Salman Khan ने उस रात क्या किया था, SRK ने Aishwarya को फ़िल्म से निकाल दिया !
किसान आंदोलन पर बयान देने के अलावा अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह भी बुरी फँस गईं हैं।सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत की फ़िल्म को अभी तक पास नहीं किया है। जबकि चार दिन बाद ये फ़िल्म रिलीज़ होगी।सिख समुदाय फ़िल्म का विरोध कर रहा है।सिख समुदाय का कहना है की इस फ़िल्म के जरीए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे सभी की भावनाएं आहत होंगी।कंगना के ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो रही हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया अपना दुख जताया था।अब हर तरफ़ से बुरी फंस गई कंगना रनौत को सीएम योगी की याद आई है।
90’s का दौर ख़त्म होने में सिर्फ़ 6 महीने बचे थे और बॉलीवुड को एक नई सुपरहिट जोड़ी मिल गई थी।हम बात कर रहे हैं सलमान और ऐश्वर्या की।जिन्होंने 18 जून 1999 में आई फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम में पहली बार साथ में किया था। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान दोनों कब एक दूसरे के प्यार में गिरफ़्त हो गए।इन्हें ख़ुद ही नहीं पता चला।सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी इस फ़िल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी की फ़ेवरेट बन गई थी।हर तरफ़ इनके ही चर्चे हुआ करते थे।लेकिन उस दौरान ऐसा क्या कर दिया था।जिसकी वजह से शाहरूख खान ने ऐश्वर्या को अपनी फ़िल्म से बाहर निकाल दिया था।इतना ही नहीं ऐश्वार्य को शाहरूख खान की 5 फ़िल्मों को हटा दिया गया था।हालाँकि बाद में शाहरूख ने इसके लिए ऐश्वर्या से माफ़ी भी माँगी थी।आज अपनी इस रिपोट में हम आपको सलमान,शाहरूख और ऐश्वर्या से जुड़ा एक ऐसा ही क़िस्सा बताने जा रहे हैं।
बात साल 2002 की है, तब शाहरूख खान,डायरेक्टर Aziz mirza के साथ फ़िल्म चलते चलते बना रहे थे।इस फ़िल्म में काम करने के साथ साथ शाहरूख खान इस प्रोड्यूस भी कर रहे थे। शाहरूख खान के अलावा इस फ़िल्म को UTV motion Picture ने भी प्रोड्यूस किया था।इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था।दोनों ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन एक दिन फिल्म चलते चलते के सेट में सलमान खान पहुंच गए थे।सलमान खान ने फिल्म के सेट पर काफी हंगामा मचा गया था।कहा जाता है की फिल्म के सेट पर सलमान खान ने शाहरूख और ऐश्वर्या को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।उस टाइम फिल्म के सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया था की सलमान खान करीब चार घंटे तक फिल्म के सेट में हंगामा करते रहे।सलमान खान की इस हरकत से ऐश्वर्या को काफी बुरा लगा था। वहीं शाहरूख भी नाराज हो गए थे।
कहा जाता है की सलमान खान उस टाइम पर ऐश्वर्या को डेट कर रहे थे।ऐश्वर्या बेहद ही खूबसूरत थी।सलमान खान उन्हें लेकर काफ़ी पजेसिव थे। सलमान को बिल्कुल पसंद नहीं आता था की कोई एश के क़रीब आए।जिस टाइम ऐश सलमान खान को डेट कर रही थी। उस टाइम ऐश और शाहरूख के बीच भी काफ़ी अच्छी दोस्ती थी।दोनों ने साथ में फ़िल्म चलते चलते से पहले कई फ़िल्मों में काम किया था।जिसमें जोश, देवदास और महोब्बते शामिल थी।कहा जाता है की सलमान खान ऐश्वर्या और शाहरूख की नज़दीकियों ने खुश नहीं थे।उन्हें लगा रहा था की शाहरूख और ऐश के बीच कुछ चल रहा है। वो नहीं चाहते थे की ऐश शाहरूख के साथ काम करें।लेकिन ऐश ने बात नहीं मानी और उन्होंने शाहरूख के साथ फ़िल्म चलते चलते साइन कर ली।एक दिन शाहरूख और ऐश रात में इस फ़िल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे। तभी सेट पर सलमान खान ने आकर हंगामा मचा दिया। ऐश के साथ साथ सलमान ने शाहरूख पर भी जमकर ग़ुस्सा निकाला था।सलमान की इस हरकत से शाहरूख और फ़िल्म के डायरेक्टर Aziz mirza समेत सेट पर मौजूद सभी लोग परेशान हो गए थे….शाहरूख और सलमान खान उस टाइम एक दूसरे से गिरजी दोस्त भी थे, सेट पर सलमान के हंगामे के बाद शाहरूख और सलमान में भी लड़ाई हो गई थी।बाद में शाहरूख ने ऐश्वर्या राय को फ़िल्म से बाहर निकाल दिया था।एक्ट्रेस को पता भी नहीं चला की रातों रात उन्हें फ़िल्म से बाहर कर रानी मुखर्जी को साइन कर लिया गया था।शाहरूख के इस फ़ैसले के बाद ऐश को ज़ोर का झटका लगा था।
