Kumar Vishwas के बयान पर Shatrughan Sinha ने ऐसा क्या कहा , Sonakshi भी होंगी हैरान !
अब सोनाक्षी सिन्हा विवाद पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। कुछ दिनों पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे। क्योंकि वो कौन बनेगा करोड़ पति शो में रामायण से जुड़ा एक सवाल नहीं दे पाई थी । तब सोनाक्षी ने मुकेश के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ लगाई थी । जिसके बाद मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर अफ़सोस जताया था ।मामला शांत हुआ ही था कि कवि कुमार विश्वास ने रामायण पढाईये वाला बयान देकर बवाल खड़ा दिया था । अब शुत्र्ध्न सिन्हा ने कुमार विश्वास के बयान पर चुप्पी तोड़ी है।
अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीता जी की बहनों के भगवान राम के भाईयों के एक संकेत दे रहा हूँ, जो समझ जाएँ उनकी तालियाँ उठें।अपने बच्चों को गीत-रामायण पढाईये. कही ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपकी श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाये
हाल ही में मेरठ महोत्सव में कुमार विश्वास के इस बयान पर बवाल मच रहा है, सोशल मीडिया पर लोग इस बयान को सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर देख रहे हैं, हाल ही में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत और सुप्रिया श्रीनेत ने भी कुमार विश्वास के इस बयान पर बवाल काट दिया था। सुप्रिया श्रीनेत ने तो कुमार विश्वास को रामायण का ज्ञान तक दे दिया था।इतना ही नहीं उन्होंने कुमार विश्वास को महिलाओं की इज़्ज़त करने का ज्ञान भी दिया था। लेकिन सुप्रिया अपनी बौखलाहट में ये भूल जाती हैं की उन्होंने महीनों पहले बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया था, ऐसे में महिलाओं के सम्मान की बात सुप्रिया श्रीनेत ना ही करने तो अच्छा है।
अब सोनाक्षी सिन्हा विवाद पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। कुछ दिनों पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे। क्योंकि वो कौन बनेगा करोड़ पति शो में रामायण से जुड़ा एक सवाल नहीं दे पाई थी । तब सोनाक्षी ने मुकेश के बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ लगाई थी । जिसके बाद मुकेश खन्ना ने अपने बयान पर अफ़सोस जताया था ।मामला शांत हुआ ही था कि कवि कुमार विश्वास ने रामायण पढाईये वाला बयान देकर बवाल खड़ा दिया था ।
अब शुत्र्ध्न सिन्हा ने कुमार विश्वास के बयान पर चुप्पी तोड़ी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने X अकाउंट पर एक लंबा चोड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत और सुरेंद्र राजपूत का शुक्रिया अदा दिया है , जिन्होंने इस विवाद के दौरान उनका और सोनाक्षी का साथ दिया है । शत्रुघ्न ने अपने पोस्ट में लिखा - 'आपकी समझ और जानकारी और तारीफों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. हमारी आंखों का तारा सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले में जैसे प्रतिक्रिया दी है और उन पर जैसी टिप्पणियां की गई हैं उनसे जुड़ा एक एपीसोड पेश कर रहा हूं. हमारी लाडली को हमेशा मेरा आशीर्वाद और सपोर्ट है. कहना होगा कि उन्होंने इस मामले को बहुत समझदारी से समय पर और बहुत अच्छे से संभाला है. उनकी प्रतिक्रिया की खूब तारीफ भी हुई है.''
इस पोस्ट पर आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा की - '''वंडर वुमन' सुप्रिया श्रीनेत के जवाबों ने मुझे बहुत प्रभावित किया. उन्होंने बहुत काबिलेतारीफ तरीके से जवाब दिया है. अब इस मामले में मुकेश खन्ना भी जवाब दे चुके हैं तो सोनाक्षी और हमारी तरफ से मामला खत्म हो चुका है. क्या हमें और कुछ कहने की ज़रूरत है? आपकी जानकारी और समझ के लिए विभिन्न विचार साझा कर रहा हूँ। जय हिंद!
For your perusal, understanding & appreciation forwarding here a recent episode of statements,actions & counter reactions by/on the apple of our eye #SonakshiSinha who always has my full support, love & blessings. Must say she has handled the matter wisely, timely & very well.…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 26, 2024
अब जिस तरह से शत्रुध्न सिन्हा ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी रही है,उससे साफ़ हो गया है की उन्होंने कुमार विश्वास का नाम लिए बिना ही उन्हें जवाब दे दिया है। अब जिस तरह से शत्रुध्न ने इस मामले पर बयान दिया है। उसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। एक यूज़र ने लिखा - और कुछ कहने के लायक हो भी नहीं। बच्चों को फुल सपोर्ट दिया बस संस्कार और ज्ञान नहीं दे पाए! जनता ने आपके बच्चों का धार्मिक ज्ञान एक शो में देखा है ! खुद का और मकान का नाम रखने से धर्म ज्ञान नहीं आता !
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - Kumar Vishwas ne bilkul sahi kaha hai, aur tum uss kupriya ki taarif kr rhe ho jisne haal me kangana ranaut ke baare me kaisi vahiyat baat ki thi. Jara uss baare me uski aalochna krne ki bhi himmat dikhate to hum samjhte tum sach me ek bihari babu ho.
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - सच्चाई से कब तक भागोगे। किस किस को ......खामोश.......करोगे। फुल सपोर्ट के अलावा कर भी क्या सकते हो। एक मजबूर बाप .. बेचारा...
वहीं एक और यूज़र ने लिखा -इसमें कोई शक नहीं को Shatrughan sinha जी का जमीर बिक चुका है। बस कुर्सी के लिए उन्होंने अपनी और अपने परिवार की इज्ज़त तार तार करवा दी। उनको समय बता देगा अभी डींगे हांक ले।
इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा- आपको अपनी बेटी को बुनियादी ज्ञान नहीं देने के लिए शर्म आनी चाहिए।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - बेशर्म को शर्म ही कहाँ आती है । कुमार विश्वास का तंज बिल्कुल सटीक है । सुप्रिया त्रिनेत्र जो खुद गुस्सैल व विक्षिप्त है उसके बातों को सभी हल्के मे लेता है । बिहार मे एक कहावत है कि कुल की मर्यादा का बेड़ा ग़र्क करने वाली क़ो ही कलूटा और कुलक्षणी कहा जाता है ।
तो देखा आपने शत्रुध्न सिन्हा ने जिस तरह से कुमार विश्वास और सोनाक्षी विवाद पर प्रतिक्रिया दी है, उसके बाद से ही शत्रुध्न को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि रामायण से जुड़े सवाल का जवाब ना दे पाने की वजह से तो सोनाक्षी बुरी फँसी ही है, वहीं इस साल जून में एक्ट्रेस ने अपने boyfriend ज़हीर इक़बाल से शादी की थी ।
मुस्लिम धर्म में शादी करने की वजह से भी सोनाक्षी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब शत्रुध्न ने कुमार विश्वास और सोनाक्षी विवाद पर टिप्पणी कर ख़ुद की ही फ़ज़ीहत करवा ली है। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