Advertisement

Preity Zinta ने राजनीति में कदम रखने पर ऐसा क्या कहा , Modi होंगे हैरान !

कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब देते हुए कहा था की अगर हम प्रधानमंत्री की तारीफ़ करें तो भक्त, हिंदूत्व पर गर्व करें तो हम अंधभक्त। प्रीति जिंटा के इस बयान की खूब चर्चा हुई थी । वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने प्रीति जिंटा से राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया ।
Preity Zinta ने राजनीति में कदम रखने पर ऐसा क्या कहा , Modi होंगे हैरान !
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हमेशा ही चर्चाओं में बनी रहती हैं। बीते काफी दिनों से प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वो आए दिन ना किसी ना किसी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रख रही हैं,कुछ दिनों पहले ही प्रीति जिंटा ने झूठी ख़बर फैलाने के लिए केरल कांग्रेस को लताड़ लगाई थी । बीते काफी दिनो से प्रीति जिंटा बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ़ कर रही हैं। 

कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब देते हुए कहा था की अगर हम प्रधानमंत्री की तारीफ़ करें तो भक्त, हिंदूत्व पर गर्व करें तो हम अंधभक्त। प्रीति जिंटा के इस बयान की खूब चर्चा हुई थी । वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने प्रीति जिंटा से राजनीति में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया ।

राजनीति में आने पर क्या बोलीं प्रीति जिंटा ?


 X पर एक यूजर ने पूछा की - डियर प्रीति आप वास्तव में एक सैनिक आपको सलाम !! बस यह जानना चाहता हूं कि क्या राजनीति में शामिल होने का कोई प्लान है?' इस पर प्रीति ने जवाब दिया, 'नहीं! मेरे लिए कोई राजनीति नहीं। पिछले कुछ सालों में, कई राजनीतिक पार्टी ने मुझे टिकट और राज्यसभा सीट ऑफर की है, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया है, क्योंकि यह वह नहीं है जो मैं चाहती हूं। मुझे सैनिक कहना पूरी तरह से गलत नहीं है, क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी और एक सैनिक की बहन हूं। हम फौजी और सेना के बच्चे अलग तरह के होते हैं। हम उत्तर भारतीय या दक्षिण भारतीय या हिमाचली या बंगाली आदि नहीं हैं। हम सिर्फ भारतीय हैं और हां देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव हमारे खून में है। अगर आप जानते हैं तो आप जानते ही होंगे टिंग।'


पीएम मोदी पर क्या बोलीं कंगना ?


बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था.,जिसमें उन्होंने कहा था की- सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो रहा है? हर कोई इतना निंदक हो गया है। अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप भक्त हैं और भगवान न करे, अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप एक अंध भक्त हैं! आइए इसे वास्तविक रखें और लोगों को वैसे ही लें जैसे वे हैं न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए! शायद हम सभी को शांत रहने की जरूरत है और बस एक-दूसरे के साथ संवाद करने में खुश रहना चाहिए। अब मुझसे यह मत पूछिएगा कि मैंने जीन से शादी क्यों की? मैंने उससे शादी की क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूँ क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शक्स है, जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है समझे अगर आप जानते हैं तो आप जानते हैं... टिंग!

प्रीति जिंटा के इसी बयान के बाद केरल कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ एक फेंक ख़बर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रीति जिंटा और बीजेपी पर अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते हुए लिखा था - उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपए माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया। वहीं पैसे जमा करने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं।

प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस को लताड़ा ! 


वहीं बाद में  प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस के इस दावे को फेंक बताते हुए  अफवाहें फैलाने वालों को मुँह तोड़ जवाब दिया था । प्रीति जिंटा ने कांग्रेस के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा था - 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा कैसे दे रहा है और बिना मतलब की गपशप कर रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और पूरा चुका भी दिया है। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। उम्मीद है कि यह सही जानकारी आपके आगे के लिए भी काम आएगी, जिसे आग भी इस तरह की कोई गलतफहमी न हो।'

अब इन सब के बीच प्रीति जिंटा ने राजनीति में एंट्री करने की ख़बर पर रिएक्ट कर सभी को चौंका दिया है। भले ही प्रीति जिंटा ने राजनीति में आने से मना कर दिया हो। लेकिन एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है की उन्हें कई राजनीतिक पार्टी ने टिकट और राज्यसभा सीट ऑफर की है। हांलाकि एक्ट्रेस ने ये खुलासा नहीं किया है की किस पार्टी ने उन्हें ऑफ़र दिया था । यूं तो कंगना रनौत भी पहले राजनीति में आने से मना कर चुकी हैं, लेकिन पिछले साल ही एक्ट्रेस ने बीजेपी जॉइन की थी । और फ़िलहाल वो मंडी से बीजेपी सासंद हैं। 

बताते चलें की प्रीति जिंटा का इन दिनों सनातनी अंदाज़ भी काफी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है की एक्ट्रेस तीन बार महाकुंभ में आस्था की डुबी लगा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर गले में माला डाले हुए उनकी कई फोटो वायरल हुई थी । अब जिस तरह से प्रीति जिंटा पीएम मोदी की तारीफ़ कर रही है, बीजेपी के साथ उन्हें जोड़ा रहा है । उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस अगर भविष्य में राजनीति में आएंगी तो बीजेपी में ही शामिल होंगी ।
Advertisement
Advertisement