Amitabh के चलते Rekha संग Dharmendra ने किया ऐसा बड़ा धोखा, हाथ से निकल गई फ़िल्म
बात सालो पहले की है जब बॉलीवुड एक्टर रणजीत एक फ़िल्म बना रहे थे, जिसका नाम था कारनामा । रणजीत इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने के साथ साथ प्रोडूस भी कर रहे थे..इस फ़िल्म के जरीए वो बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे थे । इस फ़िल्म के लिए रणजीत ने धर्मेंद्र देओल और रेखा को साइन किया था ।
"दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है," ये लाइनें रेखा और धर्मेंद्र की दोस्ती पर बिल्कुल फिट बैठ रही हैं। बॉलीवुड में यू तो दोस्ती यारी की बड़ी बड़ी मिसालें दी जाती हैं, दोस्ती यारी पर बॉलीवुड ने फ़िल्में भी खूब बनाई हैं, लेकिन बात जब असल ज़िंदगी में दोस्ती निभाने की आती है तो पता नहीं बॉलीवुड की इन हस्तियों को क्या हो जाता है।
बात जब दोस्ती की होती है तो प्यार का ज़िक्र कैसे नहीं होगा। कभी कभी प्यार के ख़ातिर इंसान ये भूल जाता है की वो क्या गवाह रहा है।
आख़िर सालो पहले ऐसा क्या हुआ था, जो धर्मेंद्र ने अमिताभ के चलते अपनी दोस्त रेखा को धोखा दे दिया था। आज हम धर्मेंद्र ,रेखा और अमिताभ से जुड़ा एक ऐसा क़िस्सा बताने जा रहे हैं, जिसकी बॉलीवुड के गलियारों में आज भी चर्चा होती है।
बात सालो पहले की है जब बॉलीवुड एक्टर रणजीत एक फ़िल्म बना रहे थे, जिसका नाम था कारनामा। रणजीत इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने के साथ साथ produce भी कर रहे थे । इस फ़िल्म के जरीए वो बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे थे । इस फ़िल्म के लिए रणजीत ने धर्मेंद्र देओल और रेखा को साइन किया था । रणजीत ने फ़िल्म की शूटिंग के लिए शाम का समय तय किया था…यानि फ़िल्म की शूटिंग शाम को रही थी, धर्मेंद और रेखा को भी शाम को शूट करना पड़ता था । लेकिन इस क़िस्से का सारा twist शाम की टाइमिंग की वजह से ही शुरू हुआ । दरअसल रेखा शाम की शूटिंग पर नहीं आ पाती थी ।
मीडिया के गलियारों में ऐसा कहा जाता है की शाम को रेखा अमिताभ बच्चन के साथ वक़्त बिताया करती थी,ये बात किसी से छिपी नहीं है की एक टाइम पर रेखा और अमिताभ का साथ में नाम जोड़ा जाता था, दोनों के Affair के चर्चे बॉलीवुड में काफ़ी आम थे। जिसकी वजह से वो शाम को फ़िल्म की शूटिंग पर नहीं आ पाती थी….रेखा का अमिताभ से शाम को मिलने का सिलसिला यूँ हीं जारी रहा। रेखा के इस रवैये से रणजीत काफ़ी परेशान हो गए थे….वहीं कहा जाता है की एक दिन रेखा ने रणजीत को फ़ोन कर पूछा था की क्या वो सुबह शूटिंग जारी रख सकती है क्योंकि शाम को अमिताभ संग वक़्त बिताना चाहती हैं, रणजीत ने रेखा को काफ़ी समझाने की कोशिश की,लेकिन एक्ट्रेस नहीं मानी ।
जिसके बाद रणजीत रेखा की शिकायत करने धर्मेंद्र के पास पहुँचे,जो की इस फ़िल्म में रेखा के साथ काम कर रहे थे । रणजीत ने जब रेखा की बात धर्मेंद्र को बताई तो उन्होंने ऐसा सुझाव दिया जिसे जानकर रेखा भी हैरान रह गई थी । धर्मैंद्र ने रणजीत को सुझाव देते हुए कहा था इसमें दिक्कत क्या है तू किसी और एक्ट्रेस संग फिल्म बना ले अगर रेखा नहीं मानती हैं तो अनिता राज संग फिल्म कर लो.
धर्मैंद्र ने इस फ़िल्म से दोस्त रेखा को बाहर कर किसी और एक्ट्रस संग काम करने की बात रणजीत को कही थी । रणजीत ने धर्मैंद्र की बात मानते हुए रेखा को इस फ़िल्म से निकाल दिया था, जिसके बाद रेखा ने भी रणजीत को फ़िल्म का साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया था । कहा जाता है की जब धर्मेंद्र की बात रेखा को पता चली तो उन्हें काफ़ी बुरा लगा था, क्योंकि धर्मेंद्र रेखा के काफ़ी अच्छे दोस्त थे । धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी की भी रेखा से साथ काफ़ी गहरी दोस्ती थी । जिसके चलते रेखा की धर्मेंद्र के साथ काफ़ी अच्छी बनती थी । लेकिन धर्मैंद्र ने जिस तरह से रेखा को कारनामा फ़िल्म से बाहर कराया उसके बारे में जानकर एक्ट्रस को बड़ा धक्का लगा था ।
रेखा के बाहर होने के बाद रणजीत ने फ़िल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश शुरू कर दी, वक़्त पर वक़्त बीता जा रहा था, लेकिन रणजीत को मन मुताबिक हीरोइन नहीं मिल रही थी । जिसके चलते वो इतने परेशान हो गए थे की उन्होंने ये फ़िल्म छोड़ दी थी…हालाँकि कुछ सालो बाद रणजीत ने नए सिरे से इस फ़िल्म की शुरूआत की और पूरी स्टार कास्ट बदल दी । रणजीत ने ये फ़िल्म बाद में विनोद खन्ना , फराह नाज ,किमी काटकर के साथ की थी । फ़राह नाज़ वाला रोल ही पहले रेखा को ऑफ़र हुआ था, लेकिन उनके timing issues और अमिताभ बच्चन के चलते उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया । तो ये था रेखा से जुड़ा बेहद ही दिलचस्प किस्सा जो बॉलीवुड के गलियारों में आज भी चर्चा में बना हुआ है ।