PM Modi की काशी देख ऐसा क्या बोले Vikrant Massey? विरोधियों का मुंह हो गया बंद
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इनदिनों बॉलीवुड स्टार्स की फ़ेवरेट जगह बन गई है..आए दिन बॉलीवुड स्टार्स मोदी की काशी में दिख ही जाते हैं…अब बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी भी काशी पहुँचे हैं,फिल्म 12th फेल के जरीए लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी काशी में गंगा आरती में भी शामिल हुए…सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ फ़ोटोज़ और वीडियोज वायरल हो रही हैं
पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी इनदिनों बॉलीवुड स्टार्स की फ़ेवरेट जगह बन गई है।आए दिन बॉलीवुड स्टार्स मोदी की काशी में दिख ही जाते हैं।अब बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी भी काशी पहुँचे हैं।फिल्म 12th फेल के जरीए लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी काशी में गंगा आरती में भी शामिल हुए।सोशल मीडिया पर एक्टर की कुछ फ़ोटोज़ और वीडियोज वायरल हो रही हैं।जिसमें उनके साथ आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी दिखाई दे रहे हैं।इस दौरान सबसे पहले विक्रांत मैसी और रविशंकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां वो गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए।बता दें कि आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और विक्रांत मैसी क़रीब आधे घंटे तक शाश्वमेध घाट पर ही रहे।मां गंगा की आरती करते हुए इनकी फ़ोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं गंगा आरती करने के बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत की और काशी को अपना दूसरा घर बताया।इतना ही नहीं एक्टर ने विकसित भारत पर बात की।साथ ही एक्टर ने ये भी कहा की सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ना है।एक्टर ने कहा की - ये मेरा दूसरे घर है। वाराणसी मैं पहली बार नहीं आया हूं। मैं यहां 10 साल से आ रहा हूं। रहा सवाल विकसित भारत तो काफी देर हो चुकी है लेकिन आखिरकार ये हो रहा है हम सभी को एक विकसित भारत बनाना है। आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ना है। सभी को मतदान करना चाहिए और अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।
वैसे विक्रांत मैसी पहले से एक्टर नहीं हैं।जिन्होंने विकसित भारत पर की हो और काशी की तारीफ की हो। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और कृति सेनॉन भी काशी की तारीफ़ कर चुके हैं। इतना ही जिस तरह से मोदी ने काशी में काम किया है।उसकी भी तारीफ़ की।दरअसल कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह और कृति सेनॉन एक फ़ैशन को लेकर वाराणसी गए थे।इस दौरान उन्होंने बनारसी पोशाक को प्रमोट किया था…काम से वक़्त निकालकर दोनों ही स्टार्स काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करने पहुँचे थे।
बात करें विक्रांत मैसी की तो एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। उन्होंने साल 2007 में आए शो धूम मचाओ धूम से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी।जिसके बाद वो बालिका वधू और बाबा ऐसा वर ढंढों जैसे शो के जरीए पहचान बनाई थी। एक्टर ने कई वेब सीरीज़ और फ़िल्मों में भी काम किया हैं।लेकिन पिछले साल आई एक्टर की फ़िल्म 12th Fail काफी बड़ी हिट साबित हुई थी।20 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने लगभग 70 करोड़ की कमाई थी।विघू विनोद चोपड़ा के डायेक्शन में बनी ये फ़िल्म कई हफ़्तों तक सिनेमा घरों पर लगी रही थी।यह फिल्म राइटर अनुराग पाठक की बुक 12th फेल पर बेस्ड है।जो की IPS Officer मनोज कुमार शर्मा की कहानी है।ये फिल्म विक्रांत मैसी के लिए गम चेंजर साबित हुई है।वैसे जिस तरह से विक्रांत मैसी ने काशी पहुंच विकिसत भारत के बारे में बात की है। उस पर आपका क्या कहना है।हमे कमेंट करके जरूर बताएं।