इस फ़िल्म से बाहर होने के बाद सितंबर 2002 में ऐश्वर्या ने सलमान खान को लेकर इंटरव्यू दिया था।जिसमें उन्होंने सलमान संग ब्रेकअप का ऐलान करते हुए उनपर कई आरोप भी लगाए थे।ऐश्वर्या ने कहा था - सलमान और मेरा पिछले मार्च में ब्रेकअप हो गया था लेकिन वो इस बात से सहमत नहीं था। हमारे ब्रेकअप के बाद वो मुझे फोन करता था और बकवास बातें करता था। उन्हें मुझ पर मेरे सह-कलाकारों के साथ संबंध होने का भी संदेह था। मेरा नाम अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक सभी के साथ जोड़ा गया।सलमान ने मेरा मानिक और शारीरिक शोषण किया, सौभाग्य से बिना कोई निशान छोड़े। और मैं काम पर ऐसे जाती थी जैसे कुछ हुआ ही न हो.'सलमान की शराब की लत, फिजिकल अब्यूज और बेइज्जती से तंग आ गई थीं। इसके बावजूद मैं उनके साथ खड़ी रहीं। बदले में मुझे दुख और पीड़ा ही मिली।इस मामले में मेरी चुप्पी को गलत तरीके से लिया गया। मेरे कैरेक्टर के बारे में उल्टा सीधा बोला गया। यहां तक कि मेरे को-स्टार्स के साथ मेरे रिश्तों को भी खराब करने की कोशिश की गई।'मेरे परिवार और खुद के स्वाभिमान को देखते हुए ये बहुत हो गया...मैं आने वाले समय में कभी मिस्टर सलमान खान के साथ काम नहीं करूंगी। सलमान का चैप्टर मेरी लाइफ में बुरे सपने जैसा था, और मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि ये सब खत्म हो गया।'
कहा जाता है की सलमान से झगड़े के बाद ऐश्वर्या को जहां शाहरूख ने फ़िल्म चलते चलते से बाहर किया।वहीं कुछ रिपोट्स में बताया जाता है की ऐश्वर्या को शाहरूख की पाँच और फ़िल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।जिनमें कल हो ना हो, वीर ज़ारा, मैं हूं ना, समेत कुछ और फ़िल्में शामिल थी।ऐश्वर्या ने शाहरूख की फ़िल्मों से बाहर होने पर भी एक interview में चुप्पी तोड़ी थी।एक्ट्रेस ने कहा था - 'अब मेरे पास इस सवाल का जवाब कैसे हो सकता है। ये जरूर है कि हम लोग साथ में कुछ फिल्म करने वाले थे, लेकिन बीच में कुछ ऐसा हुआ कि मुझे उन फिल्मों से निकाल दिया गया।' मुझे खुद भी नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ। मैं किसी से पूछने भी नहीं गई कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया गया। ये मेरी आदत ही नहीं है। अगर कोई किसी विषय पर जवाब नहीं देता है, इसका मतलब यही है कि वो कभी नहीं चाहता है कि ऐसा हो।'
वहीं ऐश्वर्या को फ़िल्म चलते चलते से बाहर निकाले पर शाहरूख खान ने भी चुप्पी तोड़ी थी और ऐश्वर्या से माफ़ी माँगी थी…..शाहरूख ने एक इंटरव्यू में कहा था - मैं पर्सनली इस बात से काफी दुखी था कि ऐश्वर्या फिल्म चलते-चलते का हिस्सा नहीं बन पाईं। मैं और वो काफी अच्छे दोस्त हैं, हमने एक साथ काफी फिल्में की हैं। मुझे इस बात का काफी अफसोस है कि मामला ऐश्वर्या को फिल्म से निकालने तक पहुंच गया।एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरे हाथ बंधे हुए थे। मैं इकलौता फिल्म का प्रोड्यूसर नहीं था। हम फिल्म को तीन-चार महीने में खत्म करना चाहते थे। हालांकि हम बाद में ऐश्वर्या को लेकर दुखी जरूर थे, हमने सोचा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।किसी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करना और फिर बिना किसी गलती के उसे बदल देना बहुत मुश्किल है। ये बहुत दुखद है क्योंकि ऐश एक अच्छी दोस्त हैं।' व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि मैंने गलत किया. लेकिन एक निर्माता के तौर पर यह समझ में आता है। मैंने ऐश से माफी मांगी।
बता दें कि चलते चलते से बाहर होने के बाद ऐश्वर्या और शाहरूख ने साथ में कोई आजतक कोई फ़िल्म नहीं की।हांलाकि साल 2016 में आई करण जौहर की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल में शाहरूख और ऐश्वर्या ने काम साथ काम किया था।फ़िल्म में शाहरूख ने ऐश के पति का किरदार निभाया था वो फ़िल्म में cameo रोल में नज़र आए थे।तो ये था सलमान, शाहरूख और ऐश से जुड़ा दिलचस्प क़िस्सा, जिसकी आज भी खूब चर्चा होती है।