लिए क्या मायने रखते हैं यह दिखाने में मैं कामयाब रही या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन मेरा दिल ब्रशस्ट्रोक के भीतर है। यह हमेशा एक-दूसरे का हाथ थामे रहने और एक-दूसरे को अनंत काल तक प्यार करने की याद दिलाता रहे। इसे पसंद करने के लिए धन्यवाद। आप दोनों को प्यार।''
बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी की सालगिरह पर मां से मिला एक खूबसूरत उपहार रिवील किया। परिणीति ने अपनी मां रीना द्वारा बनाई गई कलाकृति की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने उन्हें सबसे महान कलाकार बताया। इस पेंटिंग में परिणीति और राघव की सगाई समारोह की यादों को कैद किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने मंगेतर का हाथ थामे हुए गर्व से अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं।
बता दें कि राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा का इन दिनों आध्यात्मिकता की तरफ़ झुकाव भी कुछ ज़्यादा ही बढ़ रहा है, कुछ दिनों पहले ही राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा सिद्धी विनायक के दर्शन करने पहुँचे थे, इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुईं थी, वहीं इसके बाद दिल्ली में राघव और परिणीति ने अपने घर में एक बड़ी पूजा आयोजन किया था, इस दौरान सनातन संस्कृति के सर्वोच्च प्रतिनिधि जोशीमठ के शंकराचार्य स्वामी जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर पधारे थे, शंकराचार्य ने इस जोड़े के घर पर कुछ समय बिताया और उन्हें आशीर्वाद भी दिया। राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था । जिसमें वो शंकराचार्य का अपने घर पर स्वागत करते दिखाई दिए थे । इस दौरान राघव चड्ढा ने शंकराचार्य स्वामी को दंडवत प्रणाम भी किया था ।राघव की ये सादगी हर किसी को भा गई थी।
वहीं हाल ही में राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे।यहां इस जोड़े ने दशाश्र्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शिरकत की।गंगा आरती के दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखाई दिए, वहीं परिणीति भक्ति में लीन भजन गाती भी दिख रही हैं । इतना ही नहीं इस दौरान दोनों ने गंगा आरती भी की, इस मौक़े पर इनके परिवार वाले भी मौजूद थे।बता दें कि गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भी भेंट किया।सोशल मीडिया पर राघव और परिणीति की कई फ़ोटोज़ और वीडियो वायरल हो रही हैं।
बताते चलें की बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राधव चड्ढा ने पिछले साल 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस होटल में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच शादी की थी,इस शादी में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियाँ तो कम ही दिखाई दी थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के कई नेता इस शादी में दिखाई दिए थे।इनकी शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल , पंजाब के सीएम भगवंत मान जैसे बड़े नेता शामिल हुए थे, वहीं इसके अलावा इस शादी में Harbhajan Singh, geeta basra , Sania Mirza, Manish Malhotra और Aditya Thackeray जैसी बड़ी हस्तियाँ भी इस शादी में शामिल हुईं थी।