Advertisement

Kangana पर BJP नेता ने ऐसा क्या बोल दिया, देश की जनता ने सबक़ सिखा दिया !

कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी पर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लग रहा है।यही वजह है की फ़िल्म पर जमकर बबाल हो रहा है।वहीं इस बीच पूर्व मंत्री और बीज़ेपी नेता सोम प्रकाश ने कंगना को लताड़ लगाई है।दरअसल सोम प्रताप ने कंगना के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए उनको हिदायत दी है कि सिख समुदाय के ख़िलाफ़ उनको टिप्पणी करने से परहेज़ करना चाहिए।
Kangana पर BJP नेता ने ऐसा क्या बोल दिया, देश की जनता ने सबक़ सिखा दिया !
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपनी फ़िल्म इमरजेंसी की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। एक्ट्रेस की फ़िल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन बढ़ते विवाद  के चलते सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को पास नहीं किया था और फ़िल्म की रिलीज़ डेट टल गई थी। अब 25 सितंबर को पता चलेगा की कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी कब तक रिलीज होगी और सेंसर बोर्ड कितनी Cuts के साथ इस फ़िल्म को पास करती हैं।कंगना की इस फ़िल्म पर सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लग रहा है।यही वजह है की फ़िल्म पर जमकर बबाल हो रहा है।


वहीं इस बीच पूर्व मंत्री और बीज़ेपी नेता सोम प्रकाश ने कंगना को लताड़ लगाई है।दरअसल सोम प्रताप ने कंगना के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए उनको हिदायत दी है कि सिख समुदाय के ख़िलाफ़ उनको टिप्पणी करने से परहेज़ करना चाहिए।सोम प्रकाश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा - कंगना रनौत को संत जरनैल सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी टिप्पणियों से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए। किसी को भी पंजाब में शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

अब बीजेपी नेता सोम प्रकाश के इस पोस्ट को देख लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें लताड़ लगा रहे हैं।एक यूज़र ने उन्हें निशाने पर लेते हुए लिखा -  शालीनता से इस्तीफा दें और पन्नू/कांग्रेस में शामिल हों
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "संत" क्या तुम Serious हो? यह व्यक्ति अभी भी बीजेपी में क्यों है?

इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - आतंकवादी भिंडरावाले इस भाजपा कार्यकर्ता के लिए संत है। सोम प्रकाश को भाजपा से इस्तीफा देकर जल्द से जल्द खालिस्तान में शामिल हो जाना चाहिए।

वहीं एक और यूज़र ने लिखा - भिंडरावाला कब संत बन गया?? मुझे शर्म आती है कि तुम मेरे गृह नगर से सांसद थे। बेहतर होगा कि तुम अपनी डीपी से भाजपा को हटा दो। तुम बने रहने के लायक नहीं हो।

इतना ही नहीं एक और यूज़र ने लिखा - क्या तुम पागल हो गए हो? तुम्हें उससे ज़्यादा अनुशासन की ज़रूरत है। कृपया अपने हैंडल से बीजेपी हटाओ।

तो देखा आपने  कंगना रनौत को जरनैल सिंह को लेकर नसीहत देने वाले बीजेपी नेता सोम प्रकाश को लोगों ने किस कदर लताड़ा है, बता दें कि कुछ दिनों पहले कंगना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने बताया था की उनकी फ़िल्म क्लीयर हो गई थी। लेकिन उसका  सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है।कंगना ने बताया है की उन्हें और सेंसर बोर्ड वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।एक्ट्रेस ने बताया है की उनपर प्रेशर है की वो Mrs गांधी का assassination  ना दिखाएं, भिंडरावाला को ना दिखाएं, पंजाब राइट्स ना दिखाएं।कंगना का कहना था की अगर फ़िल्म में ये सब ना दिखाएं तो फिर क्या दिखाएं।
बता दें कि कंगना रनौत की इस फ़िल्म का जमकरप विरोध भी हो रहा है। लोग कंगना की फ़िल्म का सड़क पर आकर विरोध कर रह हैं।एक्ट्रेस के पुतले फूक रहे हैं।सिख समुदाय के लोग कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी का खुलकर विरोध कर रहे हैं।सिख समुदाय के लोगों का कहना है की इस फ़िल्म के जरीए सिखों का अपमान किया जा रहा है। जिससे देश में आशांति फैल सकती है।

बता दें कि फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएँगी।फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी टाइम पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है।ट्रेलर में कंगना हुबहू इंदिरा गांधी की तरह नज़र आ रही है।ये फ़िल्म इंदिरा गांधी द्वारा लगाई इमरजेंसी पर बेस्ड है। कंगना के लिए ये फ़िल्म काफ़ी अहम है। एक्ट्रेस इस फ़िल्म के ऊपर पानी की तरह पैसा बहाया हैं।एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा था की उन्होंने इस फ़िल्म पर अपनी सारी पूँजी लगा दी है।सालो से एक्ट्रेस की कोई फ़िल्म हिट नहीं हुई है। ऐसे में इमरजेंसी का हिट होना कंगना के लिए काफ़ी ज़रूरी है। फ़िल्म इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, Shreyas talpde, और महिमा चौधरी जैसी हस्तियां नजर आएंगी।कंगना ने इस फिल्म में काम करने के साथ साथ इसे डायरेक्टर और प्रोड्यूस किया है।
Advertisement
Advertisement