Kangana Ranaut पर Preity Zinta ने ऐसा क्या कहा, हर कोई दंग रह गया !
हाल ही में प्रीति जिंटा ने नगेटिव और राजनीति एजेंडा से प्रभावित टिप्पणियों को लेकर अपने विचार साझा किए थे । सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा था की हर बयान को राजनीतिक रंग देना ग़लत है। बीते कई दिनों से प्रीति जिंटा Ask me सेशन को लेकर चर्चा में है। सोशस मीडिया पर फैंस ने एक्ट्रेस से कई सवाल किए। जिसका एक्ट्रेस ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया ।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कई दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है। एक्ट्रेस इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही है। कभी वो केरल कांग्रेस को लताड़ लगाने की वजह से खबरों में आ जाती हैं तो कभी राजनीति में कदम रखने की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं।
सोशल मीडिया पर छा रहीं प्रीति जिंटा !
हाल ही में प्रीति जिंटा ने नगेटिव और राजनीति एजेंडा से प्रभावित टिप्पणियों को लेकर अपने विचार साझा किए थे । सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा था की हर बयान को राजनीतिक रंग देना ग़लत है। बीते कई दिनों से प्रीति जिंटा Ask me सेशन को लेकर चर्चा में है। सोशस मीडिया पर फैंस ने एक्ट्रेस से कई सवाल किए। जिसका एक्ट्रेस ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया ।
कंगना पर क्या बोल गईं प्रीति जिंटा ?
बता दें कि Ask Me session के दौरान प्रीति जिंटा से हमेशा ही विवादों में रहने वाली कंगना से जुड़ा सवाल भी किया गया ।इस दौरान प्रीति जिंटा ने दिल खोलकर मोदी की सांसद कंगना रनौत की तारीफ की और उन्हें शानदार एक्ट्रेस और फैशन आइकन बता दिया । इतना ही नहीं प्रीति ने कंगना के डायरेक्शन और उनके राजनीतिक करियर को लेकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी ।
दरअसल एक यूजर ने प्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर एक सवाल किया और पूछा की -चुनाव प्रचार के दौरान कंगना ने कहा था कि पहली फिल्म से पहले भी उन्होंने आपसे फोन पर बात की थी, आपके शब्दों ने उन्हें बहुत प्रोत्साहित किया, कंगना के लिए एक लाइन प्लीज़
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कंगना की तारीफ़ करते हुए लिखा - “कंगना एक शानदार अभिनेत्री और फैशन आइकन हैं। मैंने उन्हें निर्देशन करते हुए नहीं देखा, लेकिन मुझे विश्वास है कि वह उसमें भी अच्छी होंगी। मैं उनकी नई राजनीतिक भूमिका के लिए शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अच्छा करेंगी।”
Kangana is a fantastic actress & a fashion icon. I haven’t seen her work as a director, but I believe she is a very good director. I wish her all the best in her new role as a politician, and I sincerely hope she does her best for the people of Himachal Pradesh
https://t.co/1W1U9DSN8d
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 27, 2025
प्रीति जिंटा ने राजनीति में कदम रखने पर क्या कहा ?
Kangana is a fantastic actress & a fashion icon. I haven’t seen her work as a director, but I believe she is a very good director. I wish her all the best in her new role as a politician, and I sincerely hope she does her best for the people of Himachal Pradesh https://t.co/1W1U9DSN8d
वहीं इस दौरान प्रीति जिंटा ने राजनीति में कदम रखने पर भी रिएक्ट किया । X पर एक यूजर ने पूछा की - डियर प्रीति आप वास्तव में एक सैनिक आपको सलाम !! बस यह जानना चाहता हूं कि क्या राजनीति में शामिल होने का कोई प्लान है?' इस पर प्रीति ने जवाब दिया, 'नहीं! मेरे लिए कोई राजनीति नहीं। पिछले कुछ सालों में, कई राजनीतिक पार्टी ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट ऑफर की है, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया है, क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं। मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है, क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं। हम फौजी और सेना के बच्चे अलग तरह के होते हैं। हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं। हम सिर्फ भारतीय हैं और हां देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है। अगर आप जानते हैं तो आप जानते ही होंगे टिंग।'
No ! No politics for me. Over the years, various political parties have offered me tickets & Rajya Sabha seats but I have politely declined as it’s not what I want. Calling me a soldier is not completely wrong because I am a soldier’s daughter & a soldiers sister
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 27, 2025We fauji… https://t.co/9FZLpLKNP1
प्रीति जिंटा ने संगम में आस्था की लगाई डुबी !
बता दें कि प्रीति जिंटा का इन दिनों सनातनी अंदाज़ भी काफी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है की एक्ट्रेस तीन बार महाकुंभ में आस्था की डुबी लगा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर गले में माला डाले हुए उनकी कई फोटो वायरल हुई थी । वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी मां के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने गई थी । जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी ।
प्रीति जिंटा का वर्क फ़्रंट
बात करें प्रीति जिंटा के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में नज़र आएंगी। इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल भी अहम रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म इस साल के लास्ट में रिलीज़ होगी