Advertisement

Ranbir Kapoor की रामायण पर RGV ये क्या बोल गए, ऐसी फ़िल्में बनाना ख़तरनाक

जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने रणबीर कपूर की फ़िल्म रामायण को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है।दरअसल डायरेक्टर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पौराणिक कथाओं पर फ़िल्में बनने के ट्रेंड पर सवाल किया गया।इस सवाल का जवाब देते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा है की इस तरह की फ़िल्में बनाना बहुत ख़तरनाक हैं।क्योंकि लोग इस तरह की फ़िल्में देख नाराज़ हो जाते हैं।

Ranbir Kapoor की रामायण पर RGV ये क्या बोल गए, ऐसी फ़िल्में बनाना ख़तरनाक

बॉलीवुड में पौराणिक कहानियों पर फ़िल्में बनने का चलन सा चल पड़ा है इनदिनों हर कोई पौराणिक कहानियों पर फ़िल्में बना रहा है पिछले साल रामायण पर आधारित बॉलीवुड ने आदिपुरुष नाम की फ़िल्म बनाई थी इस फ़िल्म में रामायण के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई थी जो की लोगों को पसंद नहीं आया था और ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फ़्लॉप साबित हुई थीअब बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर नितेश तिवारी भी रामायण पर फ़िल्म लेकर आ रहे हैं इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई हैफ़िल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आएँगे वहीं साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखाई देंगीइसके अलावा रावण के रोल में केजीएफ एक्टर यश नज़र आएंगे


वहीं अब जाने माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने रणबीर कपूर की फ़िल्म रामायण को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया हैदरअसल डायरेक्टर से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पौराणिक कथाओं पर फ़िल्में बनने के ट्रेंड पर सवाल किया गयाइस सवाल का जवाब देते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा है की इस तरह की फ़िल्में बनाना बहुत ख़तरनाक हैंक्योंकि लोग इस तरह की फ़िल्में देख नाराज़ हो जाते हैंडायरेक्टर ने इसके पीछे के कारण भी बताए हैं, साथ ही उन्होंने ये भी बताया है की इस तरह की फ़िल्मों को बनाकर विवाद से कैसे बचा जा सकता हैराम गोपाल वर्मा ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा है की -पौराणिक कहानियों पर फिल्में बनाना बहुत खतरनाक है। इसके दो कारण हैं- जो कहानियां लोगों को पता हैं और आप उन्हें अलग बनाने की कोशिश करते हैं, तो इसका उल्टा असर हो सकता है। आप हमारे देश में ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि लोग उनकी पूजा करते हैं।मुझे लगता है कि यह अतीत में काम कर सकता था, जब बाबूभाई मिस्त्री ने 'संपूर्ण रामायण' बनाई थी और एनटी रामाराव की सभी पौराणिक फिल्में बनी थीं। लेकिन, आज लोग उन फिल्मों को अच्छा मानते हैं। उन्हें श्रद्धा भाव की नजरों से देखते हैं। यदि आप 'आदिपुरुष' को देखें, तो इसकी ज्यादातर आलोचना सैफ अली खान के रावण वाले लुक और हनुमान के लुक की हुई। इस तरह के विषयों पर लगातार हो रही आलोचना को देखते हुए इस लीग का सब्जेक्ट फिल्म बनाने के लिए चुनना बहुत खतरनाक है। हालांकि, फिल्ममेकर्स निरतंर प्रयास कर रहे हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'



राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा की - मेरा कहना यह है कि एक नई कहानी क्यों न बनाएं और इसे रामायण न कहें? यदि आप 'आदिपुरुष' को प्रभास की फिल्म के रूप में बेचते हैं, तो लोग इसे अलग तरह से देखेंगे। लेकिन, अगर मुझे बताया जाएगा कि यह 'रामायण' है, तो मैं इसे अलग तरह से देखूंगा। 'रामायण' की ब्रांडिंग किए बिना कहानी को एक नए रूप में दिखाकर विवाद से बचा जा सकता है।


बता दें कि पिछले साल फ़िल्म आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में प्रभास ने भगवान राम का किरदार निभाया था। वहीं कृति सेनॉन ने माता सीता और सैफ़ ने लंकेश का किरदार निभाया था।फ़िल्म में रावण और हनुमान के किरदार पर लोगों ने काफ़ी सवाल उठाए थे।जिसकी वजह से फ़िल्म का जमकर विरोध हुआ था।600 करोड़ के बजट में बनी ये फ़िल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी।मीडिया रिपोटस् की माने फ़िल्मों को काफ़ी नुक़सान झेलना पड़ा था।वहीं अब रणबीर की फिल्म रामायण  भी चर्चा में बनी हुई है।मीडिया रिपोट्स की माने तो रणबीर कपूर की रामायण का बजट 600 से 800 करोड़ बताया जा रहा है। जो काफी expensive फिल्मों में से एक बताई जा रही है। हाल ही में रणबीर कपूर की तिंरदाजी कोच के साथ फोटो वायरल हुई थी।जिसके बाद फैंस इस फिल्म को लेकर excited हो गए थे।


यह भी पढ़ें

बात करें फ़िल्म की स्टारकास्ट की तो रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है की एक्टर ने फ़िल्म के लिए फ़िलहाल मीट और शराब से दूरी बना ली है।वहीं  sai pallavi माता सीता के किरदार में दिखाई देंगी।रावण के रोल के लिए मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार यश को साइन किया है।इसके अलावा हनुमान के रोल के लिए सनी देओल का नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोटस् की माने तो कैकयी के रोल के लिए लारा दत्ता को कास्ट करने की खबरें हैं।वहीं विभिषण के रोल के लिए विजय सेतूपति का नाम सामने आ रहा है।शूर्पखा के रोल के लिए रूकल प्रीत को साइन करने की खबरें आ रही हैं।खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी रणबीर कपूर की ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कितना कामयाब हो पाती है या नहीं।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें