Advertisement

Swara Bhasker के पति Fahad Ahmed की हुई हार तो Kangana Ranaut ने लगा दी क्लास !

इस बीच बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को जमकर खरी खोटी सुनाई है, दरअसल कंगना ने महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए स्वरा भास्कर की क्लाई तो लगाई ही, साथ ही कांग्रेस पर भी तंज कस दिया । बता दें कि कंगना ने स्वरा के पति हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को भी जमकर लताड़ा । वहीं पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की।
Swara Bhasker के पति Fahad Ahmed की हुई हार तो Kangana Ranaut ने लगा दी क्लास !
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद की हार के बाद से ही एक्ट्रेस बौखलाई हुईं है, स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं, पति फहाद की हार का ठिकरा स्वरा भास्कर ईवीएम पर फोड़ रही हैं। 

वहीं इस बीच बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को जमकर खरी खोटी सुनाई है, दरअसल कंगना ने महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए स्वरा भास्कर की क्लाई तो लगाई ही, साथ ही कांग्रेस पर भी तंज कस दिया । बता दें कि कंगना ने स्वरा के पति हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को भी जमकर लताड़ा । वहीं पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की।

कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है की - देश के टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वाले लोग हार के बाद बौखला गए हैं। और उनका हाल ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है। मैंने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान देखा कि आज वहां का बच्चा-बच्चा, मोदी-मोदी कह रहा है। आज जो बच्चे पैदा हो रहे हैं वो सबसे पहले मां-बाप नहीं बोलते मोदी बोलते हैं। जो लोग देश को तोड़ने की बात करते थे जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है।

कंगना रनौत ने आगे कहा की - आज भारत की जनता देश के टुकड़े करने वालों पर नहीं बल्कि ‘ब्रांड’ पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड हैं। देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा- एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में देखा जाता था। लेकिन आज कांग्रेस पार्टी बस एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है। आज के समय में कांग्रेस पर कोई विश्वास नहीं करता है। भारत की जनता अब सिर्फ विकास चाहती हैं।’

तो देखा आपने कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर नाम लिए बिना ही कह दिया है की हराने वालों का हाल खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसा हो गया है । कंगना के इस बयान को स्वरा भास्कर से ही जोड़कर देखा जा रहा है । बता दें कि एक टाइम था जब कंगना और स्वरा के बीच अच्छी दोस्ती थी, दोनों ने साथ में tanu weds manu और tanu weds manu returns में काम किया है । लेकिन दोनों की विचार धारा बिल्कुल अलग है, जिसकी वजह से इनकी दोस्ती में दरार आ चुकी हैं, बीते कुछ सालों से दोनों अक्सर ही एक दूसरे पर तंज कसती ही रहती हैं, सालो पहले कंगना ने तो स्वरा भास्कर को B ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया था। जिसके बाद ट्वीटर पर दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग छीड़ गई थी। वहीं अब जब स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र चुनाव में हार गए हैं तो एक्ट्र्रेस हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ रही हैं। यही वजह है की अब कंगना ने भी स्वरा भास्कर को लताड़ लगा दी है । 

बता दे कि फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी एसपी में शामिल हुए थे। महाराष्ट्र में  288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक चरण में वोटिंग हुई थी। स्वरा के पति फहाद अहमद ने शरद पवार गुट वाली एनसीपी से अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ा था, स्वरा ने फहाद के लिए जमकर प्रचार किया था, एक्ट्रेस को उम्मीद की थी फहाद चुनाव ज़रूर जीतेंगे , लेकिन स्वरा की उम्मीदों और सपनों पर पानी फिर गया है । 

बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहाद अहम का मुक़ाबला एनसीपी अजीत गुट के नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से हुआ था । इस सीट पर मुक़ाबला एनसीपी बनाम एनसीपी था । एक तरफ़ शरद पवार की एनसीपी और दूसरी तरफ़ अजीत पवार की एनसीपी थी। इस बार नवाब मलिक ने अपनी बेटी सना मलिक को मैदान में उतरा था । सना का ये पहला चुनाव था और उन्होंने स्वरा के पति को अपने पहले चुनाव में ही करारी मात दी है। अणुशक्ति नगर सीट पर जीतने वाली सना मलिक को 49,341 वोट मिले जबकि फहाद अहमद को 45,963 वोट मिले और वो 3,378 मतों के हार गए।
Advertisement
Advertisement