Modi के 10 साल पर ऐसा क्या बोलीं Rashmika Mandana, Rahul- Kejriwal बौखला जाएंगे !
देश के प्रधानमंत्री ने 10 सालो में कितना विकास किया है, देश में 10 साल के अंदर कितना कुछ बदल गया। ये आज किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है ।विपक्ष कितना भी रो ले और चिल्ला चिल्लाकर कितना भी कह ले की देश मोदी सरकार हिंदू - मुस्लीम कर रही है । लेकिन 10 सालो में देश की सुरत ही बदल गई है ।मोदी राज में देश में जिस तरह से विकास हो रहा है वो विपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
देश के प्रधानमंत्री ने 10 सालो में कितना विकास किया है, देश में 10 साल के अंदर कितना कुछ बदल गया। ये आज किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है ।विपक्ष कितना भी रो ले और चिल्ला चिल्लाकर कितना भी कह ले की देश में मोदी सरकार हिंदू - मुस्लीम कर रही है। लेकिन 10 सालो में देश की सुरत ही बदल गई है ।मोदी राज में देश में जिस तरह से विकास हो रहा है वो विपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
अब बॉलीवुड और साउथ की फ़िल्मों में अपनी एक्टिंग के जरीए लोगों का दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना ने डंके की चोट पर बता दिया की मोदी ने 10 में क्या किया है।रश्मिका ने चुनाव के बीच दिल खोलकर मोदी सरकार की तारीफ़ की है ।रश्मिका ने डंके की चोट पर कहा है की पिछले 10 सालों में भारत जिस तरह से आगे बढ़ा है वो बेहद ही शानदार है । बता दें कि रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अटल बिहारी वाजपेई सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु के बारे में बात की ।इस साल जनवरी में ही अटल सेतु का उद्धाटन पीएम मोदी ने किया था । हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अटल सेतु पर बात करते हुए कहा की ये मुंबई के परिवहन नेटवर्क के लिए गेम-चेंजर है अब 2 घंटे का सफ़र 20 मिनट में पूरा हो रहा है।
रश्मिका मंदाना ने पीएम मोदी का तारीफ़ करते हुए कहा की - भारत कहीं नहीं रुक रहा है, दो घंटे का सफर 20 मिनट में तय किया जा सकता है। ऐसा सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा! किसने सोचा था कि ऐसा भी संभव होगा। लेकिन आज नवी मुंबई से मुंबई तक, गोवा से मुंबई तक और बेंगलुरु से मुंबई तक सभी जर्नी इतनी आसानी से और इतने अद्भुत बुनियादी ढांचे के साथ की हुई हैं। मुझे तो ये देखकर बेहद प्राउड हो रहा है।मुझे ऐसा लगता है कि अब कम से कम, भारत कहीं नहीं रुक रहा है, आप देश के विकास को देखें, तो पिछले 10 वर्षों में ये बहुत शानदार है कि देश कैसे विकसित हुआ है। हमारे देश में बुनियादी ढांचा, योजना, सड़क योजना , सब कुछ, यह बिल्कुल शानदार है, मुझे लगता है कि अब यह हमारा समय है! मुझे अभी पता चला है कि यह सब सात वर्षों में किया गया है और यह आश्चर्यजनक है,
रश्मिका मंदाना ने आगे कहा की - मैं ईमानदारी से कहूं तो भारत सबसे स्मार्ट देश है युवा भारत इतनी तेज गति से आगे बढ़ रही है। युवा अब बहुत जिम्मेदार हो रहे हैं। लेकिन आप उनसे जो भी बोले उससे वह बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हो रहे हैं।' लोग वास्तव में देख रहे हैं और वो बहुत जिम्मेदार भी हो रहे हैं और देश सही रास्ते पर जा रहा है’।विकास रूकना नहीं चाहिए,विकास के लिए वोट करें
तो देखा आपने रश्मिका मंदाना अटल सेतु पर तो वो फ़िदा हो ही गईं, साथ ही उन्होंने देश में जिस तरह से विकास हो रहा है, उसकी भी तारीफ़ हो रही है, रश्मिका का मानना है की देश सही रास्ते पर जा रहा है । अब रश्मिका मंदाना की ये बातें इंडिया गठबंधन के गले से नहीं उतरेंगी ।जिस तरह से रश्मिका मंदाना ने मोदी सरकार की तारीक की है वो यकीनन राहुल गांधी और केजरीवाल को रास नहीं आएगा । इंडिया गठबंधन चुनाव के बीच लगातार मोदी सरकार को लेकर लोगों के बीच नफ़रत पैदा करने की कोशिश की है, लेकिन देश की जनता बहुत समझदार है वो सब जानती है की मोदी सरकार ने बीते 10 सालों में देश को उचाईयों पर पहुँचा दिया है । तभी तो रश्मिका मंदाना ने डंके की चोट पर सरकार की दिल खोल कर तारीफ़ है और विपक्ष को बता दिया है की देश सही रास्ते पर जा रहा है ।
अटल सेतु की ख़ासियतें
1: अटल सेतू भारत का सबसे लंबा सुमद्री पुल है.इसमे 6 लेन हैं ।
2: यह 21.8 किलोमीटर लंबा है. इसमें से 16.5 किलोमीटर समुद्र पर और 5.5 किलोमीटर ज़मीन पर बना है ।
3: दिसंबर 2016 में पीएम मोदी ने पुल की आधारशिला रखी थी ।
4: इस पुल को 17,840 करोड़ की लागत से बनाया गया है ।
5: इस पुल का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है ।
6: इस पुल के बेस में आईसोलेशन बियरिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो 6.5 रिक्टर स्केल का भूकंप झेल सकता है ।
7: इस पुल के बनने से मुंबई और नवी मुंबई आने जाने में घंटों के बजाये महज 15-20 मिनट का समय लग रहा है ।
8:इस पुल ने मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा के समय को कम कर दिया है ।
——————————————————————
बताते चलें की रश्मिका मंदाना के अलावा भी और कई हस्तियाँ पीएम मोदी का लोहा मान चुकी हैं, पिछले साल शाहरूख खान ने जी-20 समीट की सफलता पर पीएम मोदी की तारीफ़ की थी। शाहरुख ने कहा था की पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक़्क़ी कर रहा है, वहीं आमिर ख़ाान भी एक कायर्क्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ़ कर चुके हैं, देश के लिए लीडर होने के नाते पीएम मोदी का काम क़ाबिल-ए- तारीफ़ है ।इसके अलावा बॉलीवुड से कंगना रनौत, अक्षय कुमार और अजय देवगन भी पीएम मोदी के कामों की तारीफ़ कर चुके हैं । वैसे जिस तरह से अब रश्मिका मंदाना ने डंके की चोट पर पीएम मोदी की तारीफ़ की है वो विपक्ष की नींद उड़ाने के लिए काफ़ी है, वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।