नीचता पर उतरे कांग्रेसी तो Modi की ढाल बनी Preity Zinta !
दरअसल हाल ही में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव लिमिटेड बैंक को लेकर कथित भ्रष्टाचार की घटना सामने आई थी । इसी बीच केरल कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रीति जिंटा को लेकर ऐसा दावा कर दिया जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए केरल कांग्रेस को लताड़ लगा दी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने बेबाक़ बयानों के लिए जानी जाती हैं, वो खुलकर अपने विचार साझा करती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है की जिसकी वजह से एक्ट्रेस का गुस्सा फूट रहा है। प्रीति जिंटा ने अफ़वाह फैलाने के चलते कांग्रेस की क्लास लगा दी है।
केरल कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा !
दरअसल हाल ही में न्यू इंडिया कोऑपरेटिव लिमिटेड बैंक को लेकर कथित भ्रष्टाचार की घटना सामने आई थी । इसी बीच केरल कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रीति जिंटा को लेकर ऐसा दावा कर दिया जिसके बाद एक्ट्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए केरल कांग्रेस को लताड़ लगा दी।
दरअसल केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर दावा किया था कि बीजेपी को लाभ पहुंचाने के चलते प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन माफ किया गया था । केरल कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रीति जिंटा और बीजेपी पर अपनी बौखलाहट ज़ाहिर करते हुए लिखा था - उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपए माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया। वहीं पैसे जमा करने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं।
अब प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस के इस दावे को फेंक बताते हुए सारा सच बताया है और अफवाहें फैलाने वालों को मुँह तोड़ जवाब दिया है। प्रीति जिंटा ने कांग्रेस के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा - 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके फेक न्यूज को बढ़ावा कैसे दे रहा है और बिना मतलब की गपशप कर रहे हैं। रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और पूरा चुका भी दिया है। इस बात को 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। उम्मीद है कि यह सही जानकारी आपके आगे के लिए भी काम आएगी, जिसे आग भी इस तरह की कोई गलतफहमी न हो।'
No I operate my social media accounts my self and shame on you for promoting FAKE NEWS ! No one wrote off anything or any loan for me. I’m shocked that a political party or their representative is promoting fake news & indulging in vile gossip & click baits using my name &… https://t.co/cdnEvqnkYx
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 25, 2025
लोगों ने कांग्रेस को किया ट्रोल !
बता दें कि प्रीति जिंटा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस की फ़ज़ीहत हो रही है।लोग जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - कांग्रेसियों का काम ही है झूठ फैलाना...इसी काम के कारण जनता कांग्रेस को नकार चुकी है।
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा -आपको अपने बारे में ऐसी अस्वीकार्य फर्जी खबर फैलाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ 18 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करना चाहिए
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा की - कांग्रेस संदिग्ध और शर्मनाक स्तर तक गिर गई है।
वहीं एक और यूजर ने लिखा - मैडम, कांग्रेस और उसके नेता सिर्फ़ बीजेपी और हिंदू धर्म के बारे में ही नहीं बल्कि भारत के बारे में भी झूठ बोलते रहते हैं। नकली महंगाई के आंकड़े, नकली बेरोजगारी के आंकड़े, नकली जीडीपी विकास दर, नकली जीएसटी दरें, यह सूची अंतहीन है।कृपया उनके खिलाफ़ मानहानि का केस दर्ज करें ताकि उन्हें पता चले कि झूठ बोलने से उन्हें नुकसान हो सकता है। केरल कांग्रेस सबसे बड़ी ट्रोल है।
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - Misinformation ke liye inko court mein dhakelna chahiye! Vaise bhi abhi congress ke pass koi kam toh bacha nahin hai
प्रीति जिंटा ने बयान हुआ वायरल !
तो देखा आपने प्रीति जिंटा ने लताड़ हुए कह दिया है की फेंक न्यूज़ को बढ़ावा देने के लिए केरल कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए । वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है।बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था।
जिसमें उन्होंने कहा था की- सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो रहा है? हर कोई इतना निंदक हो गया है। अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप भक्त हैं और भगवान न करे, अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप एक अंध भक्त हैं! आइए इसे वास्तविक रखें और लोगों को वैसे ही लें जैसे वे हैं न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए! शायद हम सभी को शांत रहने की जरूरत है और बस एक-दूसरे के साथ संवाद करने में खुश रहना चाहिए। अब मुझसे यह मत पूछिएगा कि मैंने जीन से शादी क्यों की? मैंने उससे शादी की क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूँ क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शक्स है, जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है समझे अगर आप जानते हैं तो आप जानते हैं... टिंग!
What’s happening to people on social media? Everyone has become so cynical. If one talks about their first chat with an AI Bot then people presume it’s a paid promotion, if you appreciate ur PM then you are a bhakt & god forbid, if you are a proud Hindu or Indian
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 21, 2025then ur an…
बता दें कि प्रीति जिंटा कई बार देश के प्रधानमंत्री की तारीफ़ कर चुकी हैं। वहीं अपने नए पोस्ट में जिस तरह से उन्होंने कहा की अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप भक्त हैं वाली बात बोली है,उससे विपक्ष चिढ़ गया है। लोग सोशल मीडिया पर ऐसी बाते कर रहे हैं की प्रीति जिंटा के मुँह से पीएम मोदी की तारीफ़ कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है।
यही वजह है की केरल कांग्रेस एक्ट्रेस और बीजेपी के ख़िलाफ़ फेंक ख़बर फैला रही है। हालांकि प्रीति जिंटा ने कांग्रेस की क्लास लगा दी है।